State Bank of India Education Loan Interest Rate | एसबीआई बैंक एजुकेशन लोन 2022-2023 ऑनलाइन फॉर्म | गवर्नमेंट मेडिकल एजुकेशन लोन पर ब्याज दर | sbi education loan college list | SBI Education Loan Scheme Apply Online | भारतीय स्टेट बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले | SBI Bank Education Loan Hindi
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के द्वारा एसबीआई एजुकेशन लोन क्या है, SBI se Education loan kaise le, इसके बारे में पूरी विस्तार से जानेंगे। इसके लिए किन किन चीज़ों की आवश्यकता है, लोन कैसे मिलेगा, योग्यता क्या है, इत्यादि इन सभी चीजों के बारे में आर्टिकल पर पूरी जानकारी होगी। इसे अच्छे से समझने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
👉आज के युग में उच्च शिक्षा का खर्च उठा पाना आसान नहीं होता है। ऐसे में आपके पास स्कॉलरशिप या स्टूडेंट लोन लेने का ऑप्शन आता है। अगर आप कोई भी पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इससे संबंधित सभी जानकारी हासिल करना जरूरी है।
Page Contents
SBI | एसबीआई
भारतीय स्टेट बैंक एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक और वित्तीय सेवा सांविधिक निकाय है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। एसबीआई दुनिया का 43 वां सबसे बड़ा बैंक है और 2020 की दुनिया के सबसे बड़े निगमों की फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में 221 वें स्थान पर है, इस सूची में एकमात्र भारतीय बैंक है। यह एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और भारत का सबसे बड़ा बैंक है जिसकी संपत्ति का 23% बाजार हिस्सा है और कुल ऋण और जमा बाजार का 25% हिस्सा है। यह लगभग 250,000 कर्मचारियों के साथ भारत का पांचवां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है।
बैंक 1806 में इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से स्थापित बैंक ऑफ कलकत्ता से निकलता है, जो इसे भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे पुराना वाणिज्यिक बैंक बनाता है। बैंक ऑफ मद्रास ब्रिटिश भारत में अन्य दो प्रेसीडेंसी बैंकों में विलय हो गया, बैंक ऑफ कलकत्ता और बैंक ऑफ बॉम्बे, इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया बनाने के लिए, जो बदले में 1955 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बन गया। भारत सरकार ने 1955 में इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक (भारत का केंद्रीय बैंक) ने 60% हिस्सेदारी ली, और इसका नाम बदलकर भारतीय स्टेट बैंक कर दिया।
एसबीआई एजुकेशन लोन क्या है? | What is an SBI education loan?
उच्च शिक्षा के लिए किसी बैंक या निजी संस्थान से जो लोन लिया जाता है, उसे स्टूडेंट लोन (Student Loan) या एजुकेशन लोन (Education Loan) कहा जाता है। इस लोन को प्राप्त कर कोई भी छात्र अपनी उच्च शिक्षा हासिल कर सकता है। अगर आप विदेश मे पढ़ाई करना चाहते हैं तो भी किसी भी बैंक के टर्म्स और कंडिशंस का पालन कर इसके लिए आसानी से लोन ले सकते हैं।
SBI एजुकेशन लोन योजनाएं देश भर के छात्रों को उच्च शिक्षा की प्राप्ति में सहायता कर रही हैं। एसबीआई ऋण योजना भारतीय राष्ट्रीयता (Indian citizen) के छात्रों को दिया जाने वाला एक सावधि ऋण है, जो भारत या विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने के लिए प्रमुख पात्रता मानदंड यह है कि छात्र को ऋण के लिए आवेदन करने से पहले कॉलेज, यूनिवर्सिटी वगैरा में प्रवेश सुनिश्चित होना चाहिए।
एसबीआई से एजुकेशन लोन कैसे लें? | SBI se Education loan kaise le?
