Axis बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले ! | Axis bank education loan kaise le : 2022

Axis Bank  Education loan kaise le 2022 | एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन कैसे लें 2022 | axis bank education loan interest rate | axis bank education loan college list | एक्सिस बैंक लोन इंटरेस्ट रेट | Axis bank education loan eligibility |

आज हम सभी उच्च शिक्षा पाना चाहते हैं , जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं | पर इसके लिए हमे अच्छे खासे पैसों की जरुरत होती है और अक्सर ज्यादातर लोगों को पैसा, उच्च शिक्षा के लिए सोचने पर मजबूर कर देता है | ऐसे में आपके पास स्कॉलरशिप या एजुकेशन लोन लेने का ऑप्शन आता है। आप एजुकेशन लोन लेकर आराम से अपनी पढाई आगे जारी कर सकते हैं | आप कोई भी पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इससे संबंधित सभी जानकारी हासिल करना जरूरी है। आज हम  इस आर्टिकल के द्वारा Axis Bank  Education loan Kya hai , Axis Bank  Education loan kaise le, इसके बारे में पूरी विस्तार से जानेंगे।  इसके लिए किन किन चीज़ों की आवश्यकता है, लोन कैसे मिलेगा, योग्यता क्या है, इत्यादि इन सभी चीजों के बारे में आर्टिकल पर पूरी जानकारी होगी। साथ ही विद्यालक्ष्मी पोर्टल क्या है , इससे लोन के लिए अप्लाई कैसे करते हैं , क्या इससे लोन अप्लाई करना सही है इत्यादि सभी चीजों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी है | इसे अच्छे से समझने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

axis bank education loan

Axis Bank | एक्सिस बैंक 

एक्सिस बैंक लिमिटेड, जिसे पहले यूटीआई बैंक (1993–2007) के नाम से जाना जाता था, एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। यह बड़ी और मध्यम आकार की कंपनियों, एसएमई और खुदरा व्यवसायों को वित्तीय सेवाएं बेचता है। बैंक की स्थापना 3 दिसंबर 1993 को यूटीआई बैंक के रूप में हुई थी, जिसने अहमदाबाद में अपना पंजीकृत कार्यालय और मुंबई में एक कॉर्पोरेट कार्यालय खोला। पहली शाखा का उद्घाटन 2 अप्रैल 1994 को अहमदाबाद में तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने किया था।

30 जुलाई 2007 को यूटीआई बैंक ने अपना नाम बदलकर एक्सिस बैंक कर लिया। बैंक लायबिलिटी प्रोडक्ट्स, कार्ड सेवाओं, इंटरनेट बैंकिंग, स्वचालित टेलर मशीन (एटीएम) सेवाओं, डिपॉजिटरी, वित्तीय विज्ञापन के साथ-साथ व्यक्तियों और छोटे व्यवसायों को उधार सेवाएं प्रदान करता है।

Axis bank education loan kya hai? | एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन क्या है?

उच्च शिक्षा के लिए किसी बैंक या निजी संस्थान से जो लोन लिया जाता है, उसे स्टूडेंट लोन (Student Loan) या एजुकेशन लोन (Education Loan) कहा जाता है। इस लोन को प्राप्त कर कोई भी छात्र अपनी उच्च शिक्षा हासिल कर सकता है। अगर आप विदेश मे पढ़ाई करना चाहते हैं तो भी किसी भी बैंक के टर्म्स और कंडिशंस का पालन कर इसके लिए आसानी से लोन ले सकते हैं।

Axis Bank एजुकेशन लोन योजनाएं देश भर के छात्रों को उच्च शिक्षा की प्राप्ति में सहायता कर रही हैं। एक्सिस बैंक ऋण योजना भारतीय राष्ट्रीयता (Indian citizen) के छात्रों को दिया जाने वाला एक सावधि ऋण है, जो भारत या विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। 

axis bank education loan
Axis bank education loan kaise le

एक्सिस बैंक आपके लिए भारत और विदेश दोनो जगह पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन देता है। यह आकर्षक ब्याज दर पर रुपए 50,000 की शुरुवात से लोन प्रदान करता है।एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन के साथ आप सरल दस्तावेज़ीकरण, त्वरित ऋण वितरण, धारा 80 (ई) के तहत कर लाभ, लंबी चुकौती अवधि आदि जैसे कई लाभों का आनंद ले सकते हैं। 

Axis Bank Education loan kaise le? | एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन कैसे लें?

