Meesho me job kaise kare? मीशो में जॉब कैसे करे ? Meesho में 2023 में अप्लाई कैसे करें?

This content has been archived. It may no longer be relevant

आज लगभग सभी ने मीशो (Meesho) का नाम जरूर सुना होगा। अगर नहीं तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए काफी लाभदायक होने वाला है। meesho me job kaise kare, meesho se paisa kaise kamaye , इत्यादि पूरी जानकारी इस आर्टिकल के द्वारा इस आप सभी प्राप्त होगी। मीशो से अब तक हजारों लोग जुड़ चुके हैं और अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। आप भी आसानी से meesho से जुड़कर आराम से paisa कमा सकते हैं वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट किये |यहाँ पर जॉब करना बहुत ही आसान है , यह कोई भी कर सकता है हम, आप कोई भी| प्रोसेस को अच्छे से समझने के लिए ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े।

दोस्तों आज दुनिया कितनी ऑनलाइन हो चुकी है,इस बारे में तो हम सभी को पता ही है। दैनिक जीवन के हरेक प्रकार के जरूरी सामान ऑनलाइन उपलब्ध हो चुके हैं | meesho भी एक ऐसा ही प्लेटफार्म है। यह एक रिसेलर प्लेटफार्म है, यानि आप भी यहाँ से प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं | यहाँ से केवल कंपनी ही सामान नहीं बेचती है ,यह आम लोगों को भी प्रोडक्ट्स बेचने का मौका देती है | meesho नामक एक ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है और इसे डाउनलोड कर आप भी यहाँ पर re-seller बन सकते हैं और अपना बिज़नस चालू कर सकते हैं |

अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, वो भी बिना कोई खर्च किए तो मीशो आपके किए बेहतरीन विकल्प हो सकता  है।  यह एक ऑनलाइन स्टोर  है, जो काफी अच्छे और सस्ते दामों में प्रोडक्ट अवेलेबल करवाता है। तो आज हम विस्तार से जानेंगे की meesho se paisa kaise kamaye और meesho me job kaise kare.

Page Contents

मीशो क्या है? (Meesho kya hai?)

मीशो एक रिसेलर एप है। यह ऑनलाइन रिसेल प्लेट फार्म है। यह डिजिटल मार्केटिंग की तरह ही है। यह भारत का सबसे बड़ा रिसेलर एप है। यह अब में काफी पॉपुलर होता जा रहा है। काफी लोगों का रुझान इस तरफ देखा जा सकता है। और हो भी क्यों ना, यह लोगों को पैसे कमाने का काफ़ी अच्छा रिसोर्स जो दे रहा है। लोगों को रोजगार दे रहा है। हजारों लाखो लोग इससे जुड़कर पैसा कमा रहे हैं और अपने बिजनेस को बढ़ावा दे रहे हैं। यह सब कुछ आप भी आसानी से और घर बैठे , ऑनलाइन कर सकते हैं। 

यहां भारत की बड़ी बड़ी होलसेल कम्पनी अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करती हैं, और मीशो से जुड़े हुए लोग उस प्रोडक्ट को सेल करते हैं। मीशो इसके लिए उन्हें कमीशन देता हैं। आप इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट खोलकर आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को सोशल मिडिया साइट्स पर सेल कर सकते हैं और अच्छा कमिशन कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास सोशल मीडिया एकाउंट्स होने चाहिए और आपको हैंडल करने आना चाहिए |

meesho me job kaise kare

👉👉चलिए हम यहाँ से कमीशन कैसे मिलता है उसे समझते हैं | एक कोई प्रोडक्ट लेते हैं, जो मीशो पर अवेलेबल है। मान ले उसकी कीमत लगभग 8 से 10 हजार तक में हैं और आप उसे सेल करने में सक्षम हैं | तो आप इतने प्राइस के प्रोडक्ट पर लगभग 5 प्रतिशत तक का कमीशन जोड़ सकते है। माना की यह कमीशन आप खुद जोड़ते हैं लेकिन अगर आप एक लिमिट से ज्यादा कमीशन जोड़ेंगे तो आप अपनी वैल्यू घटा देंगे और लोग दुबारा उसे आपसे कभी नहीं खरीदेंगे | यानि की आपको कस्टमर satisfaction को को देखते हुए काम करना है ताकि आप लम्बा टिक सकें | आप अपनी पहुंच के अनुसार जैसे की फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम,यूट्यूब इत्यादि पर उस लिंक को शेयर कर प्रोडक्ट को बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं । ऐसे ही आप आसानी से  meesho me job पा सकते हैं और महीने के लगभग 20 से 25 हजार तक कमा सकते हैं।

