Bank of India education loan kaise le | बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन कैसे ले : 2022

Bank of India loan apply | बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म | BOI education loan application form | BOI loan application form pdf | Bank of India loan apply online | Bank of India business loan application form pdf | Bank of India msme loan application form |  

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के द्वारा Bank of India Education loan kya hai, Bank of India Education loan kaise le, इसके बारे में पूरी विस्तार से जानेंगे। इसके लिए किन किन चीज़ों की आवश्यकता होती है, लोन कैसे मिलेगा, योग्यता क्या है इत्यादि इन सभी चीजों के बारे में आर्टिकल पर पूरी जानकारी होगी। इन सभी चीजों को अच्छे से समझने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

आज के युग में उच्च शिक्षा का खर्च उठा पाना आसान नहीं होता है। ऐसे में आपके पास स्कॉलरशिप या स्टूडेंट लोन लेने का ऑप्शन आता है। अगर आप कोई भी पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इससे संबंधित सभी जानकारी हासिल करना जरूरी है।

bank of india education loan kaise le

Page Contents

Bank of India | बैंक ऑफ़ इंडिया 

बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) एक भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक है। बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 7 सितंबर 1906 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत के प्रतिष्ठित व्यापारियों के एक समूह द्वारा की गई थी। बैंक 19 जुलाई 1969 तक निजी स्वामित्व और नियंत्रण में था, जब 13 अन्य बैंकों के साथ इसका राष्ट्रीयकरण किया गया था। यह वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के स्वामित्व में है, जिसका मुख्यालय बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई में है। 1906 में स्थापित, यह 1969 में राष्ट्रीयकरण के बाद से सरकार के स्वामित्व में है। BoI SWIFT (सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटर बैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशंस) का एक संस्थापक सदस्य है, जो लागत प्रभावी वित्तीय प्रसंस्करण और संचार सेवाओं के प्रावधान की सुविधा प्रदान करता है।

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन क्या है? | What is Bank of India education loan?

उच्च शिक्षा के लिए किसी बैंक या निजी संस्थान से जो लोन लिया जाता है, उसे स्टूडेंट लोन (Student Loan) या एजुकेशन लोन (Education Loan) कहा जाता है। इस लोन को प्राप्त कर कोई भी छात्र अपनी उच्च शिक्षा हासिल कर सकता है। अगर आप विदेश मे पढ़ाई करना चाहते हैं तो भी किसी भी बैंक के टर्म्स और कंडिशंस का पालन कर इसके लिए आसानी से लोन ले सकते हैं।

स्टार एजुकेशनल लोन योजना का उद्देश्य भारत और विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए योग्य / मेधावी छात्रों को बैंक से वित्तीय सहायता प्रदान करना है। मुख्य जोर यह है कि प्रत्येक मेधावी छात्र को किफायती नियमों और शर्तों पर वित्तीय सहायता के साथ शिक्षा को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान किया जाता है।

bank of india education loan in hindi

Bank of India एजुकेशन लोन योजनाएं देश भर के छात्रों को उच्च शिक्षा की प्राप्ति में सहायता कर रही हैं। बैंक ऑफ़ इंडिया ऋण योजना, भारतीय राष्ट्रीयता (Indian citizen) के छात्रों को दिया जाने वाला एक सावधि ऋण है, जो भारत या विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। 

बैंक ऑफ़ इंडिया आपके लिए भारत और विदेश दोनो जगह पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन देता है। यह आकर्षक ब्याज दर पर रुपए 50,000 की शुरुवात से लोन प्रदान करता है। बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन के साथ आप सरल दस्तावेज़ीकरण, त्वरित ऋण वितरण, धारा 80 (ई) के तहत कर लाभ, लंबी चुकौती अवधि आदि जैसे कई लाभों का आनंद ले सकते हैं। 

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन कैसे लें? | Bank of India Education loan kaise le?