एसबीआई , छात्रों को उनकी विशिष्ट आवश्यकता के अनुसार विभिन्न एसबीआई एजुकेशन लोन योजनाओं की पेशकश कर रहा है। आप जिस प्रकार की लोन चुनना चाहते हैं, आप उस प्रकार के लोन ले सकते हैं। चाहे वह स्टूडेंट लोन , स्किल लोन, स्कॉलर लोन या फिर विदेश में पढ़ने के लिए लोन , आप इन सभी लोन को एसबीआई से प्राप्त कर सकते हैं।
इसकी फास्ट ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया, अच्छी और सस्ती ब्याज दरें, ज्यादा लोन अमाउंट, आसान EMI ऑप्शन, जल्दी अप्रूवल, टैक्स बेनिफिट्स, और अच्छा रिपेमेंट ऑप्शन इसे छात्रों के लिए पहली पसंद बनाता है। इसे लेने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट, कुछ डीटेल्स अपने साथ रखने होंगे और साथ ही इनके eligibility criteria को पूरा करना होगा। इसके बाद आप आसानी से एजुकेशन लोन लेकर पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
यह लोन आप बाहरवीं, ग्रेडुएशन, पोस्ट ग्रेडुएशन, डिप्लोमा, डॉक्टर, इंजिनियर, सीए, मेडिकल, पीएचडी आदि की पढाई के लिए ले सकते है व आपको विदेश में पढाई करनी है तो इसके लिए भी आपको एसबीआई बैंक से लोन मिल सकता है।
एसबीआई एजुकेशन लोन लेने के लिए क्वालिफिकेशन/ पात्रता | Eligibility Criteria for SBI Education Loan
- SBI Education Loan सिर्फ भारतीय छात्रो को दिया जाता हैं। चाहे आप पढ़ाई विदेश में ही करना चाहते हों। आप लोन लेकर विदेश में पढ़ सकते हैं।
- एजुकेशन लोन के लिए ऐसी कोई विशेष Age लिमिट फिक्स नही है फिर भी लगभग उम्र 18 से 35 साल तक होना चाहिए।
- SBI education Loan तकनीकी और व्यावसायिक पढ़ाई के लिए दिया जाता हैं।
- लोन लेने वाले के पास पहले से बैंक का लोन न हो।
Courses Eligible For SBI Educational Loans | एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए एलिजिबल कोर्सेज
- Undergraduate degrees/diplomas and special courses.
- Postgraduate degrees/diplomas and special courses.
- PhDs and Doctoral Programmes.
- कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स
- इंजीनियरिंग डिप्लोमा
- आईटीआई से सर्टिफिकेट कोर्स
- डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स
- नर्सिंग/शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम और बी.एड
- कृषि डिप्लोमा
- पशु चिकित्सा डिप्लोमा
- कोई भी नौकरी उन्मुख डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स
- भारत या विदेश में रोजगार के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त नियामक निकायों द्वारा आयोजित वैमानिकी, पायलट प्रशिक्षण, शिपिंग के लिए डिग्री या डिप्लोमा
- किसी सरकारी संगठन या विभाग द्वारा चलाए जा रहे व्यावसायिक पाठ्यक्रम राज्य कौशल मिशनों, राज्य कौशल निगमों या राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा संचालित पाठ्यक्रम
एसबीआई एजुकेशन लोन कॉलेज लिस्ट | SBI education loan college list
एसबीआई एजुकेशन लोन लेने के लिए निम्न कॉलेज उतीर्ण है :-
एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स |SBI Education Loan ke liye jaruri documents
- Fill किया हुआ आवेदन पत्र।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- ग्रेजुएशन, सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट, या हाई स्कूल सर्टिफिकेट या मार्कशीट।
- KYC डॉक्यूमेंट्स जिसमें आईडी, पता और आयु प्रमाण शामिल हैं।
- हस्ताक्षर प्रमाण(Signature proof)
- माता-पिता या अभिभावक का आय प्रमाण
- आधार कार्ड
विदेश में पढ़ाई के लिए:-
- Fill किया हुआ आवेदन पत्र।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- ग्रेजुएशन, सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट, या हाई स्कूल सर्टिफिकेट या मार्कशीट।
- KYC डॉक्यूमेंट्स जिसमें आईडी, पता और आयु प्रमाण शामिल हैं।
- हस्ताक्षर प्रमाण(Signature proof)
- माता-पिता या अभिभावक का आय प्रमाण
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पिछली कक्षा का पास अंक प्रमाण पत्र
- प्रवेश प्रमाण पत्र
- फीस शुल्क रसीद
- Proof of admission to the university and the course( विश्वविद्यालय और पाठ्यक्रम में प्रवेश का प्रमाण)
- Schedule of course expenses(पाठ्यक्रम खर्च की अनुसूची)
- If you have received a scholarship, a copy of the scholarship letter is needed. (यदि आपने छात्रवृत्ति प्राप्त की है, तो छात्रवृत्ति पत्र की एक प्रति की आवश्यकता है।)
- उधारकर्ता, माता-पिता या अभिभावक के पिछले छह महीनों के बैंक खाते का विवरण।(Bank account statement for last six months of the borrower, parents or guardian.)
