Groww app kaise use kare | how to use groww app in hindi 2022

आज की दुनिया में इन्वेस्टिंग, स्टॉक मार्किट, शेयर मार्किट काफी चलन में है, और लोग तेजी से इस तरफ रुख हो रहे हैं। क्या आपको पता है , groww app Kya Hai, groww app kaise use kare , अगर नहीं तो आप यहाँ से आसानी से सीख सकते हैं । ग्रो एप आपको एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म देता है , इन्वेस्टिंग शुरू करने का, इन्वेस्टिंग सीखने का और अपने पैसों को घर बैठे कई गुना बढ़ाने का|

यदि आप ऑनलाइन इन्वेस्टिंग सीखना चाहते हैं , जैसे की ग्रो app पर इन्वेस्ट करना, ऑनलाइन पैसे कमाना तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े । यह आपको हर वह चीजों की जानकारी प्रदान करेगी, जिससे आप Groww app इस्तेमाल करना सीख जायेंगे, ऑनलाइन इन्वेस्टिंग सीख जाएँगे । यहाँ से आप घर बैठे लाखों लाखों कमा सकते हैं । तो चलिए जानते हैं Groww app kaise use kare |

Groww app kaise use kare
Groww app kaise use kare

Groww app kya hai ? | Groww app review in hindi | Groww app kaise use kare

यह एक एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप आसानी से Share market, mutual fund , golds इत्यादि में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस app को 2016 में बंगलौर में लांच किया गया था । इसे Nextbillion technology के और से डेवेलप किया गया है और इसके CEO ललित केशरी हैं । इस app को इनके साथी हर्ष जैन, नीरज सैनी , ईशान बंसल के द्वारा चलाया जाता है । इस app में सभी शेयर्स के प्राइस, market up downs, रेट, आपके अब तक के इन्वेस्टमेंट ,करंट स्टॉक्स, आदि सभी डाटा उपलब्ध रहती है ।

आप अपने इन्वेस्टमेंट को रोज चेक कर सकते हैं , देख सकते हैं कितना घटा है, कितना बढ़ा है यानि की आप आसानी से अपने इन्वेस्टमेंट को Analyze कर सकते हैं । आज कई ऐसी कंपनी मौजूद है जो ऑनलाइन ट्रेडिंग, इन्वेस्टमेंट करने का मौका देती है और इसके लिए Demat Account free में ओपन करती है । उन सभी में से, ग्रो app भी एक ऐसा ही प्लेटफार्म है । यह एक बहुत ही trusted app है और इसका interface काफी सरल है ।

Groww app kaise use kare
Groww app kaise use kare

लोगों को स्टॉक मार्किट, इन्वेस्टिंग आदि चीजें काफी पेचीदा लगता है और Grow एप  इन चीजों को काफी सरल बनाता है । साथ ही ग्रो app आपको सारी जानकारी जैसे की कब इन्वेस्ट करना चाहिए, कैसे इन्वेस्ट करना चाहिए , कौन कौन से शेयर ज्यादा फायदेमंद हो सकते हैं , इक्विटी क्या होती है इत्यादि और ऐसे तमाम चीजों के बारे में सिखाती भी है । इसके लिए आप इनके  द्वारा बनाए गए videos को भी देख सकते हैं। Grow app के द्वारा आप  स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड  डिजिटल गोल्ड इत्यादि बहुत सारी चीजों में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं।

सबसे खास बात यह है की आप यहाँ से बहुत ही कम समय में भारत के किसी भी stocks,को खरीद बेच सकते हैं। यह app इन्वेस्टमेंट करने के लिए सबसे पोपुलर app है, और काफी लोग इन्वेस्टमेंट करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। 

इस एप को इंस्टॉल कर अकाउंट बनाते ही आपको 100 रुपए बोनस के रूप में प्राप्त होता है। इससे आप इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं या अपने अकाउंट में तुरत ट्रांसफर भी कर सकते हैं। Grow app kaise use kare, grow app me kaise invest kare इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Investing kya hota hai? | What is investing?

