Yaari app kya hai | yari reselling app kya hai 2022 |full detail in hindi

आज लगभग सभी ने यारी (Yaari) एप का नाम जरूर सुना होगा। अगर नहीं तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए काफी लाभदायक होने वाला है। Yaari app kya hai, Yaari app se paise kaise kamaye, इसके क्या तरीके हैं इत्यादि की पूरी जानकारी इस आर्टिकल पर दी गयी हैं। यारी से अब तक हजारों लोग जुड़ चुके हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं। इन सभी चीजों को अच्छे से समझने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़े।

yaari app kya hai

Yaari reselling app kya hai ?

यारी एक नए जमाने का सोशल कॉमर्स ऐप है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उपयोग को अनुकूलित करके भारत के उद्यमिता में उद्यम करने के तरीके को बदल रहा है। ऐप का उद्देश्य अपनी अत्याधुनिक तकनीक, logistics services और robust supply chain के साथ सामुदायिक पुनर्विक्रय में क्रांति लाना है। ऐप की प्रमुख विशेषताओं में sleek interface, सुsmooth navigationऔर delectable feed शामिल हैं। यारी एक curated marketplace (क्यूरेटेड मार्केटप्लेस) है जो आपको चुनने के लिए products की एक श्रृंखला प्रदान करता है जैसे – परिधान, जूते, सहायक उपकरण, घर की सजावट के सामान और बहुत कुछ जो आप आसानी से खरीद या सेल कर सकते हैं |

आज बहुत सारे सोशल कॉमर्स app बाजार में आ चुके हैं, Yaari app उनमे से एक है। Yaari एक Online Reselling App है। जहाँ से आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के घर बैठे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से व्यवसाय शुरू कर सकते है। Yaari अपनी New Technology के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुचाता है। यहाँ से आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी प्रोडक्ट को सेल कर सकते है। यारी की चैन बहुत बड़ी है तो यहाँ पर कस्टमर्स की भीड़ ज्यादा है , तो आपको प्रोडक्ट सेल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है | yaari भी यही कहता है- EARN FROM HOME with zero investment.

yaari app se paise kaise kamay
yaari app kya hai

yaari का एक एप प्ले स्टोर पर मौजूद है, इसे डाउनलोड कर आप भी अभी तुरंत reselling शुरू कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं |अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन बिज़नस शुरू करना चाहते हैं, पैसा कमाना चाहते हैं वो भी बिना कोई इन्वेस्टमेंट किये , तो आपके लिए yaari एक बेहतरीन विकल्प हो सकता  है। यह एक ऑनलाइन स्टोर है, जो काफी अच्छे और सस्ते दामों में प्रोडक्ट अवेलेबल करवाता है। तो इस तरह से आपने जाना की yaari app se paisa kaise kamaye .

Reselling kya hai ?

Reselling का मतलब यह है कि आप Yaari के app पर जाकर उनकी लिस्ट प्रोडक्ट्स को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से सेल करेंगे| इससे उनका प्रोडक्ट भी सेल हो जाता है और आपको भी फायदा होता है , आपको आपकी कमीशन भी मिल जाता है | इसलिए Yaari को Reselling app कहा जाता है | yaari इसके लिए आपको पूरी छूट देता है और आपका पूरा पूरा सहयोग करता है | इसलिए आप यहाँ पर आराम से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रोडक्ट्स सेल कर सकते हैं | आजकल तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी बढ़ने लगे हैं , तो आपके लिए सेल करना, लिंक शेयर करना और भी आसान हो जाता है, आपके प्रोडक्ट्स सेल होने की संभावना भी बढ़ जाता है|

इन्हें भी पढ़ें:-

Memechat app क्या है? | मीम चैट क्या है? | What is Memechat?

Instagram me followers kaise badhaye | इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं

Yaari Company ka malik kaun hai?

यारी एप के CEO कुबेर खेरा (Kuber Khera) हैं | यानि वे Yaari Digital Integrated Services Limited के Executive Director है।

Linkedin Profile :- Kubeir Khera

Yaari app se paise kaise kamaye ?