एक्सिस बैंक , छात्रों को उनकी विशिष्ट आवश्यकता के अनुसार विभिन्न एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन योजनाओं की पेशकश कर रहा है। आप जिस प्रकार की लोन चुनना चाहते हैं, आप उस प्रकार के लोन ले सकते हैं। चाहे वह स्टूडेंट लोन, स्किल लोन, स्कॉलर लोन या फिर विदेश में पढ़ने के लिए लोन, आप इन सभी लोन को एक्सिस बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।

इसकी फास्ट ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया, अच्छी और सस्ती ब्याज दरें, ज्यादा लोन अमाउंट, आसान EMI ऑप्शन, जल्दी अप्रूवल, टैक्स बेनिफिट्स, और अच्छा रिपेमेंट ऑप्शन इसे छात्रों के लिए पहली पसंद बनाता है। इसे लेने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट, कुछ डीटेल्स अपने साथ रखने होंगे और साथ ही इनके eligibility criteria को पूरा करना होगा। इसके बाद आप आसानी से एजुकेशन लोन लेकर पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

यह लोन आप बाहरवीं, ग्रेडुएशन, पोस्ट ग्रेडुएशन, डिप्लोमा, डॉक्टर, इंजिनियर, सीए, मेडिकल, पीएचडी आदि की पढाई के लिए ले सकते है व आपको विदेश में पढाई करनी है तो इसके लिए भी आपको एक्सिस बैंक बैंक से लोन मिल सकता है। इस लोन में शिक्षण शुल्क, छात्रावास शुल्क, पुस्तकों की लागत आदि शामिल होंगे।

एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए पात्रता | Eligibility Criteria for Axis Bank Education Loan

The eligibility criteria are as follows:- पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:-

आवेदक और सह-आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और भारत का नागरिक होना चाहिए।
छात्र को एचएससी(HSC) और स्नातक के दौरान कम से कम 50% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।
छात्र को कैरियर उन्मुख पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने की आवश्यकता है ,जैसे चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, आदि, या तो स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर इत्यादि पर।
एचएससी (10 + 2) के पूरा होने के बाद प्रवेश परीक्षा / योग्यता आधारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज / शिक्षा संस्थान से भारत या विदेश में सुनिश्चित प्रवेश होना आवश्यक है।
सह-आवेदक, यानी माता-पिता या अभिभावक के पास आय का एक नियमित स्रोत होना चाहिए।

Courses Eligible For Axis Bank  Educational Loans | एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन के लिए एलिजिबल कोर्सेज

  • Undergraduate degrees/diplomas and special courses.
  • Postgraduate degrees/diplomas and special courses.
  • PhDs and Doctoral Programmes.
  • कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स
  • इंजीनियरिंग डिप्लोमा
  • आईटीआई से सर्टिफिकेट कोर्स
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स
  • नर्सिंग/शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम और बी.एड
  • कृषि डिप्लोमा
  • पशु चिकित्सा डिप्लोमा
  • कोई भी नौकरी उन्मुख डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स
  • भारत या विदेश में रोजगार के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त नियामक निकायों द्वारा आयोजित वैमानिकी, पायलट प्रशिक्षण, शिपिंग के लिए डिग्री या डिप्लोमा
  • किसी सरकारी संगठन या विभाग द्वारा चलाए जा रहे व्यावसायिक पाठ्यक्रम राज्य कौशल मिशनों, राज्य कौशल निगमों या राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा संचालित पाठ्यक्रम

Axis Bank Education Loan ke liye jaruri documents | एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

शिक्षा लोन एलिजिबिलिटी का निर्धारण एक्सिस बैंक द्वारा लोन आवेदन और संवितरण के समय प्रचलित बैंक की नीति के अनुसार किया जाएगा।

एक्सिस बैंक भारत और विदेशों में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों के लिए शिक्षा ऋण प्रदान करता है।

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए शिक्षा ऋण के लिए दस्तावेज:-

Documents for Education Loan for salaried individuals:-

  • KYC डॉक्यूमेंट्स (KYC documents)
  • Bank Statement / Pass Book of last 6 months
  • गारंटर फॉर्म (ऑप्शनल)
  • फीस अनुसूची के साथ संस्थान के प्रवेश पत्र की कॉपी (Copy of admission letter of the Institute along with fees schedule)
  • Mark sheets / passing certificates of S.S.C., H.S.C, Degree courses

अन्य सभी व्यक्तियों के लिए शिक्षा ऋण के दस्तावेज:-

Documents for Education Loan for all other Individuals:-

KYC documents
Bank Statement / Pass Book of last 6 months
गारंटर फॉर्म( Guarantor Form) -ऑप्शनल
Copy of admission letter of the Institute along with fees schedule
Mark sheets / passing certificates of S.S.C., H.S.C, Degree courses

