DC और KKR के बीच आईपीएल का महा - मुकबला, होगी कांटे की टक्कर
April 19, 2023
DC और KKR के बीच 20 अप्रैल को होगी कड़ी मुकाबला
दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में करना पड़ा है हार का सामना
दिल्ली ने अभी तक इस आईपीएल खेलें हैं पांच मैच, सभी में मिली है हार
नितीश राना हैं KKR के कप्तान, दूर करना होगा हार का शिलशिला
दोनों के बीच अब तक हो चुके हैं 30 मुकाबले, कोलकाता ने 16 तो दिल्ली ने कुल 14 मैच जीते हैं
DC vs KKR की भिड़ंत अरूण जेटली स्टेडियम पर शाम 7:30 से होगी शुरू
DC संभावित 11 :
डेविड वॉर्नर (C),
पृथ्वी शॉ,
मिचेल मार्श,
मनीष पांडे,
ललित यादव,
अक्षर पटेल,
अभिषेक पोरेल (W),
कुलदीप यादव,
एनरिक नॉर्खिया, मुस्ताफिजुर रहमान, खलील अहमद
KKR संभावित 11 :
नारायण जगादीशन, रहमनुल्लाह गुरबाज (W), वेंकटेश अय्यर,
नितीश राणा (C),
रिंकू सिंह,
आंद्रे रसेल,
सुनील नारायण,
शार्दुल ठाकुर,
उमेश यादव,
लॉकी फर्ग्युसन,
वरुण चक्रवर्ती
अर्जुन तेंदुलकर ने रचा इतिहास, दिलाई मुंबई को जीत : SRH vs MI
Learn more