Yaari एक ऑनलाइन रीसेलिंग ऐप (online reselling app) है जहाँ पर कोई भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपने घर से ही व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं । यहां पर आप चीज़ों को अपने क्षमता अनुसार सेल कर पैसे कमा सकते हैं। आप प्रोडक्ट्स को अपने व्हाट्सएप, फेसबुक ,इंस्टाग्राम और बाकी अन्य सोशल मीडिया पर लिंक शेयर कर बेच सकते हैं।

आप उन सभी का लिंक अपने पहुंच के अनुसार शेयर कर दें। उसके बाद  प्रोडक्ट्स जो आप बेच रहे हैं यानि जिसकी लिंक आपने शेयर करी है, उनपर कस्टमर सेटिस्फेक्शन को देखते हुए मार्जिन/कमीशन जोड़ सकते हैं। यही मार्जिन आपकी मूल कमाई है।  यानि हम कह सकते हैं कि वह हर प्रोडक्ट्स जो आपके लिंक द्वारा बेचा जाता है, उसमे जोड़ा गया मार्जिन आपकी कमाई है। प्रोडक्ट सेल होने के बाद आपको कमीशन आपके अकाउंट पर ट्रांसफर कर दिया जाता है। ज्यादा से ज्यादा कमाई करने के लिए आपको अपने सोशल मीडिया को मजबूत करना होगा और ज्यादा पहुंच बनानी होगी, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स सेल कर पाएंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात, आपको कस्टमर का विश्वास बनाये रखना होगा| यह आपको बिज़नस बढ़ाने में मदद करेगा | यह एप काफी हद तक मीशो जैसा ही है।

यह भी जानें :-

Meesho me job kaise kare? मीशो में जॉब कैसे करे ?

Apna app me job kaise paye ? | अपना एप में जॉब कैसे पाएं ?

Yaari app ke features kya hain? | yaari app features 2022

Yaari app पर निम्न प्रकार के विशेषताएं हैं:-

  • इस एप पर मौजूद प्रोडक्ट्स की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है। 
  • यहा पर आपके द्वारा ऑर्डर किया गया समानो को बहुत ही ध्यान पूर्वक पैक किया जाता है और इसे सुरक्षित भेज दिया जाता है। इसके लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।
  • आपके द्वारा कमाया गया कमीशन आपके रजिस्टर्ड बैंक खाते में सुरक्षित और समय पर ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  • यहां मौजूद अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट आपको जेनुइन दाम पर मिलती है और आप इससे अच्छा कमीशन कमा सकते हैं। इन प्रोडक्ट्स को आप लोकल बाजार पर भी सेल कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन पर एक डाटा/अकाउंट मैनेजर होता है, जिसकी सहायता से आप अपने बिजनेस को आसानी से ग्रो सकते हैं।
  • आप अपने द्वारा ऑर्डर किया गया प्रोडक्ट को आप ट्रैक कर सकते हैं। इससे आप पता चल जायेगा आपका प्रोडक्ट कितना दूर पहुंचा है।
  • इस एप्लीकेशन की सहायता से आप भारत के किसी भी कोने मे अपना प्रोडक्ट भेज सकते हैं और कहीं से मंगवा सकते हैं। 
  • यारी एप्लीकेशन पर कस्टमर सुविधा काफी अच्छी है। यह आपको हर चीज की जानकारी प्रदान करती है। आपको अगर कुछ भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप आसानी से कॉल कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। या फिर आप एप पर उनके ईमेल आईडी पर मेल भी कर सकते हैं। 

Yaari app Helpline Number:- 

                                   +91-9152 990 990

Yaari app official website:- www.yaari.com

Yaari app email id:- helpme@yaari.com

Yaari app में सेलर बनने के लिए आपको कोई जमीन, दुकान खोलने या कस्टमर्स रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह सब काम ऑनलाइन होता हैं। Yaari में काम करके आप खुद एक ऑनलाइन दुकान या ऑनलाइन स्टोर के मालिक बन जाते हो । Yaari se paisa kaise kamaye इसके लिए इसे पूरा पढ़े।