बैंक ऑफ़ इंडिया, छात्रों को उनकी विशिष्ट आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार के बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन योजनाओं की पेशकश कर रहा है। आप जिस प्रकार की लोन चुनना चाहते हैं, आप उस प्रकार के लोन ले सकते हैं। चाहे वह स्टूडेंट लोन हो, स्किल लोन हो, स्कॉलर लोन या फिर विदेश में पढ़ने के लिए लोन हो, आप इन सभी लोन को बैंक ऑफ़ इंडिया से प्राप्त कर सकते हैं।

bank of india education loan

इसकी फास्ट ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया, अच्छी और सस्ती ब्याज दरें, ज्यादा लोन अमाउंट, आसान EMI ऑप्शन, जल्दी अप्रूवल, टैक्स बेनिफिट्स, और अच्छा रिपेमेंट ऑप्शन इसे छात्रों के लिए पहली पसंद बनाता है। इसे लेने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट, कुछ डीटेल्स अपने साथ रखने होंगे और साथ ही इनके eligibility criteria को पूरा करना होगा। इसके बाद आप आसानी से एजुकेशन लोन लेकर पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

यह लोन आप बाहरवीं, ग्रेडुएशन, पोस्ट ग्रेडुएशन, डिप्लोमा, डॉक्टर, इंजिनियर, सीए, मेडिकल, पीएचडी आदि की पढाई के लिए ले सकते है व आपको विदेश में पढाई करनी है तो इसके लिए भी आपको एक्सिस बैंक बैंक से लोन मिल सकता है। इस लोन में शिक्षण शुल्क, छात्रावास शुल्क, पुस्तकों की लागत आदि शामिल होंगे।

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन लेने के लिए क्वालिफिकेशन/ पात्रता | Eligibility Criteria for Bank of India Education Loan

The eligibility criteria are as follows:- पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:-

  • आवेदक और सह-आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • छात्र को एचएससी(HSC) और स्नातक के दौरान कम से कम 50% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।
  • छात्र को कैरियर उन्मुख पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने की आवश्यकता है ,जैसे चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, आदि, या तो स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर इत्यादि पर।
  • एचएससी (10 + 2) के पूरा होने के बाद प्रवेश परीक्षा / योग्यता आधारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज / शिक्षा संस्थान से भारत या विदेश में सुनिश्चित प्रवेश होना आवश्यक है।
  • सह-आवेदक, यानी माता-पिता या अभिभावक के पास आय का एक नियमित स्रोत होना चाहिए।

Courses Eligible For Bank of India  Educational Loans | बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन के लिए एलिजिबल कोर्सेज :-

In INDIA

  • स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम: परास्नातक और पीएच.डी. मान्यता प्राप्त संस्थानों से। (Post-Graduation Courses: Masters and Ph.D. from accredited institutions.)
  • व्यावसायिक पाठ्यक्रम :- इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कृषि, पशु चिकित्सा, कानून, दंत चिकित्सा, प्रबंधन और कंप्यूटर विज्ञान। 

(Professional Courses :- Engineering, Medical, Agriculture, Veterinary, Law, Dental, Management and Computer Sciences.)

  • Other professional courses such as CA, ICWA, CS, and CFA.
  • परास्नातक और डिप्लोमा प्रबंधन कार्यक्रम।(Masters and Diploma Management Programs.)
  • Other courses leading to degree/diploma conducted by colleges/universities approved by UGC / Govt. / AICTE / AIBMS / ICMR, etc.
  • Regular Degree/Diploma courses like aeronautical, pilot training, shipping, nursing or any other discipline approved by Director General of Civil Aviation / Shipping / Indian Nursing Council or any other regulatory body as the case may be, if the course is pursued in India.
  • कोई अन्य पाठ्यक्रम समय-समय पर घोषित किया जाएगा। (Any other course shall be declared from time-to-time.)

Studies Abroad

  • स्नातक: प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय।(Graduation: Reputed universities.)
  • स्नातकोत्तर: एमसीए, एमबीए, एमएस और अन्य पाठ्यक्रम समय-समय पर घोषित किए जाएंगे। (Post-graduation: MCA, MBA, MS and other courses as shall be declared from time-to-time.)
  • अन्य पाठ्यक्रम जैसे सीआईएमए – लंदन, यूएसए में सीपीए, सीएफए, सीआईएसए, और अन्य अनुमोदित पाठ्यक्रम घोषित किए जाएंगे। (Other courses such as CIMA – London, CPA in USA, CFA, CISA, and other approved courses shall be declared.)
  • डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम जैसे वैमानिकी, पायलट प्रशिक्षण, नौवहन, आदि बशर्ते कि इन्हें भारत/विदेश में रोजगार के उद्देश्य से विदेशों में सक्षम नियामक निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त हो। (Degree/Diploma courses like aeronautical, pilot training, shipping, etc. provided these are recognised by competent regulatory bodies abroad for the purpose of employment in India/abroad.)

