KKR vs Punjab dream 11 Prediction | KKR vs PBKS जानिये कौन हैं प्लेयिंग 11

This content has been archived. It may no longer be relevant


KKR vs Punjab dream 11 Prediction

आईपीएल जोर शोर से चल रहा है, धीरे धीरे यह काफी रोमांचक होता जा रहा है। कल आईपीएल 2022 का 8वा मैच है जो की पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। पंजाब ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की , जबकि केकेआर को RCB के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा | पंजाब किंग्स ने इस सीजन के अपने पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ 205 रन के बड़े टारगेट को हासिल किया और धमाकेदार जीत हासिल की। Dream 11 टीम टिप्स जानने के लिए अंत तक पढ़े |

kkr vs punjab dream 11 prediction

मैच डिटेल्स

Match – 8
पंजाब किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स
वेन्यू :-  वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
समय :- 7:30
लाइव स्ट्रीमिंग :- Hotstar

👉इस साल मेगा ऑक्शन/नीलामी होने के चलते सभी टीमों में कई बड़े बड़े बदलाव हुए। बात पंजाब की करे तो इस टीम में पिछले सीजन की तुलना में काफी अंतर है। इस सीजन टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल हैं। इस सीजन टीम की शुरुवात काफी अच्छी रही है। टीम ने आरसीबी के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल की। इस साबित होता है की टीम काफी संतुलन में है। टीम में मयंक अग्रवाल, शिखर धवन ,कागिसो रबाडा जैसे हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद है। 

kkr vs punjab kings

पंजाब किंग्स(PBKS) Full Squads:- मयंक अग्रवाल(C) ,अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज बावा, रिषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, अंश पटेल, बलतेज ढांडा, रितिक चटर्जी, नाथन एलिस, अथर्व तायदे, भानुका राजापक्सा, बेन हॉवेल।

Kolkata vs Punjab dream 11 Prediction
kkr vs punjab dream 11 prediction

👉केकेआर आईपीएल की सफल टीमों की गिनती में आती है। इस टीम ने अब तक तीन सीजन में फाइनल खेले हैं और दो दफा चैंपियन भी रहे हैं। इस सीजन केकेआर की शुरुवात काफी अच्छी रही। इन्होंने अपने पहले मैच में ,पिछले सीजन के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराया , परन्तु अगले मैच में RCB के हाथो हर झेलना पड़ा | पिछले सीजन की तुलना में टीम कई बदलाव भी हैं परंतु टीम अब भी उतनी ही दमदार है।

श्रेयस अय्यर टीम की कप्तानी कर रहे हैं जो की पिछले सीजन दिल्ली की तरफ से खेल रहे थे और वहां के कप्तान भी थे। पिछले सीजन श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से कुछ मैचों के बाद आईपीएल से बाहर हो गए थे। टीम में श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, जैसे और भी कई हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) Full Squads:- श्रेयस अय्यर(C), आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, पैट कमिंस, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रसिख डार, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, अमन खान, उमेश यादव।

Kolkata vs Punjab dream 11 Prediction
kkr vs punjab dream 11 prediction

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) vs पंजाब किंग्स(PBKS) के  अब तक के रिकॉर्ड्स:-

केकेआर और पंजाब ने आईपीएल के सभी सीजन को मिलाकर अब तक एक दूसरे के खिलाफ कुल 29 मुकाबले खेले हैं। जिसमे से केकेआर ने 19 मुकाबले अपने नाम किए हैं। पंजाब किंग्स ने केवल 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है। केकेआर का एक मैच में अब तक का उच्चतम स्कोर 245 है। वही पंजाब ने एक मैच में सबसे ज्यादा 214 रन बनाए हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन, एक मैच में आरसीबी ने बनाए हैं।

Kolkata vs Punjab dream 11 Prediction
kkr vs punjab dream 11 prediction

पंजाब किंग्स प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स प्लेइंग 11(अनुमानित)
1. मयंक अग्रवाल (C)
2. शिखर धवन
3. लियाम लिविंगस्टोन
4. भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर)
5. ओडियन स्मिथ
6. शाहरुख खान
7. कगिसो रबाडा
8. अर्शदीप सिंह
9. हरप्रीत बराड़
10. संदीप शर्मा
11. राहुल चाहर
Kolkata vs Punjab dream 11 Prediction
kkr vs punjab dream 11 prediction

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11(अनुमानित)
1. श्रेयस अय्यर (C)
2. वेंकटेश अय्यर
3. अजिंक्य रहाणे
4. नीतीश राणा
5. सैम बिलिंग्स
6. आंद्रे रसेल
7. सुनील नरेन
8. शेल्डन जैक्सन (W)
9. उमेश यादव
10. टिम साउथी
11. वरुण चक्रवर्ती

Kkr vs Punjab dream 11 prediction

Dream 11 cricket फैंटेसी टिप्स :-

  • बल्लेबाज :- शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, अजिंक्य रहाणे
  • गेंदबाज :-  सुनील नरेन, कगिसो रबाडा, उमेश यादव,
  • ऑल राउंडर :- ओडियन स्मिथ, आंद्रे रसल
  • कप्तान :- श्रेयस अय्यर
  • उपकप्तान – वरुण चक्रवर्ती

नोट:- खिलाड़ियों को चोट पड़ने , इमरजेंसी या ना उपलब्ध होने पर टीम में बदलाव किया जा सकता है। आईपीएल की Dream 11 फैंटेसी टिप्स की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट www.Hindijaankaari.com  रेगुलर विजिट करें। यदि आपके पास कोई अतिरिक्त सुझाव है, तो नीचे कमेंट सेक्शन में बेझिझक उल्लेख करें। साथ ही इसे दूसरों के साथ शेयर भी करें।

1 thought on “KKR vs Punjab dream 11 Prediction | KKR vs PBKS जानिये कौन हैं प्लेयिंग 11”

Leave a Reply