आपको केवल लिंक शेयर कर प्रोडक्ट को सेल करवाना है। यारी में प्रोडक्ट की कैटेगरी भी उपलब्ध होती है। आप जिस प्रकार के प्रोडक्ट चाहे वह सेल कर सकते हैं। डिलीवरी आदि की जिम्मेदारी यारी की होती है। आप केवल सेल करें एवं पैसा कमाएं। अपने सोशल मीडिया साइट्स को अच्छे से सजा लें ताकि लोग आपके अकाउंट को देखकर आपके प्रोडक्ट के तरफ आकर्षित हों और आपका ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बिक सके।

yaari me products ki quality | products quality yaari

यारी एप्लीकेशन में प्रोडक्ट की क्वालिटी काफी बेहतर रहती है।  एक अच्छी और सफल बिजनेस करने की लिए और अपने काम को आगे तक ले जाने के लिए आपको अपने product या सामान की गुणवत्ता को बेहतर रखना ही होगा। यारी इस पर खरा उतरता है। यह अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को पूरी तरह से मेंटेन करता है । 

अगर फिर भी आप ऑर्डर किए हुए किसी भी प्रोडक्ट में डिफेक्ट पाते हैं या आपको प्रोडक्ट पर डिफेक्ट लगता है तो आप आसानी से इसे बदल सकते हैं। इनकी Return Policy की Service बहुत अच्छी है। और यारी हमेशा अपने कस्टमर्स से फीडबैक लेता रहता या उन्हें फीडबैक प्रोवाइड करने को कहता है। इससे प्रोडक्ट की क्वालिटी मेंटेन रहती है और यारी प्रोडक्ट पर ज्यादा से ज्यादा सुधार करती है। 

Yaari app par registration kaise karen? | Yaari app registration

इसमें रजिस्टर कर सेलर बनने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने हैं:-

  • सबसे पहले प्लेस्टोर से यारी एप डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें।
  • इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर आदि वेरिफाई कर रजिस्टर कर लें।
  • इसके बाद आप अपने लिए एक अच्छा सा प्रोफाइल यानि अकाउंट बना लें। साथ ही बैंक डीटेल्स वगैरा ऐड कर वेरिफाई करा लें।
  • इसके बाद आप अपने अकाउंट के द्वारा प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको प्रोडक्ट्स को सेलेक्ट करना है जो आप सेल करना चाहते हैं या फिर एप जिन प्रोडक्ट्स को आसानी से सेल कर सकते हैं।
  • उसके बाद उन सभी प्रोडक्ट्स पर कस्टमर सैटिस्फैकशन के हिसाब से मार्जिन ऐड कर दें।
  • उन सभी के लिंक्स अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर कर दें। 
  • अब प्रोडक्ट सेल होने के साथ साथ आपकी कमाई भी शुरू हो जाएगी।

Yaari app ke fayde | Benifits of Yaari app

i. Quick & Secure Payments – यारी आपके द्वारा बिक्री करने के बाद ही कमीशन लेता है और समय पर भुगतासुनिश्चित करता है |

ii. Highest Quality Products – यारी सबसे कम रिटर्न सुनिश्चित करने के लिए उत्पादों का नियमित गुणवत्ता मूल्यांकन करता है और ग्राहकों की संतुष्टि के लिए प्रयास करता है।

iii. Delivery Support – यारी शिपिंग और डिलीवरी का ध्यान रखता है ताकि आप अपने मुख्य व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित कर सकें |

iv. Account Manager – यारी आपकी बिक्री को तेजी से बढ़ाने के लिए आपको एक समर्पित खाता प्रबंधक प्रदान करता है| जिससे आपका सारा हिसाब ख़िताब सही-सही रहता है |

v. product quality – yaari में प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी रहती है तो आपके बिज़नस में कोई रुकावट नहीं आती |

yaari एप क्यों चुने ? | yaari app kyun chune? | why yaari ?

