विक्रम एक तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो लोकेश कनगराज द्वारा लिखित और निर्देशित है और राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा निर्मित है। 

Movie  में कमल हसन  सर ने हीरो का किरदार निभाया है | मूवी में आपको ढेर सारे रोंगटे खड़े कर देने वाले और जोशीले पल देखने को मिलेंगे।

विजय सेतुपति ने खलनायक का रोल किया है। उनका Villain का एक्टिंग इतना शानदार है, कि उन्हें देखकर आपको उनसे नफरत सी हो जाएगी।  

Movie के First half में अभिनेता फहद फासिल सर ने अपने माचो शरीर और आंखों से शो को पूरी तरह से चुरा लिया है।

सहायक अभिनेता जैसे नारायण सर, अर्जुन दास सर, हरीश उथमन सर और बाकी के पास सीमित स्क्रीन समय था। हालांकि, उन्होंने अपने शानदार अभिनय से प्रभाव छोड़ा है। 

खासकर क्लाइमेक्स में गन सीन को ऐसे दिखाया गया जिससे आपके होश उड़ जायेंगे। यह KGF 2 से भी काफ़ी बेहतर है।  

Movie का Music और BGM कमाल का है और स्टंट दृश्यों को देखकर आप दंग रह जाएंगे। 

Movie के अंत में, सूर्या सर की कैमियो उपस्थिति एक और बड़ा आकर्षण है। उनका सीन सभी को देखना चाहिए। 

निर्देशन की बात करे तो, लोकेश सर का कथानक को जोड़ने का तरीका बहुत शानदार है। फिल्म में काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे। 

Vikram Movie 2h 53m का है और मूवी को 9.1 का IMDb rating मिली है। 

Vikram मूवी Worldwide collection 

Day 1-  56.68 Crore 

Day 2- 41.5 Crore  

Day 3-  35 Crore