जेपी सीमेंट डीलरशिप कैसे ले 2022 | Jaypee cement dealership kaise le

This content has been archived. It may no longer be relevant

जेपी सीमेंट डीलरशिप | Jaypee cement distributorship | Jaypee cement share price | जेपी सीमेंट शेयर प्राइस 2022

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के द्वारा Jaypee Cement Dealership के बारे में चर्चा करेंगे। अगर आप सीमेंट फ्रेंचाइजी या सीमेंट डीलरशिप से संबंधित बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं, तो जेपी सीमेंट डीलरशीप आपके लिए  एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसे आप केसे प्राप्त कर सकते हैं, अपने बिजनेस को अच्छे से कैसे ग्रो कर सकते हैं, इसे लेने के लिए क्या क्या चीजों की आवश्यकता होती है, कितनी इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है, प्रॉफिट मार्जिन कितना है, इत्यादि सभी चीजों के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। चीज़ों को पूरे अच्छे से समझने के लिए Jaypee Cement Dealership kaise le इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

jaypee cement dealership

Page Contents

 Jaypee Cement  |  जेपी  सीमेंट

जेपी समूह (Jaypee Group) भारत का औद्योगिक समूह है। इसकी स्थापना श्री जयप्रकाश गौड़ ने की थी। जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड, जिसे आमतौर पर जेपी ग्रुप के नाम से जाना जाता है, नोएडा, भारत में स्थित एक भारतीय समूह कंपनी है। जेपी सीमेंट एक अखिल भारतीय कंपनी है जिसके लगभग सभी भारतीय राज्यों में डीलर हैं। जेपी समूह देश का तीसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है।

jaypee cement dealership kaise le

यह समूह इंजीनियरी, निर्माण, सीमेंट, विद्युत उर्जा, स्वास्थ्य सेवा (Hospitality), वास्तविक पूँजी (Real Estate), सड़क, शिक्षा सहित अनेकानेक क्षेत्रों में कार्यरत है। Jaypee group की सीमेंट सुविधाएं आज पूरे भारत में 10 राज्यों में स्थित हैं, जिसमें 18 संयंत्र हैं जिनकी कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 24 मिलियन टन है और यह 36 मिलियन होने की ओर अग्रसर है।

यह कंपनी बहुत से प्रकार के सिगमेंट में बिज़नेस करती है जैसे ;कंस्ट्रक्शन, सीमेंट, पावर, रियल एस्टेट, एक्सप्रेसवे, फर्टिलाइजर, हॉस्पिटैलिटी, हेल्थकेयर, स्पोर्ट्स, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड एजुकेशन (नॉट-फॉर-प्रॉफिट) आदि। इस कंपनी की और भी बहुत सब्सिडरी हैं जो इनके साथ जुड़ कर काम करती है।जैसे ;Bhilai Jaypee Cement Limited (BJCL) ,Himalayan Expressway Ltd. (HEL) ,Gujarat Jaypee Cement & Infrastructure Limited (GJCIL) ,Jaypee Ganga Infrastructure Corporation Limited (JGICL) ,Jaypee Agra Vikas Ltd. (JAVL) आदि ।

जेपी  सीमेंट डीलरशिप क्या है ?  |  Jaypee Cement  Dealership kya hai?

जेपी सीमेंट डीलरशिप जेपी का ही एक बिजनेस मॉडल है, जिसमे वो लोगों को अपने साथ जोड़कर अपने बिजनेस को बढ़ावा दे रहा है एवं लोगो को भी बिजनेस करने का मौका दे रहा है। 

jaypee cement dealership kaise le

बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है, लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है। इसलिए वह अपने नाम से Branch  ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट को बेचने या सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है। इसी तरह Jaypee Cement भी  अपनी नेटवर्क को बढ़ाने के लिए, लोगों तक जल्दी सीमेंट पहुंचाने के लिए डीलरशिप या फ्रैंचाइज़ी देती है।

jaypee cement dealership kaise le

अगर आप सीमेंट बिजनेस में इंटरेस्टेड है ,तो जेपी सीमेंट डीलरशिप या एजेंसी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। कंपनी की बहुत पहुंच एवं प्रसिद्ध होने की वजह से बिजनेस काफी सुचारू रूप से चलेगी। इसमें बिजनेस करके आप अपने लिए एक अच्छा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं एवं अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आप जेपी सीमेंट डीलरशिप शुरू करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं।