इन्वेस्टिंग आपको एक बहुत अच्छा मौका देता है अपने पैसों को दोगुना तिगुना करने का। आज इस क्षेत्र से काफी लोग लाखों करोड़ों कमा रहे हैं । आजकल ट्रेडिंग करना ,इन्वेस्टिंग करना काफी आसान हो गया है , क्योंकि अब सबकुछ ऑनलाइन हो गया है और लोगों तक इन सब चीजों की पहुँच भी बढ़ गयी है । अगर आपको इन्वेस्टिंग ,ट्रेडिंग , स्टॉक मार्किट इन सब शब्दों की जानकारी है तो आप इस क्षेत्र में काफी रूचि रखते हैं । इस क्षेत्र में रूचि रखना , इसे सीखना आजकल बहुत जरुरी है , क्योंकि यह आपको एक सुरक्षित भविष्य प्रदान करता है, यह आपको हर तरफ से सिक्योर करता है और आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है ।

Groww app kaise use kare
Groww app kaise use kare

आप इन्टरनेट पर खोज के देख सकते हैं , इस क्षेत्र से कैसे लोग अपनी कमाई को आसानी से कई गुना बढ़ा रहे हैं । कहा जाता है की इस क्षेत्र में थोडा बहुत रिस्क है पर अगर इतने लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं ,इन्वेस्ट कर रहे हैं तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। अगर सबकुछ सीखकर, जानकर ध्यान से इन्वेस्टिंग और स्टॉक खरीद बिक्री में ध्यान दिया जाए तो यह काफी आसान हो जाता है। इन्वेस्टिंग शब्द अब काफी ज्यादा प्रचलन में आ चुका है, लोग इसे अब ज्यादा समझने लगे हैं और अपनी पूंजी यहाँ लगा रहे हैं।

पहले की तुलना में अब इस क्षेत्र में लोगों की काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इसे अब छोटे मोटे शहर के लोग, कम पढ़े लिखे लोग भी समझने लगे हैं और इस क्षेत्र में कदम बढ़ाने लगे हैं । क्योंकि दुनिया ऑनलाइन हो चुकी है और ऑनलाइन कहीं भी बाते पहुचना काफी आसान है । ऑनलाइन लोग इन चीजों को समझने लगे हैं और इन्वेस्टिंग शुरू भी कर दिए हैं । तो फिर आप भी पीछे क्यों रहे ? चलिए समझते हैं grow app kaise use kare और इसमें इन्वेस्ट कैसे करें।    

Grow app ke malik kaun hain? | Owner of Grow app

Grow app के सीईओ ललित केशरे जी हैं । इस app को इनके साथ इनके साथी हर्ष जैन , नीरज सैनी ,ईशान बंसल चलाते हैं। ये सभी इस app के Co Founders होने के साथ COO ,CTO के पद पर कार्यरत हैं । ये  सभी पहले flipkart में जॉब करते थे। इन सभी ने 2016 में अपनी जॉब छोड़ दी और एक ऐसी चीज़ शुरू करने की सोची जिससे इन्वेस्ट करना आसान हो जाए।

Groww app kaise use kare
Groww app kaise use kare

पहले इन्वेस्टिंग, शेयर मार्किट, स्टॉक्स ये सब कुछ काफी मुश्किल होती थी। जब से  ये सब चीजें ऑनलाइन होनी शुरू हुई है, इन्वेस्ट वगेरा करना काफी आसान हो गया है। Grow app के सभी Owners बड़ी बड़ी कॉलेज से डिग्री हासिल किये हुए हैं। सीईओ ललित केशरे , IIT Bombay से pass out हैं । इन्होने इससे पहले flipkart पर काफी नयी चीजें बनाई और इन्होने Grow app से पहले Eduflix नामक एक app भी बनाया था । 

Grow app काफी पोपुलर है और इसे अब तक playstore पर 10 मिलियंस से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है । इसे अब तक  6 लाख से ज्यादा reviews मिल चुके हैं । इस सभी का कारण इसका easy interface और मौजूद सुविधाएं है ।

जरुर पढ़े – Axis Mobile App Kaise Use Kare | एक्सिस मोबाइल ऐप कैसे इस्तेमाल करे | Axis Mobile App 2022 Full Detail

Amazon pay se payment kaise kare | amazon pay kya hai (100% genuine info)

Groww app me account ke liye required documents | Documents required for grow app account

Grow app में अकाउंट बनाने के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट्स की जरूर नही पड़ती है, बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ते हैं। कुछ निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स  जो required होती है :-

  • Pan Card
  • Aadhar card
  • Bank account
  • Mobile number(active)

आपको अकाउंट बनाते समय डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की जरूरत नही है, बस आपको आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर डालना होता है। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे और आसानी से  grow app पर demat account / trading account बनाए।

Groww app me  account kaise banaye? । How to open a demat account on the grow app? 