मीशो के फाउंडर कौन है?(Founder of Meesho)

मीशो के फाउंडर विदित और संजीव बरनवाल  हैं। इन्होने मीशो को 2015 में लांच किया था। ये दोनों IIT दिल्ली के पूर्व छात्र रहे हैं। अब तक इस एप को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया हैं।

👉👉 मीशाे के लिए आपको कोई जमीन, दुकान खोलने ,कस्टमर्स रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह सब काम ऑनलाइन होता हैं । Meesho me job करके आप खुद एक ऑनलाइन दुकान या ऑनलाइन स्टोर के मालिक बन जाते हो ।आपको केवल लिंक शेयर कर प्रोडक्ट को सेल करवाना है। मीशो में प्रोडक्ट की कैटेगरी भी उपलब्ध होती है। आप जिस प्रकार के प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं वह कर सकते हैं। डिलीवरी आदि की जिम्मेदारी मीशो की होती है। आप बस प्रोडक्ट सेल करवा दें और अपना कमीशन जोड़ लें | आपको जरुरत है तो सोशल मीडिया साइट्स को मजबूत बनाना , इस्तेमाल आचे ढंग से करना और प्रोडक्ट सेल करवाना | इस तरह से आप आसानी से meesho में re-seller बन सकते हैं |  Meesho me job kaise kare इसके लिए इसे पूरा पढ़े।

Meesho se paise kaise kamaye? मीशो से पैसे कैसे कमाएं?

Meesho se paise kaise kamaye :- मीशो से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर ऐप को डाउनलोड करना होगा और अकाउंट बना कर प्रोडक्ट सेल करने होंगे। आप प्रोडक्ट सेल करने के लिए दूसरे प्लेटफार्म जैसे की व्हाट्सएप, फेसबुक,इंस्टाग्राम,यूट्यूब इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर लोग महीने के अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग अब इससे जुड़ रहे हैं। जब आप ऑर्डर कर रहे हो उस वक्त आपको पेमेंट के समय ‘cash to collect from customer ‘ का ऑप्शन दिख जायेगा।

आपको वहा पर हिसाब से मार्जिन जोड़ कर पैसे को भरना है। आप जितना मार्जिन जोड़ते है वह वस्तु अब टोटल प्राइस आपके जोड़े हुए मार्जिन को मिलाकर दिखाता है और बिल समान कीप्राइस वैल्यू प्लस मार्जिन को मिलाकर बनता है। और कस्टमर के पास फाइनल बिल जाती है। आपको काम कस्टमर सेटिस्फेक्शन को ध्यान में रखकर करना है। अगर आप ज्यादा मार्जिन एड करते हैं तो समान सेलिंग में दिक्कत आएगी । जब समान फाइनली बिक जाती है तब आपको अपना एड किया हुआ मार्जिन के पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

Meesho me job kaise kare? मीशो पर सेलर कैसे बने?

Meesho me job kaise kare :- दोस्तों मीशो एप का कॉन्सेप्ट अमेज़न या फ्लिपकार्ट से थोडा अलग है, क्योंकि जब आप मीशो ऐप पर रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आप एक ग्राहक के साथ -साथ एक दुकानदार भी बन जाते हैं । ऐसा  अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर भी होता है, जिसे आम भाषा में एफिलिएट प्रोग्राम कहते हैं ,लेकिन अमेजन या फ्लिपकार्ट एप पर आपको अलग से एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना पड़ता है।

meesho me job kaise kare

परंतु मीशो एप  डाउनलोड करने के बाद जब आप रजिस्ट्रेशन करते हैं तब यूजर के साथ साथ  मीशो सेलर या दुकानदार बन जाते हैं और जब आप इनका सामान या प्रोडक्ट ऑर्डर कर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को सेल करवाते हैं तो आपको कमीशन यानि मार्जिन एड करने को कहा जाता है और तब आपकी आपकी कमाई होने लगती है। आप सुविधा के लिए कैटेगरी ऑप्शन पर जाकर भी समान सिलेक्ट कर सकते हैं और आसानी तथा ज्यादा से ज्यादा समान को सेल के सकते हैं। इस तरह से हमने जाना की सही ढंग से Meesho me job kaise kare ?

मीशो में समान बेचने का तरीका क्या है?   (meesho me job kaise kare ?)

