Kotak Mahindra bank education loan kaise le | कोटक महिंद्रा बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले : 2022

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक एजुकेशन लोन क्या है, Kotak mahindra Bank  Education loan kaise le, इसके बारे में पूरी विस्तार से जानेंगे।  इसके लिए किन किन चीज़ों की आवश्यकता है, लोन कैसे मिलेगा, योग्यता क्या है, अप्लाई कैसे करें, इत्यादि इन सभी चीजों के बारे में आर्टिकल पर पूरी जानकारी होगी। इसे अच्छे से समझने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

👉👉आज के युग में उच्च शिक्षा का खर्च उठा पाना इतना आसान नहीं होता है। ऐसे में आपके पास स्कॉलरशिप या स्टूडेंट लोन लेने का ऑप्शन आता है। अगर आप कोई भी पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इससे संबंधित सभी जानकारी हासिल करना बहुत जरूरी है।

kotak mahindra bank education loan

Page Contents

Kotak Mahindra Bank | कोटक महिंद्रा बैंक 

कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय भारत के मुंबई शहर में है। यह व्यक्तिगत वित्त, निवेश बैंकिंग, जीवन बीमा और धन प्रबंधन के क्षेत्रों में कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पाद और वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है।

यह नवंबर 2021 तक संपत्ति और बाजार पूंजीकरण द्वारा भारत का तीसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है।

फरवरी 2021 तक, बैंक की 1600 शाखाएँ और 2519 एटीएम हैं। 2020 में, कोटक ने भारत में COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए PM CARES फंड में ₹50 करोड़ दान करने का संकल्प लिया।  2015 में, कोटक बैंक ने ₹150 बिलियन (US$2.0 बिलियन) के मूल्य के सौदे में ING वैश्य बैंक का अधिग्रहण किया। विलय पूरा होने के साथ, कोटक महिंद्रा बैंक में लगभग 40,000 कर्मचारी थे, और शाखाओं की संख्या 1,261 तक पहुंच गई।

कोटक महिंद्रा बैंक एजुकेशन लोन क्या है? | Kotak Mahindra Bank education loan kya hai?

उच्च शिक्षा पाने के लिए किसी बैंक या निजी संस्थान से जो लोन लिया जाता है, उसे स्टूडेंट लोन (Student Loan) या एजुकेशन लोन (Education Loan) कहा जाता है। इस लोन को प्राप्त कर, कोई भी छात्र अपनी उच्च शिक्षा हासिल कर सकता है। अगर आप विदेश मे पढ़ाई करना चाहते हैं या फिर आप देश में रहकर ही पढ़ाई करना चाहते हैं ,आप इसके लिए किसी भी बैंक के टर्म्स और कंडिशंस का पालन कर आसानी से लोन ले सकते हैं।

kotak mahindra bank education loan

Kotak Mahindra Bank एजुकेशन लोन योजनाएं, देश भर के छात्रों को उच्च शिक्षा की प्राप्ति में सहायता कर रही हैं। कोटक महिंद्रा बैंक ऋण योजना भारतीय राष्ट्रीयता (Indian citizen) के छात्रों को दिया जाने वाला एक सावधि ऋण है, जो भारत या विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। 

कोटक महिंद्रा बैंक आपके लिए भारत और विदेश दोनो जगह पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन देता है। ये ऋण आकर्षक ब्याज दरों और कई अन्य विशेषताओं के साथ आते हैं। कोटक महिंद्रा बैंक इस छात्र लोन के लिए 15 साल की चुकौती अवधि प्रदान करता है।

कोटक महिंद्रा बैंक एजुकेशन लोन कैसे लें? | Kotak Mahindra Bank Education loan kaise le?

कोटक महिंद्रा बैंक, छात्रों को उनकी विशिष्ट आवश्यकता के अनुसार विभिन्न कोटक महिंद्रा बैंक एजुकेशन लोन योजनाओं की पेशकश कर रहा है। इसकी फास्ट ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया, अच्छी और सस्ती ब्याज दरें, ज्यादा लोन अमाउंट, आसान EMI ऑप्शन, जल्दी अप्रूवल, टैक्स बेनिफिट्स, और अच्छा रिपेमेंट ऑप्शन इसे छात्रों के लिए पहली पसंद बनाता है। इसे लेने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट, कुछ डीटेल्स अपने साथ रखने होंगे और साथ ही इनके eligibility criteria को पूरा करना होगा। इसके बाद आप आसानी से एजुकेशन लोन लेकर पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

kotak mahindra bank education loan in hindi

यह लोन आप ग्रेडुएशन, पोस्ट ग्रेडुएशन, डिप्लोमा, डॉक्टर, इंजिनियर, सीए, मेडिकल, पीएचडी आदि की पढाई के लिए ले सकते है व आपको विदेश में पढाई करनी है तो इसके लिए भी आपको कोटक महिंद्रा बैंक बैंक से लोन मिल सकता है। 