Grow app पर demat account बनाने के लिए आपको कुछ डिटेल्स के साथ नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है:-

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर से  Groww app  को डाउनलोड कर लें।
  • डाउनलोड हो जाने के बाद आप continue with google कर सकते हैं या फिर continue with other email करके दूसरा ईमेल भी डाल सकते हैं और login कर आगे बढ़ सकते हैं। 
  • इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर डालने को कहा जाता है, आपको बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है।
  • Next step पर आपको verify pan का ऑप्शन मिलता है, यहां पर अपना pan number डालें और पैन वेरिफाई कर लें। 
  • वेरिफाई होने के बाद आपको आपका नाम नीचे दिख जाता है और उसके नीचे create account का ऑप्शन मिलता है, उस पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद Proceed to Aadhar Esign पर क्लिक करना है और अपना आधार नंबर डालना है, आधार नंबर डालने के बाद आपके पास एक OTP आता है , उसे भर देना है और आगे बढ़ जाना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन खुलकर आता है जिसपर आपको अपना sign करना है और save ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके पास digilocker – documents for  KYC का डैशबोर्ड खुलकर आता है। Digilocker से अकाउंट सिक्योर रहता है। आपको proceed for KYC पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद कुछ अन्य छोटे मोटे डिटेल्स जैसे की gender, marital status, income source, trading experience इत्यादि बताना होगा जो की काफी आसान है।
  • इसके बाद कुछ ही मिनट में आपके पास grow app पर अकाउंट create हो जाता है। अब आप इसपर इन्वेस्टमेंट यानी स्टॉक खरीद वगैरा शुरू कर सकते हैं और SIP भी चालू कर सकते हैं। 

Groww app kaise use kare | How to use groww app 

Groww app इस्तेमाल करना काफी आसान है, क्योंकि इसमें सारी चीज़ें काफी सरल है। इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपका अकाउंट कंप्लीट और एक्टिव होना जरूरी है। Groww app kaise use kare इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • जब आप grow app को ओपन करेंगे तो आपको वहां पर कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे। बहुत सारी कंपनियों के नाम , उनके stocks , share price इत्यादि देखने को मिलेंगे।
  • आपको सबसे पहले grow app wallet में पैसे एड करने हैं।
  • जब आपका अकाउंट ओपन होता है तब आपको तीन ऑप्शन दिखते हैं – stocks, mutual fund, gold . आपको जिस पर अपना पैसा लगाना है यानी इन्वेस्ट करना है उसे सिलेक्ट कर लें। आप वहां मौजूद Explore option पर जाकर सारे शेयर के प्राइस चेक कर सकते हैं। या आप सर्च करके भी जान सकते हैं।
  • किसी भी स्टॉक , म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने से पहले उसके बारे में थोड़ा रिसर्च कर लें, जान लें। आप किसी भी कंपनी का पिछला रिकॉर्ड देख कर अनुमान लगा सकते हैं।
  • जैसे ही आप किसी कंपनी को सलेक्ट करते हैं तो आपको वहां उसकी प्राइस , क्वांटिटी (आप कितने शेयर खरीदेंगे) दिखती है। अगर आपके अकाउंट में पैसे काम रहते हैं तो आपको add money का ऑप्शन आता है।
  • निर्धारित पैसा add हो जाने पर आप confirm order करके शेयर को खरीद सकते हैं और कुछ समय में ही स्टॉक आपके अकाउंट में दिखने लगता है।
  • Mutual fund पर निवेश करने के लिए आपको म्यूचुअल फंड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा , आपको वहां कई सारी म्यूचुअल फंड्स की कंपनियां दिखाई देंगी। आप उनमें से एक को चुन लें।
  • आप जैसे चाहें वैसे इन्वेस्टमेंट के लिए चुन सकते हैं, जैसे आप एक बार में इन्वेस्ट कर सकते हैं या फिर monthly sip plan चुन कर इन्वेस्टमेंट चालू कर सकते हैं।

इस तरह से हमने देखा की Grow app use kaise kare, यह काफी सरल प्रक्रिया है।

Kya grow app safe hai? | Is the Grow app safe?

