This content has been archived. It may no longer be relevant
आप सभी ने apna app का नाम जरूर सुना होगा। अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी लाभदायक होने वाली है। यह एप लोगों को ऑनलाइन जॉब खोजने में आसानी से मदद करता है एवं रोजगार के नए अवसर प्रदान करता है। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की apna app me job kaise paye. अगर आप एक नौकरी के तलाश में है, अगर आपको जल्द से जल्द एक नौकरी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। अपना एप के द्वारा जॉब पाना बहुत ही आसान है। Apna app me job kaise paye, इसे अच्छे से समझने और जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Page Contents
अपना एप क्या है? | Apna app information in hindi
अपना एक एंड्रॉइड जॉब ऐप है जो भारत में स्किल्ड या लो स्किल्ड(low skilled) लोगों के लिए जॉब खोजने में मदद करता है। यह एक भारतीय फ्री जॉब अलर्ट एप है। यह ऐप एप्पल के पूर्व कार्यकारी निर्मित पारिख ने बनाया है। Apna App(अपना एप) पर कोई भी व्यक्ति जो 10वीं या 12वीं पास हो, जिसे एक अच्छी Naukari की तलाश हो, वह अपना जॉब एप्प पर अपनी निजी (Personal) जानकारी, अपना पूरा नाम, स्थान और फोटो अपलोड इत्यादि डीटेल्स भर कर, अपने लिए एक अच्छी सी Visiting Card बनाकर जॉब के लिए फ्री मे आवेदन कर सकता है।
यहां इंटरव्यू बहुत जल्द और आसानी से फिक्स हो जाता है और उसके लिए कॉल आ जाता है और सबसे अच्छी बात यह है कि सबकुछ ऑनलाइन हो जाता है। यहां पर हायरिंग प्रोसेस बहुत ही आसान है। अपना ऐप वर्कर्स को प्रशिक्षण यानि ट्रेनिंग भी प्रदान करता है। आज के इस बेरोजगारी के दौर में यह लोगों के लिए काफी जरूरतमंद और लाभदायक रहा है। यहां काफी लोग लोग रोजगार पाकर अपनी जीविका चला रहे हैं।
अवश्य पढ़े – मीशो में जॉब कैसे करे
अपना एप (Apna App) लोगों के लिए लिंक्डइन की तरह काम करता है। यह एप लोगों को उनके स्किल बेस पर नौकरी दिलाने में मदद करता है। इसके अलावा यदि कोई उम्मीदवार इंटरव्यू में फेल भी होता है, तो अपना ऐप उन्हें विशेष कौशल(skills) सीखने के लिए प्रेरित एवं मदद करता है। यह 14 शहरों में उपलब्ध है और छह भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे हर तरह के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं।
अपना एप में अवेलेबल जॉब और पोस्ट ? | Apna app job vacancy 2023
अपना जॉब एप्प पर Full time और part time , दोनो प्रकार के जॉब उपलब्ध है। आगरा,अहमदाबाद, अमृतसर,आसनसोल, औरंगाबाद, बेंगुलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, Delhi-NCR, गोवा,गुवाहाटी,ग्वालियर, कानपुर,कोच्चि, कोलकाता, रांची, सूरत, रायपुर, राजकोट, नागपुर, नासिक इत्यादि जैसे और भी शहरों मे Zomato, Reliance jio, Urban Company, Delhivery, Kirloskar, McD, Aditya Birla, HDFC, Big Basket, Shadowfax, Grab, G4s, Byjus, Box, Grofers, Quess corp, Teamlease जैसी और भी बड़ी-बड़ी कंपनियों मे प्राइवेट जॉब्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
उपर दिए हुए सभी कंपनियों में जॉब पाने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यहां पर विभिन्न प्रकार के जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर, इंजीनियर(other), फैशन डिजाइनर, फिटनेस ट्रेनर, एसी टेक्नीशियन, अकाउंट्स, बैंक ऑफिस, बिजनेस डेवलपमेंट, कंप्यूटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंटेंट राइटिंग, कंसलर, डिलीवरी पर्सन, डिजिटल मार्केटिंग, मार्केटिंग, ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन/ वायरमैन, लैब टेक्नीशियन, मेड(maid), machine operator, logistics, मेडिकल इत्यादि और भी तरह तरह के पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और भी अधिक पोस्ट इवान जॉब्स की जानकारी के लिए आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट https://apna.co/ पर जाकर देख सकते हैं।
अवश्य पढ़े –BGMI की सेंसिटिविटी सेटिंग्स कैसे करे
अपना एप में जॉब कैसे पाएं? | Apna app me job kaise paye?
