Mumbai vs Rajasthan dream 11 prediction | जानिये कौन हैं प्लेयिंग 11

This content has been archived. It may no longer be relevant

Mumbai vs Rajasthan dream 11 prediction | MI vs RR जानिये कौन हैं प्लेयिंग 11

आईपीएल सीजन 13 दिन ब दिन रोमांचक और मजेदार होता जा रहा है। बड़े बड़े टारगेट्स बनाए जा रहे हैं , हासिल किए जा रहे हैं, खतरनाक शॉर्ट्स, चौके , छक्के सब कुछ देखने को मिल रहा है। दिन शनिवार, आईपीएल 2022 का 9वां मैच मुंबई और राजस्थान के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में होने वाला है। दोनों टीमों की यह दूसरी मैच है। एक को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा तो दूसरे ने जीत की बाजी मारी थी। राजस्थान ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था जबकि मुंबई इंडियंस को दिल्ली के हाथों हार झेलना पड़ा।

Mumbai vs Rajasthan dream 11 prediction
Mumbai vs Rajasthan dream 11 prediction

👉👉मैच डिटेल्स

Match – 9
मुंबई इंडियंस vs राजस्थान रॉयल्स
वेन्यू :-  डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
समय :- 3:30
लाइव स्ट्रीमिंग :- डिज्नी+हॉटस्टार

👉इस साल मेगा ऑक्शन/नीलामी होने के चलते सभी टीमों में कई बड़े बड़े बदलाव हुए। बात राजस्थान की करे तो इस टीम में पिछले सीजन की तुलना में काफी अंतर है। इस सीजन भी टीम के कप्तान संजू सैमसन हैं। टीम की शुरुवात काफी अच्छी रही है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को कड़े मुकाबले में हराया। इससे साबित होता है की टीम काफी संतुलन में है। टीम में संजू सैमसन, जॉस बटलर, आर अश्विन जैसे और भी कई हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद है। 

Mumbai vs Rajasthan dream 11 prediction
Mumbai vs Rajasthan dream 11 prediction

राजस्थान रॉयल्स (RR) Full Squads:– संजू सेमसन(C), देवदत्त पदिक्कल, करुण नैर, रासी वन देर दुसेन, यशस्वी जैसवाल, शिमरोन हेत्म्येर, डेरिल मिट्चेल, जेम्स नीषम, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, जोस बटलर, अनुनय सिंह, केसी करिअप्पा, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, नाथन कल्टर-नील, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन आश्विन, ट्रेंट बौल्ट, युज्वेंद्र चहल

👉 मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों की गिनती में आती है। इस टीम ने सबसे ज्यादा बार चैंपियन बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अब तक मुंबई इंडियंस 5 दफा चैंपियन बन चुकी है। 4 दफा टाइटल जीतकर दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है। हालांकि मुंबई इंडियंस को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

पिछले सीजन की तुलना में टीम कई बदलाव भी हैं परंतु टीम अब भी उतनी ही दमदार है। रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे हैं, और और इनकी कैप्टनशिप का अंदर ही टीम ने 5 बार टाइटल अपने नाम किया है। रोहित शर्मा आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक है। टीम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड जैसे और भी कई हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद है।

Mumbai vs Rajasthan dream 11 prediction
Mumbai vs Rajasthan dream 11 prediction

मुंबई इंडियंस (MI) Full Squads:- रोहित शर्मा(C), सूर्यकुमार यादव, कैरोन पोलार्ड, अन्मोल्प्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, टीम डेविड, अरशद खान, डेनियल संस, डेवाल्ड ब्रेविस, फेबियन एलन, संजय यादव, आर्यन जुयाल, इशान किशन(W), अर्जुन तेंदुलकर, बेसिल थम्पी, हृथिक शोकीन, जसप्रीत बुम्रह, जयदेव उनद्कत, जोफ्रा आर्चर, मयंक मारकंडे, मुरुगन आश्विन, रिले मेरेडिथ, टेमल मिल्स  

👉 मुंबई इंडियंस (MI) vs राजस्थान रॉयल्स (RR) के  अब तक के रिकॉर्ड्स:-

मुंबई और पंजाब ने आईपीएल के सभी सीजन को मिलाकर अब तक एक दूसरे के खिलाफ कुल 25 मुकाबले खेले हैं। जिसमे से मुंबई ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने केवल 11 मुकाबलों में जीत हासिल की है,और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। मुंबई का एक मैच में अब तक का उच्चतम स्कोर 235 है। वही राजस्थान ने एक मैच में सबसे ज्यादा 226 रन बनाए हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन, एक मैच में आरसीबी ने बनाए हैं।

Mumbai vs Rajasthan dream 11 prediction
Mumbai vs Rajasthan dream 11 prediction
मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11(अनुमानित)
1. रोहित शर्मा(C)
2. सूर्यकुमार यादव
3. कैरोन पोलार्ड
4. इशान किशन(W)
5. टीम डेविड
6. डेनियल संस
7. फेबियन एलन
8.बेसिल थम्पी
9. जसप्रीत बुमराह
10. तयमल मिल्स
11. मुरुगन अश्विन
Mumbai vs Rajasthan dream 11 prediction
Mumbai vs Rajasthan dream 11 prediction
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11(अनुमानित)
1. संजू सेमसन(C)
2. देवदत्त पदिक्कल
3. यशस्वी जैसवाल
4. जोस बटलर
5. सिमरन हेटमायर
6. रियान पराग
7. रविचंद्रन आश्विन,
8. नाथन कुल्टर नील
9. प्रसिद्ध कृष्णा
10. युज्वेंद्र चहल
11. ट्रेंट बौल्ट

Mumbai vs Rajasthan dream 11 prediction

Dream 11 cricket फैंटेसी टिप्स –

बल्लेबाज :-  जोस बटलर , इशान किशन , संजू सेमसन ,सूर्यकुमार यादव , रोहित शर्मा

गेंदबाज :-  ट्रेंट बोल्ट ,युज्वेंद्र चहल , प्रसिध कृष्णा , जसप्रीत बुमराह

ऑल राउंडर :-  कैरोन पोलार्ड, डेनियल संस

कप्तान :-  रोहित शर्मा

उपकप्तान – सूर्यकुमार यादव

नोट:- खिलाड़ियों को चोट पड़ने या इमरजेंसी या ना उपलब्ध होने पर टीम में बदलाव किया जा सकता है। आईपीएल की Dream 11 फैंटेसी टिप्स की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट www.Hindijaankaari.com  रेगुलर विजिट करें। यदि आपके पास कोई अतिरिक्त सुझाव है, तो नीचे कमेंट सेक्शन में बेझिझक उल्लेख करें। साथ ही इसे दूसरों के साथ शेयर भी करें।

और भी पढ़े:-

Leave a Reply