  • सबसे पहले प्लेस्टोर मीशो एप डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें।
  • इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर आदि वेरिफाई कर रजिस्टर कर लें।
  • इसके बाद आप अपने लिए एक अच्छा से प्रोफाइल बना लें।

प्रोफाइल बनाने के बाद आपको समान खरीदना या बेचना होता है। इसे आप निम्न प्रकार से कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले मीशो एप पर उस समान को सिलेक्ट कर लें जिसे आपको बेचना या खरीदना है।
  • सिलेक्ट करने के बाद आपको उस समान की डीटेल्स वहां दिख जाती है। इसके बाद आप उसको add to cart पर क्लिक कर लें।
  • उसके बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलता है। उस पर क्लिक कर अपने सुविधा अनुसार पेमेंट की ऑप्शन सिलेक्ट कर लें। 
meesho me job kaise kare
  • उसके बाद आपको वहा पर ‘cash to collect from customer का ऑप्शन दिख जाता है। और नीचे हरे रंग में ‘ margin you earn ‘ लिखा हुआ रहता है। आप cash to collect from customer पर समान के हिसाब से  जेनुइन मार्जिन जोड़ कर अमाउंट लिख दें। आपको वहा पर अपने एड किए हुए मार्जिन वैल्यू दिखने लगेगा। समान बिक्री हो जाने पर वो मार्जिन वैल्यू आपके दिए हुए अकाउंट पर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
meesho me job kaise kare
  • कस्टमर के लिए बिल टोटल अमाउंट यानि समान की प्राइस वैल्यू प्लस मार्जिन जो आपने एड किया है, उतना ही बनता है। उनको टोटल की स्लिप मिलती है।
  • अगर कोई सामान 1000 रुपए का है तो आप उसमे 100-200 रुपए तक मार्जिन एड कर सकते है। आपको धीरे धीरे एक्सपीरियंस होता जायेगा। और आप कस्टमर सेटिस्फेक्शन के साथ काम कर पाएंगे।
  • समान बिक जाने पर वह प्रॉफिट आपको कमीशन के रूप में दे दिया जाता है।

         इस तरह Meesho me job kaise kre ka उत्तर बहुत आसान है। 

मीशो में प्रोडक्ट की Quality कैसी होती है ?

मीशाे में प्रोडक्ट की क्वालिटी काफी बेहतर रहती है।  एक अच्छी और सफल बिजनेस करने की लिए और अपने काम को आगे तक ले जाने के लिए आपको अपने product या सामान की गुणवत्ता को बेहतर रखना ही होगा। मीशो इस पर खरा उतरता है। यह अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को पूरी तरह से मेंटेन करता है । 

अगर फिर भी आप ऑर्डर किए हुए किसी भी प्रोडक्ट में डिफेक्ट पाते हैं या आपको प्रोडक्ट पर डिफेक्ट लगता है तो आप आसानी से इसे बदल सकते हैं। इनकी Return Policy की Service बहुत अच्छी है। और मीशो हमेशा अपने कस्टमर्स से फीडबैक लेता रहता या उन्हें फीडबैक प्रोवाइड करने को कहता है। इससे प्रोडक्ट की क्वालिटी मेंटेन रहती है,और मीशो प्रोडक्ट पर ज्यादा से ज्यादा सुधार करती है। 

meesho me job kaise kare आसानी से !

मीशो जैसे प्लेटफार्म से कोई मुनाफा यानि कमीशन कमा सकता है। खासकर महिलाएं( गृहिणी) , पार्ट टाइम जॉब करने वाले इत्यादि लोगों को यह ज्यादा फायदेमंद होता है। वह आसानी से अपना समय इस लगा सकते हैं। उन्हें meesho me job आसानी से मिल सकता है। ज्यादा से ज्यादा समय देकर वे ज्यादा से ज्यादा meesho se paisa कमा सकते हैं। ये भिन्न भिन्न प्रकार के भाषा में उपलब्ध है।

इससे सभी प्रकार के लोगों को काम करने में आसानी होती है। इसे शेयर करने के लिए वो व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और बाकी सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं। इससे हर कोई , महिलाएं ,जॉब के लिए तलाश लोग इत्यादि अपने बिज़नस को ऑनलाइन बिना कोई इन्वेस्टमेंट के ही प्रारंभ कर सकते हैं और आसानी से जॉब पा सकते हैं।

निष्कर्ष(Conclusion)

दोस्तों इस आर्टिकल के द्वारा हमने meesho me job kaise kare, meesho se paisa kaise kamaye, इत्यादि पूरी जानकारी प्रदान की है। इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट hindijaankaari.com में रेगुलर विजिट करें और आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।

और भी पढ़े –

meesho me order kaise kare

meesho me order cancel kaise kare

FAQs

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

Q. मीशो  में रिसेलिंग क्या है? (Meesho me job kaise kare) ?

मीशो के साथ रीसेलिंग शून्य निवेश के साथ अपना खुद का व्यवसाय चलाने का एक तरीका है। एक एंटरप्रेन्योर के रूप में, आप मीशो ऐप पर लिस्टेड उत्पादों को  अपने नेटवर्क या सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और हर बिक्री के साथ लाभ कमाते हैं।

Q.मैं meesho se paisa kaise kama सकता हूँ?