Bank of India Education Loan ke liye jaruri documents | बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

शिक्षा लोन एलिजिबिलिटी का निर्धारण एक्सिस बैंक द्वारा लोन आवेदन और संवितरण के समय प्रचलित बैंक की नीति के अनुसार किया जाएगा।

बैंक ऑफ़ इंडिया भारत और विदेशों में अध्ययन करने के लिए इच्छुक छात्रों के लिए शिक्षा ऋण प्रदान करता है।

👉वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए शिक्षा ऋण के लिए दस्तावेज:-

Documents for Education Loan for salaried individuals:-

  • KYC डॉक्यूमेंट्स (KYC documents)
  • Bank Statement / Pass Book of last 6 months
  • गारंटर फॉर्म (ऑप्शनल)
  • फीस अनुसूची के साथ संस्थान के प्रवेश पत्र की कॉपी (Copy of admission letter of the Institute along with fees schedule)
  • Mark sheets / passing certificates of S.S.C., H.S.C, Degree courses

👉अन्य सभी व्यक्तियों के लिए शिक्षा ऋण के दस्तावेज:-

Documents for Education Loan for all other Individuals:-

  • KYC documents
  • Bank Statement / Pass Book of last 6 months
  • गारंटर फॉर्म( Guarantor Form) -ऑप्शनल
  • Copy of admission letter of the Institute along with fees schedule
  • Mark sheets / passing certificates of S.S.C., H.S.C, Degree courses

👉प्रथम संवितरण के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

Documents required for first disbursement:-

  • कॉलेज या विश्वविद्यालय से मांग पत्र (Demand letter from college or university)
  •  आवेदक, सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित ऋण समझौता (Loan agreement signed by applicant, co-applicants)
  • आवेदक, सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित स्वीकृति पत्र(Sanction letter signed by applicant, co-applicants)
  • आवेदक, सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित संवितरण अनुरोध प्रपत्र(Disbursement request form signed by applicant, co-applicants)
  • लेन-देन को दर्शाने वाले बैंक स्टेटमेंट के साथ कॉलेज/विश्वविद्यालय को भुगतान की गई मार्जिन मनी की रसीदें (Receipts of margin money paid to the college / university along with bank statement reflecting the transaction)
  • Documents for collateral security (if applicable)
  • विदेशी संस्थान के मामले में आवेदक या सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित फॉर्म A2 (Form A2 signed by applicant or co-applicants in case of overseas institute)

👉बाद के संवितरण के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

Documents required for subsequent disbursement:-

  • कॉलेज या विश्वविद्यालय से मांग पत्र (Demand letter from college or university)
  • आवेदक, सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित संवितरण अनुरोध प्रपत्र (Disbursement request form signed by applicant, co-applicants)
  • लेन-देन को दर्शाने वाले बैंक स्टेटमेंट के साथ कॉलेज/विश्वविद्यालय को भुगतान की गई मार्जिन मनी की रसीदें (Receipts of margin money paid to the college / university along with bank statement reflecting the transaction)
  • Exam progress report, marksheet, bonafide certificate (Any one)
  • विदेशी संस्थान के मामले में आवेदक या सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित फॉर्म A2 (Form A2 signed by applicant or co-applicants in case of overseas institute)

बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन स्कीम | Bank of India Education Loan Scheme

आवश्यकता आधारित वित्त पाठ्यक्रम के पूरा होने पर और निम्नलिखित सीमाओं के साथ छात्र की कमाई की संभावना के अधीन है :-

  • भारत में अध्ययन – अधिकतम रु. 10.00 लाख
  • विदेश में पढ़ाई – अधिकतम रु. 20.00 लाख
  • 4 लाख रुपये तक: शून्य मार्जिन

4 लाख रुपये से अधिक :- 

  • भारत में अध्ययन: 5% मार्जिन
  • विदेश में अध्ययन: 15% की छात्रवृत्ति को मार्जिन में शामिल किया जा सकता है: जब भी भुगतान किया जाता है तो साल-दर-साल आधार पर मार्जिन लाया जाना चाहिए।