कोटक महिंद्रा बैंक एजुकेशन लोन विशेषताएं और लाभ | Kotak Mahindra bank education loan features and profit

  • भारत में शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण प्राप्त करें।
  • त्वरित स्वीकृति (Quick approval)
  • न्यूनतम दस्तावेज आवश्यक( Minimal Documentation required)
  • विदेश में शिक्षा के लिए 20 लाख रुपये तक का ऋण प्राप्त करें।
  • अच्छी लोन अमाउंट

     और साथ ही कई अन्य प्रकार की बेनिफिट्स।

कोटक महिंद्रा बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए क्वालिफिकेशन/ पात्रता | Eligibility Criteria for Kotak Mahindra  Bank Education Loan

Eligibility criteria कुछ इस प्रकार हैं:-

  • शिक्षा ऋण के लिए पात्र होने के लिए छात्र की आयु के संबंध में कोई विशेष प्रतिबंध नहीं है।(There is no specific restriction regarding the age of a student in order to be eligible for an education loan.)
  • संयुक्त आवेदक/सह-उधारकर्ता/गारंटर की आयु ऋण की उत्पत्ति के समय न्यूनतम 21 वर्ष और ऋण परिपक्वता के समय अधिकतम आयु 70 वर्ष हो सकती है। (Age of joint applicant / co-borrower / guarantor should be minimum 21 years at the time of loan origination and maximum age at the time of loan maturity can be 70 years.)
  • यदि छात्र नाबालिग था, जबकि संयुक्त आवेदक / सह-उधारकर्ता / गारंटर ने ऋण के लिए दस्तावेज निष्पादित किया था, तो बैंक वयस्क होने पर उससे अनुसमर्थन पत्र प्राप्त करेगा। (If the student was a minor, while the joint applicant / co-borrower / guarantor executed the document for the loan, the bank will obtain a letter of ratification from him/ her upon attaining majority.)
  • छात्र एक भारतीय नागरिक होना चाहिए। (The student should be an Indian National.)
  • छात्र ने प्रवेश परीक्षा के माध्यम से या योग्यता आधारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से भारत या विदेश में प्रवेश प्राप्त सुनिश्चित हो। (The student shall have secured the admission in India or abroad through an entrance test or through merit based selection process.)

Courses Eligible For Kotak Mahindra  Bank  Educational Loans | कोटक महिंद्रा बैंक एजुकेशन लोन के लिए एलिजिबल कोर्सेज

 In INDIA

  • स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम: परास्नातक और पीएच.डी. मान्यता प्राप्त संस्थानों से। (Post-Graduation Courses: Masters and Ph.D. from accredited institutions.)
  • व्यावसायिक पाठ्यक्रम :- इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कृषि, पशु चिकित्सा, कानून, दंत चिकित्सा, प्रबंधन और कंप्यूटर विज्ञान। 

(Professional Courses :- Engineering, Medical, Agriculture, Veterinary, Law, Dental, Management and Computer Sciences.)

  • Other professional courses such as CA, ICWA, CS, and CFA.
  • परास्नातक और डिप्लोमा प्रबंधन कार्यक्रम।(Masters and Diploma Management Programs.)
  • Other courses leading to degree/diploma conducted by colleges/universities approved by UGC / Govt. / AICTE / AIBMS / ICMR, etc.
  • Regular Degree/Diploma courses like aeronautical, pilot training, shipping, nursing or any other discipline approved by Directory General of Civil Aviation / Shipping / Indian Nursing Council or any other regulatory body as the case may be, if the course is pursued in India.
  • कोई अन्य पाठ्यक्रम समय-समय पर घोषित किया जाएगा। (Any other course shall be declared from time-to-time.)

