Jio sim me data loan kaise le | जिओ डाटा लोन कैसे ले | Jio data loan kaise le ( Genuine 100% working)

अगर आप इन्टरनेट पर सर्च कर रहे है कि Jio sim me data loan kaise le, इसके क्या प्रोसेस है, तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है | आज दुनिया में सबसे ज्यादा जियो यूज करने वाले लोग हैं| आजकल ऑनलाइन काम इतना बढ़ गया है की मोबाइल में मोजूद डाटा से काम चल नहीं पाता और इसके लिए उन्हें  एक्स्ट्रा डाटा की जरुरत पड़ती ही पड़ती  है | पर अब चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि जियो कम्पनी ने अब डाटा लोन देना शुरू कर दिया  है | 

अब आप आसानी से अपने मोबाइल से 1 मिनट के अन्दर एक्स्ट्रा डाटा पा सकते हैं | आप लोन भी ले सकते हैं या फिर आप उस वक़्त तुरंत भी पेमेंट कर डाटा ले सकते है | इस प्रोसेस को अच्छे से समझने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|

यह केवल जियो  में ही नहीं ,बल्कि ज्यादर टेलिकॉम कंपनी अपने हर ग्राहकों के लिए डाटा लोन उपलब्ध करवाती है | और इसे आप आसानी से कुछ सर्विस शुल्क के साथ रिटर्न कर सकते हैं | हर टेलिकॉम कंपनी आपको लोन लेने की एक सीमा देती है, जिसके तहत आप कितनी बार डाटा लोन ले सकते हैं, price क्या है इत्यादि | 

इस तरह जिओ भी अपने यूजर्स को परेशानी से बचने के लिए डाटा लोन उपलब्ध करवाती है | आप इस डाटा को प्राप्त करने के बाद पुनः सारी फैसिलिटी का इस्तेमाल कर पाएंगे | यह कंपनी भारत में बहुत ही लोकप्रिय है और सबसे पहले 4G नेटवर्क लेन में सफल रही है |  यह अपने ग्राहकों को समय समय पर भिन्न भिन्न प्रकार की ऑफर उपलब्ध करवाती है| तो चलिए जानते हैं Jio sim me data loan kaise le /जिओ डाटा लोन कैसे ले.

Jio data loan kya hai ? | जियो डाटा लोन क्या है ?

जब आपका डेली डाटा पैक जो आपने जियो रिचार्ज द्वारा प्राप्त किया है वो समाप्त हो जाता है तो इसके लिए जियो सिम की कंपनी आपके जरुरत को पूरा करने के लिए आपको  Emergency Data loan प्रदान करती है|  इसे ही जियो डाटा लोन कहा जाता है |  यानि कि कंपनी आपको डाटा उधार में देती है और आप एक बार में  अधिकतम एक बार में 5 GB डाटा लोन में ले सकते हैं |

जब से जियो के मुख्य डाटा packs में दर की वृद्धि हुई है तब से emergency डाटा लोन के दम में भी बढ़ोतरी हुई है | हमे 1 GB डाटा के लिए 11 रूपये लगते थे  पर अब 1 GB के लिए हमे 15 रूपये देने पड़ते हैं | जरुरत के समय यह काफी मददगार साबित होता है | जब आप घर से कही बाहर  हो या कही व्यस्त हो और आपक डेली डाटा पैक समाप्त हो जाये  तो यह डाटा लोन आपकी काफी मदद करता है | 

ये भी जाने –

Jio mart se recharge kaise kare | जिओ मार्ट से रिचार्ज कैसे करे

Paytm cashback points kaise use kare? | पेटीएम कैशबैक पॉइंट्स कैसे करे ? ( Updated 2022)

आप 1 डाटा पैक लेंगे तो 15 रूपये लगेंगे और और 5 लिया है तो 75 रूपये लगेंगे | आप एक बार में मैक्सिमम 5 GB तक लोन प्राप्त कर सकते हैं |  इसके बाद लोन लेने के लिए आपको पुराने लोन को चुकाना पड़ता हैं | फिर पुनः आप इस सुविधा को चालू कर सकते हैं |  इस पैक को लोग 4G data voucher भी कहते हैं |  आप My Jio  एप से इस लोन को बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं | चलिए जानते हैं की jio data loan kaise le .

इस डाटा लोन में आपको वह सब सुविधा मिलती है जो आपको आपके Original पैक में मिलती है | और साथ ही आप इस डाटा लोन का उपयोग आपके रिचार्ज समाप्त होने के दिन तक कर सकते हैं | Jio Data Loan क्लेम करने के साथ ही तुरंत आपके फ़ोन इस लाभ को शुरु कर दिया जाता है | आप अपने रुके हुए काम , मूवीज, ऑफिस के काम, इत्यादि सभी कुछ तुरंत उसी वक़्त पुनः चालू कर सकते हैं |    

जियो सिम में जियो डाटा लोन केसे लें ?| Jio sim me data loan kaise le ? 