अपना एप में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर में जाकर आपको एप डाउनलोड करना पड़ेगा।
अपना एप पर कोई भी व्यक्ति जो 10वीं या 12वीं पास हो, जिसे एक अच्छी Naukri की तलाश हो, वह अपना जॉब एप्प पर अपनी निजी (Personal) जानकारी, अपना पूरा नाम, स्थान और फोटो अपलोड इत्यादि डीटेल्स भर कर अपने लिए एक अच्छी सी Visiting Card बनाकर जॉब के लिए फ्री मे आवेदन कर सकता है।
जब आप अपने लिए एक अच्छा सा विजिटिंग कार्ड तैयार कर लेंगे, तब आप किसी भी जॉब जो आपके रिक्वायरमेंट्स को फुलफिल करता हों, आप उसके लिए फ्री में अप्लाई कर सकते हैं एवं सब कुछ सही हो तो 5 से 10 मिनट के अंदर भी इंटरव्यू फिक्स हो सकती है और आपको तुरत ही इंटरव्यू लिए कॉल भी आ जाता है। आपका विजिटिंग कार्ड भी अक्सर आपके रेज्यूमे (Resume) का काम करती है। इसलिए इस काम को ध्यान से करें। Apna app me job kaise paye इसे और अधिक जानने के लिए अंत तक पढ़े।
अपना एप को इस्तेमाल कैसे करे और अकाउंट कैसे बनाएं? | Apna app kaise use karen aur account kaise banaye ?
अपना एप पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है और अकाउंट बनाकर जॉब के लिए अप्लाई करना भी बहुत आसान है। इसके लिए नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले प्लेस्टोर में जाकर apna app download कर लें।
- इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन कर लें। उसके बाद get started पर क्लिक के लें। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालकर arrow button पर क्लिक कर आगे बाद जाना है।
- उसके बाद आपको डाले हुए नंबर पर OTP आएगा। उसे डालकर मोबाइल नंबर वेरिफाई कर लेना है।
- उसके बाद आपको विजिटिंग कार्ड बनाना है। आपके स्क्रीन पर पैन कार्ड, वोटर कार्ड जैसा ही एक कार्ड दिखेगा। वहां पर Let’s go वाले बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। वहां पर आपको अपने डीटेल्स जैसे कि Name, city, location, gender इत्यादि सही सही भरना है और next पर क्लिक करना है।
- Next पर क्लिक करने के बाद आप एक अच्छा सा प्रोफाइल पिक्चर लगा लें। इससे आपकी हायरिंग की चांस बड़ती है।
- उसके बाद आपको कुछ और जानकारी भरनी है जैसे कि लोकेशन, work experience, इत्यादि। अगर आपके पास work experience है तो ‘yes’ भर दीजिए नही तो ‘NO’ पर क्लिक कर दीजिए। आप यहां fresher के रूप में भी जॉब कर सकते हैं। Yes पर क्लिक करने पर आपसे कुछ और डिटेल्स मांगी जाएगी।
- इसके बाद आपको अपने लिए जॉब categories सिलेक्ट करनी है। आप अपने क्वालिफिकेशन और जॉब interest को देखते हुए इसे चुनें। यहां पर कई तरह के ऑप्शन उपलब्ध हैं। यहां पर आप मैक्सिमम चार categories को सिलेक्ट कर सकते हैं।
- इसके बाद आपकी एक अच्छी सी visiting card तैयार हो जायेगी। आप इसे बाद में edit भी कर सकते हैं। अब आप किसी भी जॉब जो आपके योग्यता अनुसार हो, उसमे फ्री अप्लाई कर सकते हैं और इंटरव्यू दे सकते हैं। इस तरह हमने देखा की apna app me job kaise paye.