Grow app safe है की नही यह जानना काफी आसान है। आप प्लेस्टोर पर इसके डाउनलोड्स, रिव्यू ,रेटिंग्स देखकर पता लगा सकते हैं। किसी भी एप के लिए आप playstore पर जाकर देख सकते हैं। अगर बात की जाए grow app की तो उसकी रेटिंग और डाउनलोड्स काफी अच्छी है। इसे अब तक 10 मिलियंस यानि 1 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 6 लाख से ज्यादा लोग रिव्यू कर चुके हैं।

Groww app kaise use kare
Groww app kaise use kare

Grow app आज के जमाने में ऑनलाइन इन्वेस्टिंग के लिए सबसे पॉपुलर एप है। इसे  1 करोड़ से ज्यादा लोग यूज कर रहे हैं और ऑनलाइन इन्वेस्ट कर रहे हैं। इससे यह साफ जाहिर होता है की यह एप पूरी तरह से safe है और इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है।

Grow app AMFI(The association of mutual funds in india) और BSE (Bombay stock exchange) के द्वारा वेरिफाइड है, तो इसे पूरी तरह से safe कहा जा सकता है। आप इसके वेबसाइट पर जाकर इसके सारे certificates भी चेक कर सकते हैं।

जरुर पढ़े – Flipkart super coin kaise kamaye| Flipkart super coin kya hai? (Genuine info 100% )

Memechat kya hai | Meme chat keyboard kya hai | meme chat se paise kaise kamaye ( 100% genuine working )

Grow app use karne ke liye kya koi charge lagta hai? | Grow एप यूज करने के लिए क्या कोई चार्ज लगता है?

जी नहीं , grow app use करने के लिए कोई चार्जेस नही लगते हैं , यह बिल्कुल फ्री एप है। यह सवाल कई लोग अकसर पूछते रहते हैं और एप को यूज करने से कतराते हैं, पर इसको इस्तेमाल करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता है।

Conclusion 

इस आर्टिकल के द्वारा हमने Groww app kaise use kare , grow app me invest kaise kare इत्यादि सभी चीजों के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है। इसे अच्छे से  समझने के लिए पूरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़े। इस तरह की और भी जानकारी हासिल करने के लिए आप हमारे वेबसाइट www.hindijaankaari.com पर रेगुलर विजिट करें।

आशा है कि Groww app kaise use kare के लिए यह आर्टिकल आपको सही चीज़ों की जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगी। यदि आपके पास कोई अतिरिक्त सुझाव है, तो नीचे कमेंट सेक्शन में बेझिझक उल्लेख करें। साथ ही इसे दूसरों के साथ शेयर भी करें।

यह भी जानें – एजुकेशन लोन कैसे ले ! | Education loan kaise le !

FAQ

Q. Grow app क्या है?

उत्तर :- Grow app एक एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा आप ऑनलाइन घर बैठे इन्वेस्ट कर सकते हैं, ट्रेडिंग कर सकते हैं और स्टॉक की खरीद बिक्री कर सकते हैं। यहां पर पर mutual fund, gold , stocks सब कुछ में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Q. क्या grow app सुरक्षित है?

उत्तर:- हां, यह एप पूरी तरह से सुरक्षित है और इसे वर्तमान में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

Q. Grow app किस देश का है?

उत्तर :- Grow app भारत में बना हुआ एप है। इसे ललित केशरे, और उनके साथी द्वारा चलाया जाता है। Grow के CEO ललित केशरे जी हैं।

Q. Grow app कौन कौन यूज कर सकता है?

उत्तर :- Grow app कोई भी यूज कर सकता है। अगर आप 18 साल या उससे बड़े हैं और आपकी कोई income source है तो आप आसानी से इसपर इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आपकी उम्र 18 से कम है और आप इन्वेस्टिंग करना चाहते हैं तो आप अपने किसी घरवाले के अकाउंट यूज कर सकते हैं और स्टॉक्स वगैरा में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Leave a Reply