जियो सिम में डाटा लोन या इमरजेंसी डाटा लोन  लेने के लिए आप My Jio एप का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करने हैं :-

  • सबसे पहले  My Jio app को खोले और या नहीं मोजूद होने पर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें |
  • उसके बाद अपने जियो नंबर को लॉग इन कर वेरीफाई कर लें |
  • अब आप वहां पर कई सारे आप्शन को देख सकते हैं | आप यहाँ से रिचार्ज कर सकते हैं , jio tune सेव कर सकते हैं, गेम्स खेल सकते हैं, डिस्काउंट ऑफर कमा  सकते हैं, इत्यादि और भी तरह तरह की चीजें कर सकते हैं | 
  • jio sim me data loan kaise le
  • jio sim me data loan kaise le
  • jio sim me data loan kaise le
  • jio sim me data loan kaise le
  • Jio data loan लेने के लिए आपको नीचे emergency data loan का बैनर आप्शन मिलता है , आप उस पर क्लिक करें | साथ ही अगर आपका डाटा ख़त्म हो जाता है तो आपको ऊपर ही Get Data Booster  और Claim Data Loan का आप्शन मिलता है , आप वहां से भी आसानी से डाटा प्राप्त कर सकते हैं | 
  • इसके बाद लोन को activate  करके आप डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं |

Terms & Conditions :-

  • कोई भी उपयोगकर्ता एक बार में अधिकतम 5 GB  ही लोन ले सकता है |
  • यह डाटा लोन आपके डाटा लोन के तरह ही काम करता है |    

Jio phone data loan kaise le ? | जियो फ़ोन में डाटा लोन कैसे लें ?

ये भी जाने – गरेना फ्री फायर बैन: साथ ही 53 अन्य चीनी ऐप्स पर भारतीय सरकार ने नए सिरे से प्रतिबंध लगाया।

Jio Phone यूजर्स इस Emergency data Loan   का लाभ नहीं उठा सकते क्योंकि यह प्लान या सेवा केवल स्मार्ट फ़ोन यूजर्स के लिए ही फ़िलहाल उपलब्ध कराया गया है | Jio फ़ोन के लिए बाद में चालू किया जा सकता है | अभी फ़िलहाल जियो फ़ोन यूजर्स इसका फायदा नहीं उठा सकते |

Jio emergency डाटा लोन का भुगतान कैसे करे? |Jio data loan kaise chukaye

जियो डाटा लोन का भुगतान करने या लोन चुकाने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है :-  

  • My Jio app को ओपन करें |
  • उसके बाद emergency data loan आप्शन का चयन करे | 
  • proceed  आप्शन पर क्लिक करें |
  • Emergency Data Loan के लिए भुगतान यानि Money return के  आप्शन चयन करे |
  • आपके द्वारा ली गई लोन अमाउंट आपको वहां दिखाई देगी  ,आपको उतना अमाउंट return करना पड़ता है |
  • आप किसी भी ऑनलाइन पेमेंट आप्शन द्वारा पे कर सकते हैं |

Conclusion(निष्कर्ष)

इस आर्टिकल के द्वारा हमने  Jio sim me data loan kaise le , कितना डाटा ले सकते हैं  इत्यादि इन सभी चीजों के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है। इसे अच्छे से  समझने के लिए पूरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़े। इस तरह की और भी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट www.hindijaankaari.com पर विजिट करें।

आशा है कि “Jio sim me data loan kaise le “ के लिए यह आर्टिकल आपको सही चीज़ों की जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगी। यदि आपके पास कोई अतिरिक्त सुझाव है, तो नीचे कमेंट सेक्शन में बेझिझक उल्लेख करें। साथ ही इसे दूसरों के साथ शेयर भी करें।

FAQ’S

जिओ डाटा लोन कितना ले सकते है ?

उत्तर- आप एक बार में एक ही 1 gb ले सकते है और आपका डाटा ख़तम होने के बाद फॉर वापिस ले सकते है | आप कुल 5 (1 gb ) डाटा लोन ले सकते है |

डाटा लोन कब तक चलेगा ?

उत्तर- जब तक आपके फ़ोन का रिचार्ज की validity है तब तक डाटा लोन आपके प्लान के निचे मौजूद रहेगा |

बचे हुए डाटा को कैसे check करे ?

उत्तर- आपको निम्न steps को फॉलो करना होगा –
my jio app>> view plan

क्या जिओफोन में डाटा लोन मिलता है ?

उत्तर- Jio Phone यूजर्स इस Emergency data Loan   का लाभ नहीं उठा सकते क्योंकि यह प्लान या सेवा केवल स्मार्ट फ़ोन यूजर्स के लिए ही फ़िलहाल उपलब्ध कराया गया है | Jio फ़ोन के लिए बाद में चालू किया जा सकता है | अभी फ़िलहाल जियो फ़ोन यूजर्स इसका फायदा नहीं उठा सकते |

Leave a Reply