Studies Abroad

  • स्नातक: प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय।(Graduation: Reputed universities.)
  • स्नातकोत्तर: एमसीए, एमबीए, एमएस और अन्य पाठ्यक्रम समय-समय पर घोषित किए जाएंगे। (Post-graduation: MCA, MBA, MS and other courses as shall be declared from time-to-time.)
  • अन्य पाठ्यक्रम जैसे सीआईएमए – लंदन, यूएसए में सीपीए, सीएफए, सीआईएसए, और अन्य अनुमोदित पाठ्यक्रम घोषित किए जाएंगे। (Other courses such as CIMA – London, CPA in USA, CFA, CISA, and other approved courses shall be declared.)
  • डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम जैसे वैमानिकी, पायलट प्रशिक्षण, नौवहन, आदि बशर्ते कि इन्हें भारत/विदेश में रोजगार के उद्देश्य से विदेशों में सक्षम नियामक निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त हो। (Degree/Diploma courses like aeronautical, pilot training, shipping, etc. provided these are recognised by competent regulatory bodies abroad for the purpose of employment in India/abroad.)

Kotak Mahindra Bank Education Loan Interest Rates 

एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको कुछ इंटरेस्ट देने पड़ते हैं। सभी अलग अलग बैंक के लिए अलग लोन इंटरेस्ट तय की हुई होती है। इस प्रकार कोटक महिंद्रा बैंक भी एजुकेशन लोन लेने के लिए  इंटरेस्ट रेट लगाता है। यह ज्यादा से से ज्यादा 16% तक होती है। यह बैंक लड़कियों को लोन इंटरेस्ट पर और भी छूट प्रदान करता है। अब यह आप पर निर्भर करता है की आप कितना लोन अमाउंट लेना चाहते हैं, आपको उस हिसाब से इंटरेस्ट रेट चुकाना होगा।

kotak mahindra bank education loan kaise le

और इसमें कोई परेशानी वाली बात नही है ,क्योंकि यह लोन पढ़ाई पूरी होने के बाद जब जॉब लग जाती है उसके बाद चुकाना होता है। इस बैंक में  एजुकेशन लोन के लिए कई तरह के फीस माफ भी होते हैं। जैसे की :- लोन प्रोसेसिंग फीस, डॉक्यूमेंटेशन चार्जेस ,क्रेडिट एडमिनिस्ट्रेशन चार्जेस इत्यादि और चीज़ों के फीस माफ होते हैं। इसके बारे और अधिक जानने के लिए ,जैसे की और कितनी चीज़ों में  फीस माफ होती है, किन किन चीजों पर इंटरेस्ट रेट लगता है उसके लिए आप उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अच्छे से देख सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक :- www.kotak. com /fees 

Kotak Mahindra  Bank Education Loan ke liye jaruri documents | कोटक महिंद्रा बैंक एजुकेशन लोन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक से शिक्षा ऋण प्राप्त करना चाहते हैं तो जिन दस्तावेजों को जमा करने की आवश्यकता है, वे नीचे सूचीबद्ध हैं:

  • विद्यार्थी के पास लोन का एप्लीकेशन फॉर्म का होना आवश्यक है। साथ ही उनके गारंटर या सह आवेदक का एप्लीकेशन फॉर्म होना भी आवश्यक है। 
  • विद्यार्थी, सह आवेदक, गारंटर सभी के 2-2 कॉपी फोटोग्राफ जरूरी है। आप अपने साथ 2 से ज्यादा फोटोग्राफ रख लें ,ताकि जरूरत पड़ने पर काम आ सकें।
  •  प्रूफ ऑफ Identity यानि कि पहचान प्रमाण पत्र  का होना आवश्यक है। इसके अंतर्गत आपके पास आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि चीज हो सकती है। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि चीज़ों की भी जरूरत पड़ सकती है।
  • आपके पास प्रूफ ऑफ रेजिडेंस होना आवश्यक है। साथ ही गारंटर , सह आवेदक का प्रूफ ऑफ रेजिडेंस भी जरूरी है।
  • Signature verification from bank 
  • Income details की मांग की जाती है।यह आपके माता पिता, गारंटर आदि के हो सकते हैं। इसके लिए आपसे नवीनतम भुगतान पर्ची या फॉर्म, 16 या 2 साल का आईटीआर की डिमांड की जाती है।
  • प्रूफ ऑफ रिलेशनशिप(Proof of relationship)
  • Confirmed admission letter (कन्फर्म्ड एडमिशन लेटर होना चाहिए।)
  • Letter from college
  • Academic pass out Marksheet/ Certificate

