This content has been archived. It may no longer be relevant
whatsapp आज दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला app में से एक है, इसका उपयोग हम सभी अपने दैनिक जीवन में करते हैं| whatsapp में कई तरह के features उपलब्ध हैं और दिन ब दिन features बड़ते जा रहे हैं | इनमे से सबसे पोपुलर whatsapp स्टेटस है | whatsapp स्टेटस में आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं और कई बार इसे इतना पसंद करते हैं की हम उस स्टेटस को सेव करके रखना चाहते हैं| तो क्या आप जानते हैं की whatsapp स्टेटस को हम आसानी से डाउनलोड कैसे कर सकते हैं | हम इस आर्टिकल के द्वारा Whatsapp status kaise download kare jio phone me करते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा।
WHATSAPP STATUS क्या है? | what is whatsapp status?
Whatsapp पूरी दुनिया में बहुत लोकप्रिय ऐप है और लगभग हर कोई इसका इस्तेमाल करता है, क्योंकि यह अब रोजमर्रा के जिंदगी का जरूरत बन चुका है| इसमें कई विशेषताएं हैं और उनमें से एक status है, जहां आप अपना status अपलोड कर सकते हैं। आपके द्वारा लगाया गया स्टेटस आपके contacts में से जितने लोग भी whatsapp का यूज करते हैं वह सभी 24 घंटे तक उस status को देख पाएंगे और इसी तरह आप भी आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार द्वारा लगाया गया stauts 24 घंटे तक देख सकते हैं।
Status sharing
आप अपने स्टेटस पर फोटो ,वीडियो और GIFS शेयर कर सकते हैं जो 24 घंटों के भीतर अपने आप गायब हो जाते हैं। समय के साथ साथ यह फीचर काफी लोकप्रिय हो गया है।लेकिन मुख्य बात यह है कि यदि आपको अपने दोस्तों के status से पसंद आते हैं और भविष्य के लिए इसे अपने मोबाइल फोन पर save कर रखना चाहते हैं तो आप क्या करेंगे और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि whatsapp इसे सेव करने के लिए ऐसा कोई आधिकारिक तरीका प्रदान या ऑफ़र नहीं करता है।
Page Contents
Whatsapp status kaise download kare? Whatsapp status कैसे डाउनलोड करे ?
👉 चिंता न करें आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के status को डाउनलोड या सेव कर सकते हैं।
इसके लिए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।
👉 बहुत से लोग photos को सेव करने के लिए स्क्रीनशॉट ले लेते हैं लेकिन यह एक अच्छा तरीका नहीं है क्योंकि स्क्रीनशॉट लेने पर photos की quality घट जाती है, और videos का क्या ,क्योंकि आप उनका स्क्रीनशॉट तो ले नहीं सकते।
👉 आप whatsapp स्इटेटस में से videos को भी save कर सकते हैं वह भी बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए। या फिर इसके अलावा आजकल whatsapp status को सेव करने के लिए playstore में कई ऐप भी उपलब्ध है।
दोनों तरीकों को नीचे समझाया गया है।
1. बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए। (अगर आप playstore से किसी ऐसे app को डाउनलोड नहीं करना चाहते तो यह तरीका आपके लिए बेहतरीन तरीका है।)
i. इसके लिए आपके फोन में फाइल मैनेजर app होना चाहिए। अधिकांश फोन में डिफॉल्ट फाइल मैनेजर होता है या आप इसे प्लेस्टोर से पा सकते हैं।
ii. एक बार जब आपको फ़ाइल मैनेजर मिल जाए, तो उसे खोलें।
iii. फ़ाइल मैनेजर के बाएँ या दाएँ कोने में मौजूद तीन पंक्तियों या तीन बिंदु वाले बटन को देखें।
iv. डॉट बटन पर क्लिक करें और सेटिंग में जाएं|
v. जब आप सेटिंग खोलेंगे, तो आपको show hidden files ‘ का एक ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें ।
vi. फिर back जाकर फाइल मैनेजर के उपर सर्च बॉक्स पर व्हाट्सएप सर्च करें।
vii. ‘मीडिया टैब’ पर जाएं। इस पर क्लिक करें ।
viii. आपको वहां status ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें । यहां पर आपको whatsapp मे डाले गए सारे status दिखाई देंगे।
ix. जो status आपने व्हाट्सएप पर देखा है और save करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर उसे कॉपी करें और दूसरी जगह paste करें ताकि बाद में आप इसे गैलरी या फाइल मैनेजर पर पा सकें।
अब आप status को किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं और 24 घंटे के बाद भी जितनी बार चाहें देख सकते हैं।
2. प्लेस्टोर से कोई भी ऐप डाउनलोड करें जो स्टेटस सेव करता हो और उसका इस्तेमाल करे।
i. प्लेस्टोर पर जाएं और whatsapp status saver या status saver सर्च करें। आपको कई ऐप मिल जाएंगे।
ii. उनमें से एक डाउनलोड करें जो आपके लिए सुविधाजनक हो। डाउनलोड करने के बाद आप status को save कर पाएंगे।
JIO PHONE में स्टेटस कैसे लगाऐं?(How to share status in jio phone)
दोस्तों अब आप jio phone पर भी स्टेटस लगा सकतें हैं। अब jio phone company वालों ने भी jio phone पर status लगाने का फीचर दे दिया है। अपने jio phone ke व्हाट्सएप पर अब text, video, image शेयर कर सकेंगे। पहले यह फीचर केवल एंड्राइड और ios यूजर्स के लिए ही अवेलेबल था।
Status कैसे लगाएं :-
- Step 1 : jio phone पर स्टेटस लगाने के लिए सबसे पहले आपको jio store में जाकर व्हाट्सएप को अपडेट करें।
- अपडेट हो जाने के बाद इसें ओपन करें और स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद my status पर जाएं और add ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब यहां send text, send picture, send video में से आपको जो लगाना है उस पर क्लिक करें।
- अंत में send ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपका स्टेटस लग चुका है।
Whatsapp status kaise download kare jio phone me (JIO PHONE में व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें)
अगर आप whatsapp status kaise download kare jio phone me जानने के लिए उत्कसुक है तो आपको बता दे Whatsapp स्टेटस डाउनलोड करने के लिए उपर जो एंड्राइड फोन के लिए बताया गया है ,वह यहां भी लागू हो जाता है। पहले आपको अपने फाइल मैनेजर में जाकर व्हाट्सएप फोल्डर में जाएं। उसके अंदर आपको media का फोल्डर मिलेगा,और उसके अंदर स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा।
आपको आपके दोस्तों द्वारा लगाएं गए सारे स्टेटस वहां नजर आ जायेंगे । वहा से कॉपी कर कहीं अलग जगह पेस्ट कर लें।
नोट:- इसके लिए आपको पहले फाइल मैनेजर के सेटिंग्स में जाकर show hidden files को ऑन कर लेना होता है।
इस तरह आपका स्टेटस डाउनलोड हो जाता है।
Privacy in whatsapp status :-
आपका whatsapp status कौन कौन देख सकता है,या आप किस किस को दिखाना चाहते हैं या शेयर करना चाहते है वह भी आप कर सकते है। यह एंड्राइड, ios, jio phone सबके लिए है।
- इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर account option पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको उसके अंदर privacy का ऑप्शन मिलेगा।
- Privacy पर क्लिक करने के बाद आपको उसके अंदर status का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें।
- उसके अंदर आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे।
i. My contacts
ii. My contacts except…
iii. Only share with
- इसमें से आप अपने पसंद के अनुसार जिनके साथ शेयर करना चाहते हैं, उस पर सिलेक्ट कर शेयर कर दें।
तो, यह लेख Whatsapp status kaise download kare के बारे में है। मुझे उम्मीद है कि इस लेख से आपको पूरी मदद मिली होगी। अगर आपको आची लगी तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। अगर आपको इससे संबंधित कोई शंका है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।
और भी पढ़े –
Memechat app क्या है?Memechat kya hai? What is Memechat?
यारी एप क्या है ! | Yaari app kya hai – 2022
Jio mart se recharge kaise kare | जिओ मार्ट से रिचार्ज कैसे करे