- उधारकर्ता, माता-पिता या अभिभावक का पिछले 2 वर्षों का आयकर निर्धारण।(Last 2 years’ Income Tax assessment of the borrower, parents or guardian.)
- मार्जिन के स्रोत का प्रमाण आवश्यक है। (Proof of the source of margin is required.)
इसके साथ कुछ अन्य छोटे मोटे डीटेल्स एवं कागजात लग सकते हैं। आप उनके ऑफिशियल साइट या बैंक अधिकारी से पूछकर पता कर सकते हैं।
एसबीआई एजुकेशन लोन स्कीम | SBI Education Loan Scheme
एसबीआई एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट
- Interest rate(ब्याज दर):- 8.15% से 8.65%
- प्रोसेसिंग फीस:-
i. 20 लाख तक के लोन के लिए:- शून्य
ii. 20 लाख से अधिक के लोन के पर रु.10,000 + Include taxes
- For Collateral:
i. 7.5 लाख रुपये तक के लोन के लिए:- शून्य
ii. 7.5 लाख से अधिक के लोन के लिए:-Tangible collateral
- Loan period (लोन अवधि):- पाठ्यक्रम समाप्त होने के 15 वर्ष बाद और 12 महीने की चुकौती अवकाश
- Eligibility:- भारतीय नागरिक (Indian Citizen)
एसबीआई के इस तरह के और भी लोन स्कीम को जानने के लिए उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें
Website:- www.sbi.co.in/
यहां से आप उनके सारे लोन एवं स्कीम को देख सकते हैं एवं जान सकते हैं।
SBI Education loan ke apply kaise kare? | एसबीआई एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
ऑफलाइन:-
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स, डीटेल्स इत्यादि लेकर अपने नजदीकी एसबीआई शाखा में जाएं।
- वहां पर सारी जानकारी प्राप्त कर ,फॉर्म भरकर आगे के प्रोसेस को पूरा करें।
- अब आपको कम्पलीट आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा कर देना हैं।
- आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आपके फॉर्म, कागजात आदि का सत्यापन किया जाएगा।
- सत्यापन पूरा होने के बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
ऑनलाइन:-
- सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट :- www.sbi.co.in/
- उसके बाद आपके पास कई तरह के लोन के ऑप्शन खुल जायेंगे।
- उसके बाद आपको अपने सुविधा और जरूरत के अनुसार लोन चुनना है। और वहा मौजूद Apply now option पर क्लिक करना है।
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक फॉर्म खुलेगा। उसे सही सही भरकर सबमिट कर दें।
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई हो जायेगा।
Conclusion( निष्कर्ष)
इस आर्टिकल के द्वारा हमने SBI Education loan kaise len,इसके लिए क्या क्या चीजों की जरूरत पड़ती है, क्या प्रोसेस है इत्यादि सभी चीजों के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है। इसे अच्छे से समझने के लिए पूरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़े। इस तरह की और भी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट www.hindijaankaari.com पर विजिट करें।
आशा है कि Sbi Education loan’ के लिए यह आर्टिकल आपको उच्च शिक्षा की शुरुवात करने में मदद करेगी। यदि आपके पास कोई अतिरिक्त सुझाव है, तो नीचे कमेंट सेक्शन में बेझिझक उल्लेख करें। साथ ही इसे दूसरों के साथ शेयर भी करें।
FAQ
Q. एसबीआई एजुकेशन लोन कैसे लें?
एसबीआई एजुकेशन लोन आप नजदीकी बैंक शाखा या फिर वेबसाइट पर जाकर आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी जानाकरी ऊपर दी गयी हैं।
Q. SBI Education Loan के लिए जरूर दस्तावेज क्या होने चाहिए?
SBI Education Loan के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड, पहचान पत्र, पिछली कक्षा का परीक्षा प्रमाण पत्र आदि जैसे कागज़ात होने चाहिए।
और भी पढ़े –
Axis बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले ! | Axis bank education loan kaise le : 2022
हैलो सर, आप बहुत बढ़िया हैं! मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले इस तरह से कुछ भी पढ़ा है। इस विषय पर अद्वितीय विचारों वाले किसी अन्य व्यक्ति को पाकर बहुत अच्छा लगा। वाकई.. मुझे अच्छा लगता है जब लोग एक साथ मिलते हैं और विचार साझा करते हैं। बढ़िया ब्लॉग।
Thank you