कोटक महिंद्रा बैंक शिक्षा ऋण ईएमआई कैलकुलेटर

Kotak Mahindra Bank Education Loan EMI Calculator :-

यदि आप जानना चाहते हैं कि बैंक से लोन लेने के बाद आपको ईएमआई के रूप में कितनी राशि का भुगतान करना होगा, तो यह Kotak Mahindra बैंक के Education loan EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके किया जा सकता है। यह कोटक महिंद्रा बैंक के वेबसाइट पर उपलब्ध है। आप एजुकेशन लोन ही नहीं ,किसी भी तरह के लोन के लिए EMI calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Kotak Mahindra  Bank Education loan ke apply kaise kare? | कोटक महिंद्रा बैंक एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

👉ऑफलाइन:-

  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स, डीटेल्स इत्यादि लेकर अपने नजदीकी कोटक महिंद्रा बैंक शाखा में जाएं।
  • वहां पर सारी जानकारी प्राप्त कर ,फॉर्म भरकर आगे के प्रोसेस को पूरा करें।
  • अब आपको कम्पलीट आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा कर देना हैं।
  • आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आपके फॉर्म, कागजात आदि का सत्यापन किया जाएगा।
  • सत्यापन पूरा होने के बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

👉ऑनलाइन:- 

  • सबसे पहले कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

         Website:-  www.kotak.com/education

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके पास कोटक महिंद्रा बैंक का एजुकेशन लोन वाला पेज सीधे खुल जाएगा। उसके बाद Apply Now ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
kotak mahindra bank education loan
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक आवेदन फॉर्म खुलेगा। उसे सही सही भरकर सबमिट कर दें। 
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको सारे स्टेप्स को पूरे करने होंगे। इसके बाद एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई हो जायेगा। 

Conclusion( निष्कर्ष)

इस आर्टिकल के द्वारा हमने Kotak Mahindra  Bank Education loan kaise len,इसके लिए क्या क्या चीजों की जरूरत पड़ती है, क्या प्रोसेस है, अप्लाई कैसे करें, इत्यादि सभी चीजों के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है। इसे अच्छे से  समझने के लिए पूरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़े। इस तरह की और भी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट www.Hindijaankaari.com  पर विजिट करें।

आशा है कि Kotak Mahindra  Bank Education loan’ के लिए यह आर्टिकल आपको उच्च शिक्षा की शुरुवात करने में मदद करेगी। यदि आपके पास कोई अतिरिक्त सुझाव है, तो नीचे कमेंट सेक्शन में बेझिझक उल्लेख करें। साथ ही इसे दूसरों के साथ शेयर भी करें।

और भी पढ़े –

एजुकेशन लोन कैसे ले ! | Education loan kaise le !

HDFC Bank education loan kaise le | HDFC बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले : 2022

Axis बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले ! | Axis bank education loan kaise le : 2022

एसबीआई से एजुकेशन लोन कैसे ले ! | SBI se education loan kaise le : 2022

FAQ

Q.कोटक महिंद्रा बैंक से एजुकेशन लोन लेने के क्या फायदे हैं?

कोटक महिंद्रा बैंक शिक्षा ऋणों पर कई लाभ प्रदान करता है, जिनमें निम्न शामिल हैं, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं है:-
क्विक अप्रूवल
अच्छी लोन अमाउंट
मिनिमल डॉक्यूमेंटेशन
जीरो प्रोसेसिंग फीस 

इत्यादि।

Q. एजुकेशन लोन में अभिभावक/माता-पिता की क्या भूमिका होती है?

छात्र के माता-पिता या अभिभावक को छात्र ऋण के सह-आवेदक के रूप में माना जाएगा। उसकी भूमिका अनिवार्य रूप से प्राथमिक देनदार की तरह होगी।

Q. एजुकेशन लोन क्या होता है?

एक शिक्षा ऋण जिसे अक्सर छात्र ऋण भी कहा जाता है, वह राशि है जिसे आप अपनी शैक्षणिक फीस या अपने प्रियजनों के भुगतान के लिए बैंकों/वित्तीय संस्थानों से उधार ले सकते हैं। ये आम तौर पर विदेशों में या घरेलू स्तर पर स्थित प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च शिक्षा और/या विशेष पाठ्यक्रमों के लिए मांगे जाते हैं।

Q. कोटक महिंद्रा बैंक से एजुकेशन लोड लेने पर कितनी परसेंट तक की इंटरेस्ट रेट लगती है?

कोटक महिंद्रा बैंक से एजुकेशन लोन लेने पर आपको ज्यादा से ज्यादा 16%  या उससे कम तक की इंटरेस्ट लग सकती हैं। साथ ही आपको यहां पर किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस, और डॉक्यूमेंटेशन चार्जेस नही लगते हैं।

Leave a Reply