बैंक ऑफ़ इंडिया के इस तरह के और भी लोन स्कीम को जानने के लिए उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें :-

Website:- Bank of India 

यहां से आप उनके सारे लोन एवं स्कीम को देख सकते हैं एवं जान सकते हैं।

Bank of India Education loan ke apply kaise kare? | बैंक ऑफ़ इंडिया एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

ऑफलाइन:-

  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स, डीटेल्स इत्यादि लेकर अपने नजदीकी बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा में जाएं।
  • वहां पर सारी जानकारी प्राप्त कर, फॉर्म भरकर आगे के प्रोसेस को पूरा करें।
  • अब आपको कम्पलीट आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा कर देना हैं।
  • आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आपके फॉर्म, कागजात आदि का सत्यापन किया जाएगा।
  • सत्यापन पूरा होने के बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

ऑनलाइन:- 

  • सबसे पहले बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

            वेबसाइट :- bankofindia.co.in

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके पास बैंक ऑफ़ इंडिया का एजुकेशन लोन वाला पेज सीधे खुल जाएगा। उसके बाद Apply Now ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  •   उस पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक आवेदन फॉर्म खुलेगा। उसे सही सही भरकर सबमिट कर दें। 
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई हो जायेगा। 

संपर्क करे:-

General Enquiries
1800 103 1906 (Tollfree) / 1800 220 229 (Tollfree – Covid Support) / (022) – 40919191 (chargeable number) 24 X 7

Conclusion( निष्कर्ष)

इस आर्टिकल के द्वारा हमने Bank of India Education loan kaise len,इसके लिए क्या क्या चीजों की जरूरत पड़ती है, क्या प्रोसेस है इत्यादि सभी चीजों के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है। इसे अच्छे से  समझने के लिए पूरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़े। इस तरह की और भी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट www.hindijaankaari.com पर विजिट करें।

आशा है कि Bank of India Education loan’ के लिए यह आर्टिकल आपको उच्च शिक्षा की शुरुवात करने में मदद करेगी। यदि आपके पास कोई अतिरिक्त सुझाव है, तो नीचे कमेंट सेक्शन में बेझिझक उल्लेख करें। साथ ही इसे दूसरों के साथ शेयर भी करें।

और भी पढ़े –

एजुकेशन लोन कैसे ले ! | Education loan kaise le !

एसबीआई से एजुकेशन लोन कैसे ले ! | SBI se education loan kaise le : 2022

Axis बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले ! | Axis bank education loan kaise le : 2022

Kotak Mahindra bank education loan kaise le | कोटक महिंद्रा बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले : 2022

FAQ’s

Q. बैंक ऑफ़ इंडिया से एजुकेशन लोन लेने के क्या फायदे हैं?

बैंक ऑफ़ इंडिया शिक्षा ऋणों पर कई लाभ प्रदान करता है, जिनमें निम्न शामिल हैं, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं है:-
लचीली मात्रा
त्वरित और आसान वितरण
प्रवेश पूर्व स्वीकृति पत्र
पुन: वित्तपोषण
केवल अपनी फीस से अधिक सुरक्षित करें

Q. एजुकेशन लोन में अभिभावक/माता-पिता की क्या भूमिका होती है?

छात्र के माता-पिता या अभिभावक को छात्र ऋण के सह-आवेदक के रूप में माना जाएगा। उसकी भूमिका अनिवार्य रूप से प्राथमिक देनदार की तरह होगी।

Q. इंटरनेट बैंकिंग क्या है?

इंटरनेट बैंकिंग एक ऐसा मंच है जो आपको अपनी सुविधानुसार किसी भी समय, कहीं भी सुरक्षित वेबसाइट के माध्यम से अपनी बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने की अनुमति देता है।

Q. एजुकेशन लोन क्या होता है?

एक शिक्षा ऋण जिसे अक्सर छात्र ऋण भी कहा जाता है, वह राशि है जिसे आप अपनी शैक्षणिक फीस या अपने प्रियजनों के भुगतान के लिए बैंकों/वित्तीय संस्थानों से उधार ले सकते हैं। ये आम तौर पर विदेशों में या घरेलू स्तर पर स्थित प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च शिक्षा और/या विशेष पाठ्यक्रमों के लिए मांगे जाते हैं।

Leave a Reply