  • लाखों विक्रेताओं और पुनर्विक्रेताओं द्वारा विश्वसनीय
  • लाखों से अधिक SKU में से चुनें
  • साप्ताहिक भुगतान
  • थोक मूल्य पर गुणवत्ता वाले उत्पाद यानि कम दाम
  • चलते-फिरते अपने ऑर्डर ट्रैक करें
  • हर कदम पर प्रशिक्षण और समर्थन
  • 25000/- रुपये से अधिक कमाएँ प्रति माह घर में बैठे आराम से
  • Customer support (कस्टमर सहायता )

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों इस आर्टिकल के द्वारा हमने Yaari se paise kaise kamaye , yaari me seller kaise bane, yaari me job kaise kare इत्यादि पूरी जानकारी प्रदान की है। इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट hindijaankaari.com में रेगुलर विजिट करें और आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।

आशा है कि “Yaari app se paise kaise kamaye” के लिए यह आर्टिकल आपको एक अच्छी बिजनेस की शुरुवात करने में मदद करेगी। यदि आपके पास कोई अतिरिक्त सुझाव है, तो नीचे कमेंट सेक्शन में बेझिझक उल्लेख करें। साथ ही इसे दूसरों के साथ शेयर भी करें।

और भी पढ़े –

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana in hindi | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2022

Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2022 | प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2022

FAQ

Q. मुझे मार्जिन / भुगतान / धनवापसी / बोनस के लिए अपना बैंक विवरण(details) कहां देना चाहिए ???

उत्तर :- जब आप यारी ऐप पर साइन अप कर लेते हैं, तो आप ऐप के नीचे अकाउंट सेक्शन में एक “रीसेलर पैनल” पा सकते हैं। ‘अपडेट बैंक विवरण’ का विकल्प होगा। एक बार जब आप अपना बैंक विवरण दर्ज करते हैं, तो आपको अपनी साप्ताहिक आय (मार्जिन, बोनस और पुरस्कार राशि) सीधे आपके बैंक खाते में प्राप्त होने लगेगी।
यारी एक अधिकृत प्लेटफॉर्म है और आपके बैंक खाते के विवरण के किसी भी दुरुपयोग को रोकता है।

Q. यारी क्या है?

उत्तर :- यारी भारत का सबसे भरोसेमंद शॉपिंग और रीसेलिंग ऐप है। यह खरीदारों को बहुत ही किफ़ायती दामों पर खरीदारी करने के विकल्पों की एक बड़ी श्रृंखला प्रदान करता है। 

Q. क्या यारी रीसेलिंग ऐप सुरक्षित है?

उत्तर :-यारी रीसेलिंग ऐप 100% सुरक्षित है और खरीदारी, बिक्री और पुनर्विक्रय के लिए विश्वसनीय है। शॉपिंग और रीसेलिंग के लिए आप यारी ऐप पर भरोसा कर सकते हैं। पुनर्विक्रय के मामले में सुनिश्चित रहें कि आपकी मार्जिन राशि आपके बैंक खाते में समय पर स्थानांतरित कर दी जाएगी।

Q. मैं अपने उत्पाद की डिलीवरी कैसे सुनिश्चित करूं?

उत्तर :-कृपया ध्यान दें कि यारी आपके लिए शून्य लागत पर ग्राहक को उत्पाद की डिलीवरी का ख्याल रखता है। हमने कई लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स के साथ करार किया है जो आपके स्थान से उत्पाद चुनते हैं और इसे सीधे ग्राहक तक पहुंचाते हैं।

Q. यारी सपोर्ट टीम का समय क्या होता है?

उत्तर :- यारी सपोर्ट टीम सोमवार और शनिवार के बीच सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक काम करती है। आप अपने सभी reselling और सप्लाई संबंधी प्रश्नों के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply