नीरज चोपड़ा ने तोड़ा खुद का ही रिकॉर्ड, एक बार फिर किया देश का नाम रोशन...

देखें पूरी डिटेल...

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर का थ्रो कर जैवलिन थ्रो में नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। और इसी थ्रो के वजह से उन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मेडल भी जीता था।

परन्तु इसी रिकॉर्ड को उन्होंने तोड़ दिया है और एक नया कीर्तिमान सेट कर दिया है । 

दरअसल , नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में चल रहे पावो नुरमी गेम्स में 89.30 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो फेंका। 

 वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर में पावो  नुरमी  एक गोल्ड टूर्नामेंट है। यह डायमंड लीग के बाद सबसे बड़ी ट्रैक-एंड-फील्ड प्रतियोगिताओं में से एक है ।

नीरज चोपड़ा ने इसी टूर्नामेंट में  खुद  के द्बारा वनाए हुए रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया और एक नया कीर्तिमान सेट कर दिया। 

हालाँकि, वह 2016 से ही पुरुषों के भाला फेंक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। 

यह उनके ओलंपिक में फेंके गए थ्रो से लगभग 1 मीटर ज्यादा था। परन्तु इस रिकॉर्उ के बावजूद उन्हें गोल्ड मैडल प्राप्त नहीं हुआ। उन्हें सिल्वर मेडल यानि दूसरा स्थान हासिल हुआ।    

इस टूर्नामेंट में फ़िनलैंड के हेलांडेर 89.93 मीटर के साथ शीर्ष पर रहे। यह नीरज चोपड़ा के थ्रो से केवल 0.63 मीटर ज्यादा है ।

नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 89.30 मीटर का थ्रो किया जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो बना।  उन्होंने पहले प्रयास में 86.92 मीटर का थ्रो किया था, जबकि उनके तीसरे, चौथे और पांचवें प्रयास Disqualify  करार दिए गए। 

चोपड़ा का अगला लक्ष्य 90 मीटर के निशान को तोड़ना होगा, जो उन्हें उन चुनिंदा एथलीटों के समूह में ले जाएगा जिन्होंने इसे पार  कर लिया है या छू लिया है।  

नीरज 30 जून को 'स्टाकहोम लेग आफ द डायमंड लीग' में भाग लेंगे और बाज़ी पलटना चाहेंगे ।   

Cricket संबंधित ख़बर...