Zomato me job kaise paye? Zomato में डिलीवरी बॉय के रूप में शामिल कैसे हों | 2023

जोमैटो में जॉब कैसे पाए | zomato me job kaise paye (100% genuine)

अगर आप बेरोजगार हैं, या अगर आप अपने लिए जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपको Zomato me job kaise paye के बारे में जरूर जानना चाहिए। क्योंकि यह एक ऐसा माध्यम है, जिससे आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आज जोमैटो डिलीवरी बॉय आपको हर शहर में देखने को मिल जाते है। अगर आप भी जानना चाहते हैं, कि Zomato में डिलीवरी बॉय कैसे बनें और उसमें जॉब कैसे पाएं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। इसमें हम आपको फूड डिलीवरी बॉय बनने के लिए वह सारी जानकारी बताएंगे जो आपको जानना जरूरी है। अब तकनीक दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं और इस बढती तकनीक के साथ लोग भी तरह तरह के तकनीक अपना रहे हैं, अपने घर बैठे ऑनलाइन खाना भी मंगवा रहे हैं।

आज बहुत सारी ऑनलाइन ऑर्डर फूड कंपनियां उपलब्ध हैं और इन्हीं में से एक है Zomato जो आज हर जगह बहुत लोकप्रिय है। बहुत से लोग किसी न किसी वजह से घर में खाना बनाना पसंद नहीं करते हैं, इसलिए वे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपना पसंदीदा खाना मंगवाते है। अब लोगों को किसी होटल या रेस्टोरेंट में जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका पसंदीदा खाना उनके घर पर पहुंचाया जा रहा है।

Zomato me job kaise paye
zomato me job kaise paye

Zomato delivery boy के रूप में Zomato से कैसे जुड़ें 

क्या आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, यदि हाँ, तो आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Zomato me डिलीवरी बॉय के रूप में नौकरी कैसे प्राप्त करें, जो लोग पार्ट टाइम नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प है। आप इसमें पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरीकों से काम कर सकते हैं। दोस्तों, अगर आपके शहर में Zomato का ऑफिस है और Zomato की सर्विस है, तो आप भी Zomato से जुड़ सकते हैं, यह बहुत आसान है और आपका काम कुछ ही मिनटों में हो जाएगा।

अगर आप Zomato के बारे में नहीं जानते हैं, तो सबसे पहले आपको इसकी बेसिक जानकारी जान लेनी चाहिए। Zomato एक फ़ूड डिलीवरी कंपनी है, जो होटल या रेस्टोरेंट से खाने की डिलीवरी करती है और इसके बदले में यह कंपनी से डिलीवरी चार्ज लेती है, जिसमें कमीशन लेने के बाद बचा हुआ पैसा डिलीवरी पार्टनर को दिया जाता है। Zomato को भारत के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर दीपिंदर गोयल ने बनाया है और अब Zomato में 5000 से ज्यादा लोग सीधे काम करते हैं, Zomato दुनिया भर के लगभग 25 देशों में फैला हुआ है।

Zomato me job kaise paye
zomato me job kaise paye

Zomato delivery boy banne k lie jaruri chize || जोमैटो डिलीवरी बॉय बनने के लिए जरूरी चीजें

Zomato me job पाने लिए आपके पास निम्न चीज़ें होनी चाहिए और उसके बाद ही आप Zomato के साथ काम करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

  • एक दुपहिया ( Bike with Helmet ) या फिर साइकिल
  • स्मार्टफोन  ( Smartphone )
  • बैंक खाता ( Bank Account )
  • आधार कार्ड ( Aadhar Card )
  • पैन कार्ड  ( Pan Card )
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License )
  • 10वीं पास  ( 10th Pass )

यदि आपके पास ये सब चीजें है, तो आप Zomato से जुड़ सकते हैं और आप खाना पहुंचाकर पैसे कमा सकते हैं। Zomato से जुड़ने के लिए आपको अपने शहर के नजदीकी Zomato कंपनी के ऑफिस में जाना होगा। वहां से ऑफिस स्टाफ की मदद से ज्वाइनिंग के लिए फॉर्म लें और उसमें अपनी डिटेल्स भरकर सबमिट कर दें या फिर इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। उसके बाद आपको इंटरव्यू देना होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फॉर्म की फीस आपको ही देनी होगी। आपको फॉर्म के 1000 रु. देने होंगे, इसके बदले कंपनी आपको 1500 रु. की एक बैग [Zomato डिलीवरी बॉय बैग], कंपनी की रेड कलर की टी-शर्ट [Zomato red color t शर्ट] आदि देगी। इसके साथ ही आपको कंपनी के कुछ नियमों के बारे में बताया जाएगा और फिर आप अपना काम शुरू कर सकते हैं।

Zomato delivery boy salary || जोमैटो डिलीवरी बॉय- सैलरी

जोमैटो में जॉब कैसे पाए
zomato me job kaise paye

Zomato कंपनी तीन शिफ्ट में काम करती है और आपको जो समय ज्यादा अच्छा लगता है या जिस शिफ्ट में आप आसानी से काम कर सकते हैं, उस समय आप अपना काम कर सकते हैं। इसमें अगर सैलरी की बात करें तो Zomato me job कर रहे Delivery Boy से मिली जानकारी के मुताबिक यह 20000 से 30000 तक है, इसके साथ ही कंपनी गाड़ी के पेट्रोल और मोबाइल का खर्चा भी देती है, Zomato के पास किसी भी अन्य खाद्य वितरण सेवा की तरह भुगतान आधारित भुगतान प्रणाली नहीं है।

यह आपको आपके द्वारा की जाने वाली डिलीवरी की संख्या के लिए भुगतान करता है। आप जितनी ज्यादा डिलीवरी करेंगे, उतनी ही ज्यादा कमाई होगी। जैसा कि हमने आपको बताया कि डिलीवरी बॉय की सैलरी ऑर्डर पर निर्भर करती है, आप जितने ज्यादा ऑर्डर कंप्लीट करेंगे, उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे। एक डिलीवरी बॉय को एक ऑर्डर के लिए 15 से 30 रुपये मिलते हैं। जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि अगर वह व्यक्ति एक दिन में 20 से 35 ऑर्डर पूरा करता है तो उसे कितना पैसा मिलेगा।

Zomato कंपनी डिलीवरी बॉय को दुरी के हिसाब से भी पैसा देती है।                                       

दुरीरकम
4.5 से 5.5 किलो मीटर    अतिरिक्त 10 रुपया
5.5 से 6.5 किलो मीटर  अतिरिक्त 20 रुपया
6.5 से 7.5 किलो मीटरअतिरिक्त 30 रुपया
7.5+ किलो मीटरअतिरिक्त 40 रुपया

Zomato me job करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप कभी भी काम कर सकते हैं, यानी आपको बस ऐप में ऑन बटन दबाना है, जैसे ही आप ऐप को ऑन करेंगे तो आपको ऑर्डर मिलने लगेंगे और अगर आप ऐप को ओपन नहीं करेंगे, तो आपको कोई भी आर्डर नहीं मिलेगा और आपको कोई काम भी नही करना पड़ेगा।

इसलिए आप अपने हिसाब से कभी भी काम कर सकते हैं, आप जब चाहें, किसी भी दिन छुट्टी ले सकते हैं, इसमें काम का कोई दबाव नहीं है और आप जो डिलीवरी करेंगे उसके हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे। Zomato में काम करने का एक और फायदा यह है, कि आप इसे पार्ट टाइम भी कर सकते हैं, यानी आप रोजाना कुछ घंटे चुन सकते हैं, जैसे अगर आपके पास सिर्फ तीन घंटे हैं, तो आप सिर्फ तीन घंटे काम कर सकते हैं। इससे व्यक्ति अपने समय के अनुसार कार्य कर सकता है।

ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय कैसे बनें?

उत्तर – अगर आप जोमैटो डिलीवरी बॉय बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने शहर के पास कंपनी के ऑफिस में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक इंटरव्यू देना होगा जिसके बाद आप जोमैटो बॉय बन सकते हैं।

जोमैटो क्डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत होती है?

उत्तर – अगर आप जोमैटो डिलीवरी बॉय बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने शहर के पास कंपनी के ऑफिस में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक इंटरव्यू देना होगा जिसके बाद आप जोमैटो बॉय बन सकते हैं। बाकि और भी अच्छे से जानने के लिए और कम्पलीट रजिस्ट्रेशन के लिए ऊपर दिए ब्लॉग को अंत तक पढ़े।

क्या Zomato भी मोबाइल फोन ऑफर करता है?

उत्तर – नहीं, Zomato कंपनी आपको मोबाइल फोन प्रदान नहीं करती है और आपको अपना फोन लेना होगा।

और भी पढ़े –

Swiggy me job kaise paye? SWIGGY में जॉब कैसे पाएं?  या  SWIGGY से पैसे कैसे कमाए?

SWIGGY क्या है ? और इसका इस्तेमाल कैसे करें? SWIGGY IPO क्या है?

हमे पूरा उम्मीद है कि उपर लिखे zomato me job kaise paye के पोस्ट को पड़ कर आपको मजा आया होगा और आपके हर एक सवाल का जवाब मिल गया होगा। फिर भी अगर आपके मन में zomato me job kaise paye या अन्य कोई भी सवाल हो, तो आप उसे comment box पर हमारे साथ साझा कर सकते है। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

7 thoughts on “Zomato me job kaise paye? Zomato में डिलीवरी बॉय के रूप में शामिल कैसे हों | 2023”

    • जी हमे ख़ुशी हैं कि आपको जॉब करनी हैं, आप ऊपर दिए गए आर्टिकल को पढ़ कर आसानी से जॉब कर सकते है |

      Reply
  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक।

    Reply

Leave a Reply