जेपी  सीमेंट डीलरशिप कितना लाभकारी हैं | Jaypee Cement Dealership kitna useful hai

  • जेपी ग्रुप के स्वामित्व वाली, जेपी सीमेंट भारत की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माताओं में से एक है। कंपनी का मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश में है।
  • जेपी सीमेंट कार्यों की एक विस्तृत श्रृंखला में रोजगार के अवसर प्रदान करता है।
  • Jaypee group की सीमेंट सुविधाएं आज पूरे भारत में 10 राज्यों में स्थित हैं।
  • जेपी सीमेंट ग्रुप के कुल 18 संयंत्र हैं जिनकी कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 24 मिलियन टन है और यह 36 मिलियन होने की ओर अग्रसर है।
  • कमाई का बड़ा अवसर और उत्पाद की सर्वोत्तम कीमत।
  • जेपी सीमेंट एक अखिल भारतीय कंपनी है जिसके लगभग सभी भारतीय राज्यों में डीलर हैं।
  • आप बहुत कम निवेश में इनकी डीलरशिप शुरू कर सकते हैं।
  • जेपी सीमेंट के कुछ प्रसिद्ध ब्रांड जेपी सीमेंट, बुलंद, मास्टर बिल्डर, बुनियाद आदि हैं। यह कंपनी और भी बहुत सारे सेक्टर में काम करती है। जैसे:- सीमेंट, विद्युत उर्जा, स्वास्थ्य सेवा (Hospitality), वास्तविक पूँजी (Real Estate), सड़क, शिक्षा इत्यादि।

👉👉 किसी भी सीमेंट की एजेंसी या डीलरशिप लेने के लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत पड़ती है। जैसे कि:-

  • Space requirement ( जमीन की जरूरत) सीमेंट एजेंसी के लिए एक अच्छे स्पेस की जरूरत पड़ती है। इसके अंदर ऑफिस और गोडाउन बनाना पड़ता है।
  • Document required:- जेपी सीमेंट डीलरशिप के लिए कागजातों की जरूरत पड़ती है।
  • Worker ,vechile required :- जेपी सीमेंट डीलरशिप या किसी भी सीमेंट डीलरशिप के लिए स्टाफ और गाड़ियों की जरूरत पड़ती है।
  • और साथ ही इन सभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण इन्वेस्टमेंट  की जरूरत पड़ती है।

सीमेंट डीलरशिप के लिए जरुरी निवेश  |  Cement dealership ke liye jaruri investment

यदि आप जेपी सीमेंट डीलरशिप या फ्रेंचाइजी शुरू करना चाहते हैं तो आपको जेपी  सीमेंट डीलरशिप शुरू करने के लिए लगभग 8-10 लाख रुपये की आवश्यकता होगी। यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप इस डीलरशिप को किस पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं। अगर आप बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको खर्च भी ज्यादा आयेगा।

बड़े जमीन की जरूरत पड़ेगी। ऑफिस, गोडाउन भी बड़ा होगा। परंतु अगर जमीन आपकी खुद की है तो आप एक बड़े खर्च से बच सकते हैं। नही तो आप जमीन रेंट पर भी ले सकते हैं। बिजनेस सुचारू रूप से चलने के बाद आप जमीन को खरीद लें। यह आपके बिजनेस के लिए अच्छा रहेगा।

  • Land cost ( जमीन के लिए खर्चा) :-  यदि जमीन आपकी खुद की है तो आप इस बड़े खर्चे से बच सकते हैं। अन्यथा आप जमीन रेंट पर ले लें। बिजनेस के सुचारू रूप से चलने के बाद आप जमीन खरीद लें। यह आपको आपके एरिया के जमीन के रेट और साइज के हिसाब से आपको खर्चा पड़ेगा।
  • Security fees  :-  2 -3 लाख (अधिकतम आप 5 लाख जमा कर सकते हैं जिसमें कंपनी आपको प्रति वर्ष लगभग 4-5% ब्याज देगी)।
  • प्रारंभिक स्टॉक खरीद ( Initial Stock) :- Minimum 2 lakhs
  • ऑफिस और गोडाउन खर्चे :- यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप साइज कितना रखना चाहते है।( 2 से 5 लाख लगभग  )
  • व्हीकल, फर्नीचर, वायरिंग, इत्यादि के खर्चे 
  • स्टॉफ सैलरी ( Staff salary)
  • बाकी सारे आउटिंग खर्चे (Other Charges)।

