This content has been archived. It may no longer be relevant
Page Contents
Spider man no way home kab release hoga? | स्पाइडर मैन नो वे होम कब रिलीज होगा ?
दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल के द्वारा आप सभी को MCU की आने वाली फिल्म Spider man no way home के बारे में बताऊंगा। स्पाइडर मैन नो वे होम कब रिलीज होगा , इस मूवी में कौन कौन से सुपरहीरोज होने वाले हैं, कितने कैरेक्टर होंगे, इन सभी के बारे में जानकारी दूंगा। दोस्तों अगर आप भी MCU के एक die heart फैन हैं, तो आप तो हमारे साथ अंत तक बने रहिए। अगर अपने हमारा पिछला पोस्ट Eternals kaun hai ?Eternals कौन है? नही पढ़ा तो कृपया इसे जरुर पढ़े !
spider man no way home kya hai? स्पाइडर मैन नो वे होम क्या है?
spider man no way home kya hai :- स्पाइडर मैन नो वे होम MCU (मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स) की अगली ब्लॉकबस्टर मूवी होने वाली है, इस मूवी के बाद spider man जिसे हम पीटर पार्कर के रूप में जानते है उसकी पूरी दुनिया बदलने वाली है। इस मूवी में हमें बहुत से जबरदस्त VFX, एक्शन, और साथ- साथ बहुत से cameos दिखने वाले है। इस मूवी को Jon Watts ने निर्देशित किया है। इस मूवी में म्यूजिक Michael Giacchino ने दिया है। इस मूवी को कुल बजट $160 million है।
जैसे कि आप जान गए कि स्पाइडर मैन नो वे होम क्या है? अब आपको बताते है कि Spider man no way home kab release hoga, स्पाइडर मैन में कौन कौन cast hone wale है!
स्पाइडर मैन में कौन-कौन cast होने वाले है?
मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर फाइनली सोनी पिक्चर एंटरटेनमेंट ने यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। जिसे देखने के बाद ये साफ-साफ जाहिर है कि स्पाइडर मैन नो वे होम में बहुत से बड़े बड़े चेहरे दिखने वाले है।
इस मूवी में Benedict Cumberbatch जो कि Doctor strange का किरदार निभाते है, Tom Holland जो कि Spiderman का किरदार निभाते है, Zendaya जो कि MJ का किरदार निभाती है, Jacob Batalon जो कि NED का किरदार निभाते है, J K Simmons जो कि J Jonah Jameson का किरदार निभाते है, Alfred molina जो कि Doctor Octopus का किरदार निभाते है, Jon Favreau जो कि Happy का किरदार निभाते है, Marisa Tomei जो कि Aunt May का किरदार निभाती है, मूवी में और भी किरदार है जैसे Jamie Foxx, Benedict Wong इत्यादि।
जैसे कि आप जान गए कि स्पाइडर मैन में कौन कौन cast है। अब आपको बताते है कि Spider man no way home kab release hoga!
Spider man no way home kab release hoga? | स्पाइडर मैन नो वे होम कब रिलीज़ होगा ?
स्पाइडर मैन नो वे होम MCU मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की phase 4 की सबसे बड़ी मूवी होने जा रही है। यह मूवी 16 December 2021 को आपके नजदीकी सिनेमा घरो में रिलीज़ होने वाली है। इस मूवी को आप बड़े परदे में देखने का एक अलग ही अनुभव महशुश करेंगे|जैसे कि आप जान गए कि Spider man no way home kab release hoga? अब आपको बताते है कि स्पाइडर मैन नो वे होम में क्या होने वाला है?
स्पाइडर मैन नो वे होम में क्या होने वाला है? ट्रेलर ब्रेकडाउन Trailer BreakDown
spider man no way home in hindi:- स्पाइडरमैन के सिनेमैटिक यूनिवर्स में पहली बार हमारे पीटर पार्कर बेनकाब होने जा रहा है और उनकी सुपरहीरो की पहचान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब होने जा रही है। अब पीटर पार्कर दुनिया के सामने अपने सुपरहीरो होने की असलियत को छुपा के रखने में सक्षम नहीं रहा। मुझे यह उम्मीद है की अपने अभी तक ट्रेलर देख लिया होगा, जिसे देखने के बाद ये साफ-साफ जाहिर होता है कि फिल्म में इस बार कई राज खुलने वाला है।
स्पाइडर मैन कि पिछली मूवी Spider-Man: Far From Home में हमे आखिरी में यह दिखाया जाता है की mysterio ने पीटर की राज का खुलासा कर देता है कि गंगाधर ही शक्तिमान है यानि कि पीटर ही स्पाइडर मैन है,