प्रथम संवितरण के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

Documents required for first disbursement:-

  • कॉलेज या विश्वविद्यालय से मांग पत्र (Demand letter from college or university)
  •  आवेदक, सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित ऋण समझौता (Loan agreement signed by applicant, co-applicants)
  • आवेदक, सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित स्वीकृति पत्र(Sanction letter signed by applicant, co-applicants)
  • आवेदक, सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित संवितरण अनुरोध प्रपत्र(Disbursement request form signed by applicant, co-applicants)
  • लेन-देन को दर्शाने वाले बैंक स्टेटमेंट के साथ कॉलेज/विश्वविद्यालय को भुगतान की गई मार्जिन मनी की रसीदें (Receipts of margin money paid to the college / university along with bank statement reflecting the transaction)
  • Documents for collateral security (if applicable)
  • विदेशी संस्थान के मामले में आवेदक या सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित फॉर्म A2 (Form A2 signed by applicant or co-applicants in case of overseas institute)

बाद के संवितरण के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

Documents required for subsequent disbursement:-

  • कॉलेज या विश्वविद्यालय से मांग पत्र (Demand letter from college or university)
  • आवेदक, सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित संवितरण अनुरोध प्रपत्र (Disbursement request form signed by applicant, co-applicants)
  • लेन-देन को दर्शाने वाले बैंक स्टेटमेंट के साथ कॉलेज/विश्वविद्यालय को भुगतान की गई मार्जिन मनी की रसीदें (Receipts of margin money paid to the college / university along with bank statement reflecting the transaction)
  • Exam progress report, marksheet, bonafide certificate (Any one)
  • विदेशी संस्थान के मामले में आवेदक या सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित फॉर्म A2 (Form A2 signed by applicant or co-applicants in case of overseas institute)

एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन स्कीम | Axis Bank Education Loan Scheme

axis bank education loan kaise le
Axis bank education loan kaise le
  • Repo Rate 4.00 %
  • Repo Rate Reset frequency – 3 months.
  • The Bank is free to decide the spread over the Repo Rate. The spread may undergo a change during the tenure of the loan.
  • Customers who have already availed disbursement or received a sanction prior to October 1, 2019 will continue to operate on MCLR. Existing customers can get in touch with our customer care, if they wish to switch to Repo Rate.

For loans on MCLR

  • Marginal Cost Based Lending Rate (MCLR) – 7.30%
  • MCLR Reset frequency for Education Loans – Half Yearly

Schedule of Charges

Scheme                         Study Power

Loan Processing Charges Applicable as per grid given below

Prepayment Charges             Nil
No Due Certificate             NA
Penal Interest on delayed / overdue EMI-   @24% per annum i.e. @ 2% per month on the overdue installment(s)
Cheque/ Instrument Swap Charges-             Rs. 500/-   +   GST per instance
Duplicate Statement Issuance Charges-        Rs. 250/-   + GST per instance
Duplicate Amortization Schedule Issuance Charges-     Rs. 250/-    +   GST per instance
Duplicate Interest Certificate (Provisional/Actual) Issuance Charges-  Rs. 50/-   +   GST per instance
Cheque/Instrument Return Charges-   Rs.339/-   +   GST per instance

एक्सिस बैंक के इस तरह के और भी लोन स्कीम को जानने के लिए उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें

 Website:- www.axisbank.com/education

यहां से आप उनके सारे लोन एवं स्कीम को देख सकते हैं एवं जान सकते हैं।

Axis Bank Education loan ke apply kaise kare? | एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

ऑफलाइन:-

  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स, डीटेल्स इत्यादि लेकर अपने नजदीकी एक्सिस बैंक शाखा में जाएं।
  • वहां पर सारी जानकारी प्राप्त कर, फॉर्म भरकर आगे के प्रोसेस को पूरा करें।
  • अब आपको कम्पलीट आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा कर देना हैं।
  • आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आपके फॉर्म, कागजात आदि का सत्यापन किया जाएगा।
  • सत्यापन पूरा होने के बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

ऑनलाइन:- 

  • सबसे पहले एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

            वेबसाइट :- www.axisbank.com/education 

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक्सिस बैंक का एजुकेशन लोन वाला पेज सीधे खुल जाएगा। उसके बाद Apply Now ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
axis bank education loan
  •   उस पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक आवेदन फॉर्म खुलेगा। उसे सही सही भरकर सबमिट कर दें। 
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई हो जायेगा। 

इसके सिवा आपके पास और भी एक आप्शन होता है लोन अप्लाई करने के लिए जो काफी सुविधाजनक भी होता है | उसके सारे डिटेल्स निचे दिए गए हैं….

