मुंबई ने सनराइजर्स को 14 रन से हराया, सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रचा इतिहास 

April 19, 2023

MI और SRH के बीच हुआ कांटे की टक्कर, MI ने दी SRH को मात 

मुंबई ने दिखाना शुरू कर दिया है अपना जलवा, SRH को 14 रनों से हराया 

खेल पहुँच चुका था आखिरी ओवर तक , नहीं बना सकी SRH 20 रन 

मुंबई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 192 रन बनाए। हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। 

अर्जुन तेंदुलकर ने 2.5 ओवर में बस 18 ही रन दिए, मिल रही है खूब वाहवाही 

कैमरन ग्रीन  बने मैन ऑफ़ द मैच , बनाये 40 गेंदों में 64 रन, साथ ही एक विकेट भी लिया  

मुंबई इंडियंस ने इस जीत के साथ अपने जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है 

हैदराबाद की और से सबसे ज्यादा मयंक अग्रवाल ने 41 गेंदों पर 48 रन बनाए 

2 दोस्तों के बीच होगी महायुद्ध , देखें कौन पलटता है बाजी : RR vs LSG