तो ट्रेलर की शुरुवात उसी timeline कि बाद कि दिखाएं गए है, ट्रेलर के पहले शार्ट में यह दिखाया जाता है कि पीटर और MJ किसी छत के ऊपर आराम कर रहे हैं और पीटर MJ से कहता है की “क्या हम हमेशा यही नही रह सकते निचे बहुत ही हलचल है”

आगे हम पीटर को MJ के साथ स्विंग करते देखते है और लोगो से भागते देखते है, क्योकि daily bugle news के रिपोर्टर Ms J Jonah Jameson यह न्यूज़ प्रदर्शित कर रही होती की पीटर ही स्पाइडर मैन है और mystreo का हत्यारा भी है,
आगे के सीन में हमें पीटर पुलिस स्टेशन में दिखता है क्योंकि उसपे mystero को मारने का इल्ज़ाम लगा है, तो पीटर पुलिस के पूछताछ के दौरान कहता है” कि उसने mystero को नहीं मारा है, उन्हें drones ने मारा है”,

इसके बाद के शॉट में पीटर और MJ को विडियोकॉल में बातचीत करते दिखाया गया है और पीटर के spider man वाले राज के खुलासे के कारण आ रहे मुसीबतों के बारे में बात करते दिखाया गया है,

पीटर कहता है कि “मझे खुद पर आए मुसीबतों की परवाह नहीं है, मेरे कारण family और दोस्तो पर जो मुसीबतें आ रही है, उससे मुझे बहुत चिंता हो रही है, और मुझे जल्द से जल्द इस मुसीबत का हल ढूंढ ना होगा” !

ट्रेलर के आगे हमें यह दिखाया जाता है कि पीटर इन सभी मुसीबतों का हल ढूंढने के लिए डॉक्टर स्ट्रेंज के पास जाता है और उनसे अपने मुसीबतों के बारे में कहता है कि कैसे मिस्टीरियो ने पूरी दुनिया के सामने उसकी identity रिवील कर दी है, जिस कारण से उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो गई,
इसे सुन डॉक्टर स्ट्रेंज कहते हैं कि तो बताओ मैं तुम्हारी क्या मदद कर सकता हूं, पीटर कहता है कि “क्या आप कुछ ऐसा नहीं कर सकते हैं जिससे सारे दुनिया के लोग यह भूल जाए की पीटर ही स्पाइडर-मैन है”,

तो ट्रेलर में wong को भी दिखाया गया है और वह डॉक्टर स्ट्रेंज को वार्निंग देते हुए कहता है कि उस मंत्र को न पढ़े जिससे पूरी दुनिया से पीटर की Spider man होने कि बात भूल जाए। wong कहता है कि मंत्र में बहुत खतरा है, तो डॉक्टर स्ट्रेंज वोंग को कहते है “ठीक है में ये मंत्र नही पढूंगा “!

और वह ये बोल के चला जाता है पर डॉक्टर स्ट्रेंज उसकी बात नहीं सुनते है और basement में पीटर को ले जाते हैं और मंत्र पढ़ना चालू करते हैं और वह ये कहते हैं कि अब सारी दुनिया भूल जाएगी की पीटर स्पाइडर-मैन है तो इसे सुनकर पीटर शॉक हो जाता है और कहता है कि सारी दुनिया का क्या मतलब कि AUNT MAY, MJ, NED यह सभी भूल जाएंगे की मै स्पाइडर-मैन हु !

डॉक्टर स्ट्रेंज को interrupt करते हुए कहता है कि कुछ क्या ऐसा नहीं हो सकता है कि यह सभी को छोड़कर बाकी सब भूल जाएं की पीटर स्पाइडर-मैन है,

तो डॉक्टर स्ट्रेंज को डांटते हुए कहते हैं कि ” मंत्र के साथ छेड़खानी बंद करो तो “ पीटर मंत्र करने वाले जगह के बीच में घुस जाता है और उन्हें इंटरप्ट करता है जिस कारण से मंत्र में कुछ गड़बड़ी हो जाती है और मंत्र कि सही से ना काम करने से Multiverse (मल्टीवर्स) खुल जाता है।
फिर आगे शॉर्ट में हमें दिखाया जाता है कि डॉक्टर स्ट्रेंज और पीटर के पीछे भाग रहे हैं और कहते हैं कि Multiverse एक ऐसा कांसेप्ट है जिसके बारे में बहुत कमी जानते हैं फिर बहुत सारी लड़ाई के शॉट्स दिखाए गए हैं,

ट्रेलर में जिसके बाद हमें स्पाइडर-मैन पुराने फेमस villains के बारे में दिखाया गया है शार्ट में आगे हमें Doctor Octopus, ELECTRO, Lizard, Sandman, Green Goblin के थोड़े थोड़े झलक दिखाए गए हैं।
इसी प्रकार टेलर का ending आता है और अंत में हमें दिखाया जाता है कि Doctor Octopus Multiverse (मल्टीवर्स) के खुलने के कारण इस universe में पहुच जाता है और पीटर को कहता हैं” हेलो पीटर “!