जेपी सीमेंट डीलरशिप के लिए जरूरी जमीन |  Land required for Jaypee Cement dealership

जेपी  सीमेंट फ्रेंचाइजी बिजनेस के लिए आपको एक ऑफिस और गोडाउन और पार्किंग के लिए जगह की जरूरत होगी। यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप गोडाउन कितना बड़ा बनना चाहते है। क्योंकि आपका सारा सीमेंट वही स्टोर होगा। ऑफिस जहा बैठकर आप अपना सारा कागजी कामकाज निपटा सकते हैं उसके लिए आपको लगभग 200 से 500 स्क्वायर फुट तक की जगह लगेगी। वही गोडाउन के लिए लगभग 500 से 1000 स्क्वायर फूट  जमीन की आवश्यकता पड़ सकती है।

कुल मिलाकर 1500 से 1600 स्क्वेयरफुट तक की जगह में आपका सबकुछ तैयार हो जाएगा।  सीमेंट बिजनेस में आपको सीमेंट का भी अच्छा खासा ध्यान रखना पड़ता है । अगर सीमेंट पुराना होगा तो वह जाम होने लगेगा। इसलिए आपको रिक्वायरमेंट के हिसाब से ध्यान रखते हुए स्टॉक करना है। अगर जमीन आपकी खुद की है तो आप इस खर्च से बच सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास वर्तमान में जमीन नहीं है तो आप जमीन रेंट पर ले लें। इससे आप एक भारी खर्च से बच सकते हैं और सारा इन्वेस्टमेंट बाकी चीज़ों पर लगा सकते है। जब आपका बिजनेस अच्छे से चलने लगेगा तो आप उस जमीन को खरीद लें। इसके बाद जमीन आपकी खुद की हो जाएगी। 

Documents required for cement dealership |  सीमेंट डीलरशिप के लिए जरूरी दस्तावेज 

जेपी  सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं। जैसे : –

  • ID Proof :- Aadhaar Card , PAN Card, Voter Card
  • Address Proof :- Electricity Bill, Ration Card, Bank Account  with passbook
  • Photograph, Email Id, Mobile Number
  • GST Number , TIN No.
  • Rent agreement
  • NOC
  • Other Document

Jaypee Cement dealership profit margin |  जेपी  सीमेंट डीलरशिप प्रॉफिट मार्जिन 

जेपी सीमेंट डीलरशिप से आप 10 से 15 रुपया प्रति बोरी के हिसाब से प्रॉफिट मार्जिन की उम्मीद कर सकते हैं।

किसी भी सीमेंट डीलरशिप में लाभ मार्जिन आपके द्वारा की गई बिक्री की संख्या के सीधे आनुपातिक है। यदि आप कंपनी की मासिक बिक्री को पूरा करने में सक्षम हैं यानी आप अधिक बिक्री करते हैं तो आप कंपनी द्वारा प्रदान किए जाने वाले अधिक ऑफ़र और बोनस प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

How to Apply for the Jaypee Cement Dealership ? | जेपी सीमेंट डीलरशिप के लिए अप्लाई कैसे करें?

यदि आप jaypee cement dealership लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑफलाइन कॉन्टैक्ट कर अप्लाई करना होगा। Jaypee cement dealership के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई नही कर सकते हैं।  इसके लिए आपको कंपनी से कॉन्टैक्ट करना होगा। कंपनी आपके रजिस्ट्रेशन के लिए आपसे कुछ डीटेल्स वगैरा पूछती है। सारे डीटेल्स भरने के कुछ दिन के अंतराल में कंपनी आपसे खुद संपर्क करती है और डीलरशीप के लिए बात करती है।

Jaypee cement official website :-   www.jailindia.com

Contact No. :- 120 460 9000

👉👉जेपी  सीमेंट डीलरशिप के लिए आवेदन करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपके क्षेत्र में जेपी  सीमेंट डीलरशिप के लिए खाली जगह है।

Jaypee Cement Dealership Contact Number  | जेपी सीमेंट डीलरशिप कॉन्टैक्ट नंबर :-

 आप उनसे संपर्क करने के लिए जेपी सीमेंट के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और आप उनके दिए गए कॉन्टैक्ट नंबर पर कॉल करके भी संपर्क कर सकते हैं। 

आप इस ईमेल के द्वारा भी उनसे संपर्क कर सकते हैं। jal.investor@jalindia.co.in

👉 नीचे इनका एड्रेस भी दिया गया है:-

Jaiprakash Associates Limited, Sector-128, Noida, Uttar Pradesh – 201304.