अवश्य पढ़े – स्विगी में जॉब कैसे पाएं
अपना एप पर जॉब के फायदे | Apna app me job ke fayde
Apna app me job kaise paye : – अपना एप में जॉब सर्च करने के बहुत सारे फायदे हैं। यहां पर आप जॉब करने के साथ साथ और भी बहुत सारी चीजे कर सकते हैं।
- आप अपने समय अनुसार जॉब कर सकते हैं। यहां पर आपको :-
i. Part Time jobs
ii. Full Time jobs
iii. apna app jobs work from home
iv. Night shifts jobs
इत्यादि प्रकार के जॉब्स के ऑप्शन मिलते हैं। आप अपने सुविधा अनुसार अप्लाई कर सकते हैं।
- अपना एप प्लेटफार्म पर बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध हैं। आपको Jobs के साथ – साथ groups, connect, Card आदि के ऑप्शन मिलते हैं। इनसे आप काफी फायदा उठा सकते हैं।
i. आपको Jobs सेक्शन में कई तरह के जॉब्स के ऑप्शन मिलते हैं। आप यहां इंटरेस्ट और क्वालिफिकेशन को देखते हुए आसानी से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं,और जॉब पा सकते हैं।
ii. Groups सेक्शन में कई तरह के ग्रुप्स मौजूद हैं। आप अपने job interest के अनुसार ग्रुप्स से जुड़ सकते हैं और वहां से कई तरह की skills सीख सकते हैं। आपको वहां बड़े बड़े लोगों, experienced लोगों से बातचीत का मौका मिलता है। उनसे काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है। आप नए नए business ideas, competition की तैयारी, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स इत्यादि चीजें सिख सकते हैं।
iii. Connect सेक्शन में आप अपने field के highly qualified लोग, experienced professionals, freshers लोगों से जुड़ने का मौका मिलता है। आपको नए अवसर प्रदान होते हैं, नई और इनोवेटिव चीजें सीखने को मिलती है। यहां नए नए जॉब के बारे में जानकारी मिलती है।
iv. Card सेक्शन में आप अपने visiting card को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने विजिटिंग कार्ड को और भी आकर्षक को बेहतर बना सकते हैं।
- आप यहां पर तरह तरह की चीजें सिख सकते हैं । यहां आपको अपने skills develop करने के बहुत अच्छे अच्छे टिप्स मिलते हैं। अपना एप(Apna app) पर आप लोगों को सीखा भी सकते हैं। इससे आपको एक्सपीरियंस gain होता है। जब भी अपना एप पर Claps का feature उपलब्ध है। आप लोगों में knowledge, working tips, business ideas आदि शेयर करते हैं तब आपको Claps मिलते हैं। Claps के लिए कुछ level decided हैं। और ज्यादा claps मिलने पर आपको मेडल भी मिलता है।
- आप भिन्न – भिन्न प्रकार के ग्रुप्स से जुड़कर अपनी knowledge, experience को बढ़ा सकते हैं और साथ ही आप अपने professional networks को काफी मजबूत कर, carrier रिलेटेड अपडेट लगातार पा सकते हैं।
- आप इंग्लिश स्पीकिंग ग्रुप्स से जुड़कर, इंग्लिश पर अपनी पकड़ काफी मजबूत कर सकते हैं। आप यहां और तरह तरह की चीजें कर सकते हैं / ग्रुप्स से जुड़ सकते हैं। जैसे कि: Teacher, Business group, Security guard, Learn English, Counsellor, Data entry, Government exam prep groups, video editing इत्यादि।
इस तरह आप अपना एप(Apna app) से जुड़कर अपने लिए एक जॉब पा सकते हैं। इस बेरोजगारी और कोरोना की महामारी के वक्त में लाखों लोगों को अपना एप के द्वारा रोजगार मिला है। अपना एप को कई कंपनियों से फंडिंग भी मिली है। लाखों लोग इस पर विश्वास कर रहे हैं और जॉब पा रहे हैं। इस तरह हमने देखा की Apna app me job kaise paye.
Conclusion(निष्कर्ष)
इस आर्टिकल के द्वारा हमने apna app me job kaise paye, एक अच्छी विजिटिंग कार्ड कैसे बनाए, अपना एप के तरह-तरह के फायदे आप आसानी से कैसे इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट हो सकते हैं, इत्यादि सभी चीजों के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है। अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो शेयर जरूर करे। इस तरह की और भी चीजों की जानकारी और नए नए अपडेट्स पाने के लिए हमारे वेबसाइट Hindijaankaari.com को विजिट करें। और अपने विचार और सुझाव कॉमेंट बॉक्स पर जरूर साझा करें।
और भी पढ़े :-
Meesho me job kaise kare? मीशो में जॉब कैसे करे ?
Asian paint franchise kaise le | एशियन पेंट फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
एजुकेशन लोन कैसे ले ! | Education loan kaise le !
Instagram me followers kaise badhaye | इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं
PUBG ka pro player kaun hai | प्ब्जी का प्रो प्लेयर कौन है
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-
Q. Apna app रियल है की फेक ? apna job app is real or fake
Ans-यह एक रियल एप है, आप इस बात से निश्चिंत रहे !
Q. Apna app सुरक्षित है की नहीं ? apna app is safe or not
Ans- जी हाँ अपना एप एक सुरक्षित एप है , ये playstore में अवेलेबल है और play store से protected है !
Q. Apna app से अब तक कितने लोगों को जॉब मिल चुकी है ?
Ans – अब तक Apna app ने हजारों से लाखों लोगो तक जॉब पहुचाई है | यह app जॉब पाने के लिए एक अच्छा सोर्स है |
nice
Thanks Keep visiting