दीपक ने अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड, जया भारद्वाज से आगरा में 1 जून को रचाई शादी | पिछले ही साल आईपीएल मैच के दौरान किया था परपोज |
दीपक चाहर पेशे से क्रिकेटर हैं और आईपीएल में चेन्नई से खेलते हैं और वहीँ जया भारद्वाज एक एंटरप्रेन्योर हैं |
आगरा में ताजनगरी के फाइव स्टार होटल में शाही अंदाज में दोनों की शादी हुई। होटल में शादी के लिए के लिए खास मंडप बनाया गया था जिसमें कांच की सजावट की गई थी।
संगीत के फंक्शन में कपल काफी सुन्दर दिख रहे थे | दीपक चाहर और जया भारद्वाज ने अपने हॉट मूव्स से डांस फ्लोर पर आग लगा दी |
जया भारद्वाज संगीत और समारोह में इन ड्रेसों में काफी खुबसूरत लग रहीं थी |
हल्दी फंक्शन में भी जया और दीपक ने अपने लुक से जलवा बिखेरा | शादी के जोड़े में कपल बेहद ही सुंदर लग रहे थे |
सभी रस्मों रिवाज के साथ जया और दीपक की शादी पूर्ण हुई और दोनों शादी के बंधन में बंध गए |
शादी में कई बड़े बड़े लोगों ने शिरकत की और काफी सारे स्टार्स प्लेयर्स भी मौजूद थे |
रिषभ पन्त ने दीपक चाहर और जया भारद्वाज की शादी में अपने लुक से जलवा बिखेरा
मुंबई इंडियंस और इंडिया टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने भी शादी मेंशिरकत की
भुन्नेश्वर कुमार और उनकी पत्नी नुपुर नागर, दीपक और जया के शादी में काफी सुन्दर जोड़ी लग रहे थे |
साथ ही शादी में अम्बाती रायडू, कर्ण शर्मा और कई सारे लोग आए हुए थे |
इस तरह दोनों की शादी काफी धूमधाम और शानदार तरीके से हो गयी और दोनों अब पति पत्नी बन चुके हैं |
चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस साल दीपक चाहर को 14 करोड़ रूपये में ख़रीदा था परन्तु पीठ में चोट के कारन वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे |