कर हौसला बुलंद तू ना घबरा कामयाबी मिल ही जाएगी , तू एक बार छलांग तो लगा |  जीवन के इसी मूल मंत्र के साथ  सम्यक एस जैन ने दृष्टिबाधित होने के बावजूद UPSC CSE Examination 2021 में टॉप 7 रैंक हासिल किया।

IAS Topper, सम्यक एस जैन 29 साल के है। वह दिल्ली के रहने वाले है।

उनके पिता फ्रांस में Country Manager हैं और वर्तमान में पेरिस में तैनात हैं। उनकी मां Air India मुख्यालय के वित्त विभाग में Manager हैं।

उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से इंग्लिश ऑनर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया।

फिर, उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से अंग्रेजी पत्रकारिता में डिप्लोमा कोर्स किया।

इसके बाद, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संबंधों में मास्टर डिग्री के लिए प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में प्रवेश लिया।

टॉपर्स में सम्यक की कहानी सबसे प्रेरणादायक है। वह 18 साल की उम्र से दृष्टिबाधित है, और 21 वर्ष की आयु तक, उन्होंने पढ़ने और लिखने की क्षमता खो दी। उन्होंने बताया की ये बीमारी genetic है |

UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए वह डिजिटल फॉर्मेट में किताबें पढ़ते थे।

UPSC CSE Examination 2021 की परीक्षा उनकी माँ ने लिखी थी।

UPSC CSE Examination 2021 उनका दूसरा Attempt था और इसमें उन्होंने सातवा रैंक प्राप्त किया।

सम्यक एस जैन ने UPSC की परीक्षा में कुल अंक 2025 में से 1031 अंक प्राप्त किए है।

सम्यक एस जैन ने अपनी सफलता के पीछे की रणनीति के बारे में भी बताया, उन्होने यह कहा कि हमेशा सकारात्मक मानसिकता रखें और हमेशा विश्वास रखें कि आप कर सकते है।

उन्होने यह भी कहा कि "लोग हमेशा इस सोच में रहते हैं कि इस बार नहीं तो अगली बार जरूर करेंगे। मुझे लगता है कि यही समस्या है। उन्हें सोचना चाहिए कि यही एक मात्र प्रयास है, इसमें मुझे कुछ कर दिखाना है।

जाने कौन है  IAS 2021 की  Topper,  देखे इनकी जीवनी!