Charlie 777, एक ऐसी कहानी जो जुड़ना सिखाती है, जीने का सलीका सिखाती है, समस्याओं से  लड़ना सिखाती है।

यह फिल्म 10 जून को  सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है।

  यह पहली ऐसी फिल्म है जो इंसान     और जानवर के behavior, रिश्तों पर इतनी ज्यादा इमोशनली फोकस करती है।

कन्नड़ स्टार रक्षित शेट्टी फिल्म 777 चार्ली में मुख्य भूमिका में हैं  जो एक निर्माता भी हैं, , इस फिल्म को डायरेक्ट किया है डायरेक्टर Kiranraj K  ने। 

यह कहानी है फिल्म के लीड धर्मा की, जो अपने आप को सोशल लाइफ से  दूर रखने की कोशिश करता है, वह बहुत अकेला है,और दुखी भी। 

कहानी में एक दिन धर्मा (रक्षित शेट्टी ) के जीवन एक कुत्ते की एंट्री होती है और इस कुत्ते की वजह से धर्मा के जीवन में, क्या क्या बदलाव आते हैं इन सब चीजों को बारीकी से दिखाया जाता है।

फिल्म के फर्स्ट हाफ में कहानी, फनी मोमेंट्स, धर्मा का कुत्ते से जूझना, परेशान रहना, कुत्ते का नाम चार्ली कैसे पड़ा इत्यादि के इर्द गिद घुमती रहती है।

परंतु फिल्म के सेकंड हाफ में  एक अलग कहानी देखने को मिलती है। यह सब सीन इतना इमोशनल रहता है की फिल्म देखकर आपकी भी आंखे नम हो जाएगी।

 फिल्म से आपको जानवरों के Feelings, Emotions समझने का मौका मिलता है और उन लोगों के लिए तो बहुत ही खास होगा जिनके पास कोई कुत्ते हैं या उन्होंने कभी कुत्तों के साथ वक्त बिताया है।

फिल्म में कैसे एक कुत्ते की वजह से बैचेन, परेशान रहने वाला धर्मा के जीवन जीने का पर्सपेक्टिव बदल जाता है, यह काफी प्रेरणादायक है। इसे देखकर हमे भी काफी कुछ सीखने को मिलता है

फिल्म Charlie 777 आपको पूरे ढाई घंटे अपने साथ जोड़े रखती है और जीवन के अनेकों अनकही घटनाओं से वाकिफ करवाती है।

यह फिल्म एक कन्नड़ फिल्म है और इसकी हिंदी डबिंग बहुत ही अच्छे तरीके से की गई है। इस फिल्म में सभी एक्टर्स की एक्टिंग ,यहां तक कि चार्ली यानि कुत्ते की एक्टिंग भी आपका दिल जीत लेगा।

देखें विक्रम मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...