RCB और PBKS के बीच आईपीएल का महा - मुकबला, क्या जीत की पटरी पर लौट पाएगी RCB ?
April 19, 2023
RCB और PBKS के बीच 20 अप्रैल को होगी मुकाबला
फाफ और कोहली पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी, पिछली मैच में मिली है करारी हार
ओपनर बल्लेबाज और कप्तान शिखर धवन करेंगे पंजाब की टीम में वापसी
कंधे की चोट के कारण कप्तान शिखर धवन नहीं खेल पाए थे पिछला मुकाबला
दोनों के बीच अब तक हो चुके हैं 30 मुकाबले, बंगलौर ने 13 तो पंजाब ने कुल 17 मैच जीते हैं
RCB vs PBKS की भिड़ंत बिंद्रा स्टेडियम मोहाली पर शाम 7:30 से होगी शुरू
PBKS संभावित 11 :
शिखर धवन,
प्रभसिमरन सिंह,
मैथ्यू शॉर्ट,
सिकंदर रजा,
सैम करन,
जितेश शर्मा,
शाहरुख खान,
हरप्रीत बर्रार,
कगिसो रबाडा,
राहुल चाहर,
अर्शदीप सिंह
RCB संभावित 11 :
विराट कोहली,
फाफ डुप्लेसी,
महिपाल लोमरोर,
ग्लेन मैक्सवेल,
शाहबाज अहमद,
दिनेश कार्तिक,
वेन पार्नेल/ जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा,
हर्षल पटेल,
विजयकुमार वैशाक,
मोहम्मद सिराज
अर्जुन तेंदुलकर ने रचा इतिहास, दिलाई मुंबई को जीत : SRH vs MI
Learn more