और इसी सॉर्ट में ट्रेलर समाप्त हो जाता है।
ट्रेलर ब्रेकडाउन को पढने के बाद आपके मन में सवाल हो सकता है कि Multiverse (मल्टीवर्स) क्या है, इस मूवी में दुसरे यूनिवर्स के स्पाइडर मैन के villains कैसे आ गए? अगर आप इन सभी सवालो के जवाब जानना चाहते है तो पोस्ट के अंत तक बने रहे और पोस्ट को पूरा पढ़े !
Multiverse kya hai ? मल्टीवर्स क्या है?
Multiverse, MCU यानि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का एक नया concept है जिसमें हमारे यूनिवर्स के जैसे और भी multiple universes मौजूद है। हमारे universe में जैसे लोग मौजूद है ठीक बैसे ही दुसरे किसी universe में हमारे जैसे लोग मौजूद है, वे हमारे जैसे दिखते हैं, बस अंतर यह है कि उनकी टाइमलाइन अलग है।
इसे आप एक उधारण से समझ सकते हैं, जैसे मान लीजिये कि आप अभी अपने universe में एक शिक्षक के रूप में हैं, तो हो सकता है की आप किसी दुसरे parallel universe में भी हो और उस universe में आप प्राइम मिनिस्टर भी हो सकते हैं। इसे ही Multiverse कहा जाता है।
ठीक इसी प्रकार मूवी में भी Multiverse, डॉक्टर स्ट्रेंज के मंत्र के कारण खुल जाता है और दुसरे universe के villans हमारे Tom Holland के universe में आ जाते है।
क्या इस मूवी में तीनों स्पाइडर-मैन दिखेंगे ?
रिपोर्ट की मानें तो हाँ इस मूवी में तीनों स्पाइडर-मैन देखेंगे क्योंकि इस मूवी के ट्रेलर में तीनों स्पाइडर-मैन के villans को दिखाया गया है, जिसे देख हम यह समझ सकते है कि जहाँ villans मौजूद है वहां उनके हेरोस तो मौजूद होंगे ही, इसलिए इस मूवी में Tom Holland वाला spider-man, Andrew Garfield वाला spider-man और Tobey Maguire वाला spider-man भी दिखने वाले हैं, जिससे हमें मूवी देखने की एक्साइटमेंट और बढ़ जाती है।
ट्रेलर को देख यह पता चलता है कि पीटर की spiderman वाली राज खुलने से उसके ऊपर बहुत से मुसीबतें आ जाती है जिसको वह इस मूवी में ठीक करेगा और नए नए मुसीबतों का सामना करेगा।
मुझे पूरा उम्मीद है कि उपर लिखे पोस्ट को पड़ कर आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा, फिर भी अगर आपके मन में spider man no way home मूवी को लेकर या अन्य किसी मूवी के बारे में कोई भी सवाल हो तो आप उसे comment box पर हमारे साथ साझा कर सकते है।
धन्यवाद दोस्तों ,अगर आपको हमारा ब्लॉक पसंद आया तो कमेंट करें और ज्यादा से ज्यादा share करें !
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-
Q. Disney+Hotstar में Spider man no way home kab release hoga?
चुकि यह मूवी SONY स्टूडियो अंतर्गत अति है तो यह Disney+Hotstar में रिलीज़ नही होगी।
Q. क्या Spider man no way home हिंदी में रिलीज़ होगी ?
जी हाँ, ये मूवी हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलेगु इत्यादि भाषाओ में भी रिलीज़ होगी।
Q. क्या हमे Spider man no way home में Venom दिखेगा ?
रिपोर्ट की माने तो हाँ इस मूवी में शायद Venom भी दिखेगा।
Q. क्या हमे Spider man no way home में Daredevil दिखेगा ?
जी नही, अभी तक ऐसा कुछ सुनने को नही मिला है और daredevil के एक्टर ने एक इंटरव्यू में मूवी में मौजूद होने वाले बात को खारिज किया है।
Q. क्या हमे Spider man no way home में Stan Lee का cameo दिखेगा ?
जैसे की हम सभी जानते है की stan lee अब इस दुनिया में नही रहे, तो इस कारणवश हमे उनका cameo देखने को नहीं मिलेगा।
Q. क्या Spider man no way home, Tom Holland की MCU में आखिरी मूवी होगी?
जी हाँ, Spider man no way home, Tom Holland की MCU में आखिरी मूवी होगी क्योकि, Marvel ने Sony के साथ Spider man के 5 मूवियो की डील की थी।
Q. Spider man no way home kab release hoga?
16 December 2021
Q. Spider man no way home में हिंदी dubbing में किसने आवाज़ दी ?
Vaibhav Thakkar