  • Registered & Corporate Office

             Jaiprakash Associates Limited

             (CIN:L14106UP1995PLC019017)

              Sector-128, Noida – 201304

              Uttar Pradesh, India

              Ph No: (120) 4609000, 2470800

              Fax: (120) 4609464, 4609496

  • Delhi Office

            Jaiprakash Associates Limited

             “JA House”

              63, Basant Lok, Vasant Vihar

              New Delhi -110 057

              India

              Email address for investors :                 

                             jal.investor@jalindia.co.in

Conclusion ( निष्कर्ष)

इस आर्टिकल के द्वारा हमने Jaypee Cement Dealership kaise le, फ्रेंचाइजी केसे लें, इसके लिए क्या क्या चीजों की जरूरत पड़ती है, कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है इत्यादि सभी चीजों के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है। इसे अच्छे से  समझने के लिए पूरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़े। इस तरह की और भी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट www.hindijaankaari.com पर विजिट करें।

आशा है कि ‘जेपी  सीमेंट डीलरशिप’ के लिए यह आर्टिकल आपको बिजनेस की शुरुवात करने में मदद करेगी। यदि आपके पास कोई अतिरिक्त सुझाव है, तो नीचे कमेंट सेक्शन में बेझिझक उल्लेख करें। साथ ही इसे दूसरों के साथ शेयर भी करें।

FAQ

Q. जेपी  सीमेंट डीलरशिप बिजनेस लेना एक अच्छा विचार है या नहीं?

उत्तर- निर्भर करता है आपके क्षेत्र ,आपके एरिया पर। अगर आप अपनी दुकान ऐसी जगह खोल रहे हैं जहां सीमेंट की डिमांड बहुत ज्यादा है तो आप बिजनेस को अच्छे ढंग से चलाकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं और कमाई भी बढ़ा सकते हैं। इसलिए सीमेंट की दुकान खोलने से पहले अपने क्षेत्र में सर्वे कर लें।

Q. जेपी  सीमेंट डीलरशिप के कुल खर्चे लगभग कितने होंगे?

उत्तर- डीलरशिप लेने के लिए आपको लगभग 8 से 10 लाख तक का खर्चा आएगा। यह खर्चा आपके जमीन ,साइज इत्यादि के अनुसार बढ़ भी सकता  है।

Q. जेपी  सीमेंट डीलरशिप के लिए कोई  सिक्योरिटी डिपॉजिट है या नहीं?

उत्तर- आपको 2-3 लाख जमा करने होंगे जो कि रिफंडेबल है।

Q. जेपी  सीमेंट डीलरशिप लेना लाभदायक है या नहीं?

उत्तर- जी हां, यह कंपनी प्रति बोरी पर कुछ  मुनाफा देती है। वैसे इस बिजनेस में मार्जिन समय-समय पर बदलता रहता है। और अगर आप सीमेंट डीलरशिप बिजनेस से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो हर सीमेंट कंपनी का कोई न कोई टारगेट होता है और कोई न कोई स्कीम। इसलिए, यदि आप अपना बिक्री लक्ष्य प्राप्त करते हैं तो आप योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे।

Q. जेपी सीमेंट डीलरशिप शुरू करने के लिए कितनी जगह चाहिए?

उत्तर- आपको कम से कम 1000 से 1500 वर्ग फुट की की जगह चाहिए। इससे आपका ऑफिस एवं गोडाउन दोनो बन जाएगा।

Q.जेपी सीमेंट से कैसे संपर्क करें?

उत्तर- जेपी सीमेंट से संपर्क करने के लिए आप उनके टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं ,या फिर आप उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। दोनो ही ऊपर दिए हुए हैं।

और भी पढ़े –

Ambuja cement dealership kaise le ? | अम्बुजा सीमेंट डीलरशिप कैसे ले

एसीसी सीमेंट डीलरशिप कैसे ले | ACC cement dealership kaise le

Ultratech cement dealership kaise le | अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप कैसे ले

Leave a Comment