अग्निपथ योजना से संबंधित सेना ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
जाने 10 बड़ी बातें
वायुसेना 24 जून को, नौसेना 25 जून, थल सेना 1 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी करेगा।
25 हजार अग्निवीरों का पहला बैच दिसंबर में जॉइन करेगा।
अग्निवीरों का दूसरा बैच फरवरी 2023 में जॉइन करेगा।
प्रदर्शन और तोड़फोड़ करने वाला अग्निवीर नहीं बन सकेगा।
सेना में अब सैनिकों की भर्ती अब अग्निपथ योजना से ही होगी।
नौसेना में होंगी महिला अग्निवीर, ये युद्धपोतों पर तैनात होंगी।
अग्निपथ को रोल बैक करने जरूरत नहीं, न ही ये वापस होगा।
अग्निवीर के शहीद होने पर एक करोड़ रुपए आश्रितों को मिलेंगे।
तीनों सेनाओं में पांच साल में सवा लाख अग्निवीर तैयार होंगे।
अग्निवीरों के अलाउंस आम सैनिकों से ज्यादा होंगे।
अग्निपथ protest में हुआ करोडो का नुकसान
अग्निपथ योजना की पूरी जानकारी
Click here to Read
Click here to Read