आप व्हाट्सएप और फेसबुक पर फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बेचकर मीशो से कमाई कर सकते हैं। जब आप ऐप खोलते हैं आपको वहां बेस्ट सप्लायर्स से प्राप्त क्वालिटी प्रोडक्ट्स का एक बहुत बड़ा कलेक्शन दिखाई देता है। एक उत्पाद चुनें जिसे आपका नेटवर्क पसंद करेगा और इसे व्यक्तिगत रूप से अपने व्हाट्सएप ग्रुप्स, फेसबुक,इंस्टाग्राम टेलीग्राम इत्यादि जगहों पर शेयर करें। प्रोडक्ट्स बिक जाने पर आपकी कमीशन द्वारा कमाई होने लगती है।

Q.व्हाट्सएप और फेसफुक  में शेयर मुझे ग्राहकों को खोजने में कैसे मदद करेगा?

व्हाट्सएप और फेसबुक इत्यादि ब्रॉडकास्ट आपको अपने नेटवर्क के भीतर उत्पादों को शेयर करने के लिए समय और फालतू की मेहनत बचाने में मदद करता है। आप एक इनफॉर्मेटिव और प्रभावशाली टेक्स्ट मैसेज बना सकते हैं और इसके साथ प्रोडक्ट्स की इमेजेस को शेयर कर सकते हैं।

Q. मैं उन प्रोडक्ट्स की सर्च कैसे करूं जिन्हें मैंने कस्टमर्स के साथ शेयर किया है?

उन प्रोडक्ट्स की सर्च करने के लिए जिन्हें आपने अपने कस्टमर्स के साथ शेयर किया है, आप ‘ My shared catalogs’ पर जा सकते हैं। आप इस विकल्प को अकाउंट सेक्शन में पा सकते हैं।

Q. “Collections” सेक्शन क्या हैं?

Collection सेक्शन  ऐप में स्पेसिफिक प्रोडक्ट्स को दिखाता है। यदि आपके ग्राहकों की कोई विशिष्ट आवश्यकता है, जैसे शादी, पारिवारिक समारोह, या कोई कार्यक्रम, तो आप इससे उनके साथ इस सेक्शन के प्रोडक्ट्स शेयर कर सकते हैं 

Q. meesho हमे किस तरह से लाभ प्रदान करता है ?

meesho हमे एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म देता है अपने पैरों पर खड़ा होने का , अपने लिए कुछ करने का | यहाँ पर कोई भी आसानी से काम कर सकता है | इसके लिए कोई डिग्री या qualifications की जरुरत नहीं पड़ती | हमे जगह , स्टोर्स इत्यादि किसी भी चीजों की जरुरत नहीं पड़ती | हम आसानी से घर बैठे काम कर सकते हैं|

Q. मैं क्या करूँ की मेरे ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स सेल हो सके ?

आप meesho पर ज्यादा प्रोडक्ट आराम से सेल कर सकते हैं और दूसरों से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं:-
1. इसके लिए आपको प्रोडक्ट चॉइस क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए ,आपको हर तरह के ब्रांड्स की konwledge होनी चाहिए |

2. आपको पता होना चाहिए की लोगों को क्या पसंद आ रहा है |

3. मार्किट में कौन सा नया ट्रेंड चल रहा है , लोग किस तरह के कपड़े पहनना पसंद कर रहे हैं इत्यादि चीजें पता करें |

4. ऐसी चीजें पता करने के लिए अपडेट रहें और लोगों से जानकारी हासिल करते रहें |

5. अगर आप इस तरह की चीजें पता कर पाते हैं तो आप उसी तरह के प्रोडक्ट सेल कीजिए, प्रोडक्ट्स में वैरायटी दिखाएँ | आपके ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स सेल होंगे |

और भी पढ़े –

Meesho me order cancel kaise kare (मीशो में ऑर्डर कैंसल कैसे करे?)

Meesho me order kaise kare ? मीशो में ऑर्डर कैसे करे ?

2 thoughts on “Meesho me job kaise kare? मीशो में जॉब कैसे करे ? Meesho में 2023 में अप्लाई कैसे करें?”

Leave a Comment