Vidyalakshmi portal kya hai aur isse loan ka apply kaise kare?

विद्यालक्ष्मी पोर्टल एक ऐसा पोर्टल जहाँ से आप किसी भी बैंक के लिए आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं | यह पोर्टल भारत सरकार द्वारा ही चलाया किया जाता है और लोगों को आसानी और सुविधा हो इसके लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है | कई बार ऐसा होता है की हम बहुत सारे बैंको के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते हैं या फिर दिक्कत होती है, तो इसके लिए हम विद्यालक्ष्मी पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके उपयोग से स्टूडेंट लोन/एजुकेशन लोन लेना काफी आसान हो गया है |

इसमें अप्लाई करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :-

i . सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/ पर जाएँ |

ii . लिंक खुलने के बाद वहां मोजूद स्टूडेंट section में क्लिक करे और रजिस्टर कर लें |

iii . रजिस्टर करने के पश्चात वहां लॉग इन कर लें|

iv . लॉग इन होने के पश्चात आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा ,उसे भर दें |

v . सही सही भरने के बाद उसे सबमिट कर दें |

vi . इसके बाद आपको search and apply loan के आप्शन पर क्लिक करना है , वहां आपको axis बैंक का चयन कर लेना है |

vii . इसके बाद अप्लाई लोन पर क्लिक कर लोन के लिए अप्लाई कर देना है |

viii . अंत में आपको बैंक के तरफ से कन्फर्मेशन आता है और आपको सिग्नेचर, डाक्यूमेंट्स वगेरा कुछ डिटेल्स की मांग की जाती है और आसानी से लोन अप्लाई हो जाता है |

और भी पढ़े :-

एजुकेशन लोन कैसे ले ! | Education loan kaise le !

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ? | Student credit card yojana kya hai ?

वंडर सीमेंट डीलरशिप कैसे ले 2022 में | Wonder cement dealership kaise le

Instagram me followers kaise badhaye | इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं

FAQ

Q. एजुकेशन लोन क्या होता है?

एक शिक्षा ऋण जिसे अक्सर छात्र ऋण भी कहा जाता है, वह राशि है जिसे आप अपनी शैक्षणिक फीस या अपने प्रियजनों के भुगतान के लिए बैंकों/वित्तीय संस्थानों से उधार ले सकते हैं। ये आम तौर पर विदेशों में या घरेलू स्तर पर स्थित प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च शिक्षा और/या विशेष पाठ्यक्रमों के लिए मांगे जाते हैं।

Q.एक्सिस बैंक से एजुकेशन लोन लेने के क्या फायदे हैं?

एक्सिस बैंक शिक्षा ऋणों पर कई लाभ प्रदान करता है, जिनमें निम्न शामिल हैं, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं है:-
*लचीली मात्रा
*त्वरित और आसान वितरण
*प्रवेश पूर्व स्वीकृति पत्र
*पुन: वित्तपोषण
*केवल अपनी फीस से अधिक सुरक्षित करें

Q. एजुकेशन लोन में अभिभावक/माता-पिता की क्या भूमिका होती है?

छात्र के माता-पिता या अभिभावक को छात्र ऋण के सह-आवेदक के रूप में माना जाएगा। उसकी भूमिका अनिवार्य रूप से प्राथमिक देनदार की तरह होगी।

Conclusion( निष्कर्ष)

इस आर्टिकल के द्वारा हमने Axis Bank Education loan kaise len, इसके लिए क्या क्या चीजों की जरूरत पड़ती है, क्या प्रोसेस है इत्यादि सभी चीजों के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है। इसे अच्छे से  समझने के लिए पूरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़े। इस तरह की और भी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट www.hindijaankaari.com पर विजिट करें।

आशा है कि Axis bank education loan kaise le के लिए यह आर्टिकल आपको उच्च शिक्षा की शुरुवात करने में मदद करेगी। यदि आपके पास कोई अतिरिक्त सुझाव है, तो नीचे कमेंट सेक्शन में बेझिझक उल्लेख करें। साथ ही इसे दूसरों के साथ शेयर भी करें।

धन्यबाद!

2 thoughts on “Axis बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले ! | Axis bank education loan kaise le : 2022”

Leave a Reply