●PNB ONE App पंजाब नेशनल बैंक का आधिकारिक मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन है, जो सभी ऑपरेटरों को पीएनबी बैंकिंग सेवाओं से जोड़ता है |
●PNB ONE App में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
●पीएनबी मोबाइल बैंकिंग एप्प ओपन करे यहाँ आपको New User पर क्लिक करना है |
● इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है और Mobile banking services के आप्शन को सेलेक्ट करना है उसके बाद View and Transaction को चुनकर continue करना है।
● अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (one time password) आएगा, इसे स्क्रीन पर डालकर आगे बढ़ना है।
● अब आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल इंटर करनी है जिसमे आपको अपना 16 digit debit card number और ATM PIN डालना है।
● इसके बाद आपको अपना Login & Transaction Password सेट करना है।
● सारे स्टेप्स सही तरीके से पूरे करने के बाद आपको successfully registration का मेसेज दिखाई देगा, इसके साथ ही आपको अपनी User ID भी मिल जाएगी।
● अब आप Sign in पर क्लिक कर अपनी User ID डाले।
● इसके बाद आपको अपना 4 डिजिट MPIN सेट करना है, ये आपका लॉग इन पासवर्ड होगा।
इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाता है ... अब आप PNB one app का आसानी इस्तेमाल कर सकते हैं |