Jio data loan kaise chukaye | जिओ डाटा लोन कैसे चुकाए | how to pay jio loan data

अगर आप इन्टरनेट पर सर्च कर रहे है कि Jio data loan kaise chukaye , इसके क्या प्रोसेस है, तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है | इससे पहेले हमने बताया की Jio sim me data loan kaise le ,अगर अपने वह नही पढ़ा तो जरुर पढ़े | जिओ डाटा लोन कैसे ले |आज दुनिया में सबसे ज्यादा जियो यूज करने वाले लोग हैं|

आजकल ऑनलाइन काम इतना बढ़ गया है की मोबाइल में मोजूद डाटा से काम चल नहीं पाता और इसके लिए उन्हें  एक्स्ट्रा डाटा की जरुरत पड़ती ही पड़ती  है | पर अब चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि जियो कम्पनी ने अब Emergency data loan  देना शुरू कर दिया  है | Emergency data loan लेने के बाद इसे return कैसे करना है , इसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े |

Jio data loan kaise chukaye

Page Contents

MY JIO app kya hai | MY JIO एप क्या है

My Jio App, Reliance Jio का ही एक App है, जिसके द्वारा आप अपना मोबाइल  नंबर रिचार्ज कर सकते हैं, दैनिक डाटा बैलेंस और इंटरनेट स्पीड चैक कर सकते हैं, अपने Call, SMS और Data Plan डिटेल निकाल सकते हैं, और अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं। इसके अलावा आप माय जिओ अप्प से अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून भी सेट कर सकते हैं।

cropped-jio.jpg

ये भी जाने – Google pay loan apply online

Jio data loan kya hai | जियो डाटा लोन क्या है

जब आपका डेली डाटा पैक जो आपने जियो रिचार्ज द्वारा प्राप्त किया है वो समाप्त हो जाता है तो इसके लिए जियो सिम की कंपनी आपके जरुरत को पूरा करने के लिए आपको  Emergency Data loan प्रदान करती है|  इसे ही जियो डाटा लोन कहा जाता है | 

ये भी जाने – Yaari app kya hai | यारी एप क्या है : 2022

 यानि कि कंपनी आपको डाटा उधार में देती है और आप एक बार में अधिकतम एक बार में 5 GB डाटा लोन में ले सकते हैं |  1 GB के लिए हमे 15 रूपये देने पड़ते हैं | उस हिसाब से 5 Gb के लिए 75 रूपये देने पड़ेंगे | यह डाटा आप लोन में तो ले ही सकते हैं परन्तु आप चाहे बिना लोन के तो तुरंत उस वक़्त भी पेमेंट कर सकते हैं | एक बार जब आप अधिकतम लिमिट को पार कर जाते है तो आपको पहले पुराने लिए हुए लोन के पैसे चुकाने पड़ते हैं और फिर आप दुबारा से लोन लेना शुरू कर सकते हैं | 

jio data loan kaise chukaye
जिओ डाटा लोन कैसे चुकाए

आप इस लोन की लेन देन को My jio एप द्वारा आसनी से पूरा कर सकते हैं | यह Jio का अपना एप है जो इस सारी बातो का ध्यान रखता है| साथ ही आप इस एप द्वारा काफी चीज़े कर सकते हैं जैसे कि रिचार्ज करना, Jio Tunes सेट करना, jio फाइबर इत्यादि की जानकारी, गेम्स खेलना, डाटा पैक जीतना इत्यादि|

Jio data loan kaise chukaye | जिओ डाटा लोन कैसे चुकाए | how to pay jio loan data

जियो Emergency डाटा लोन लेने के बाद इसको return करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :-

how to pay jio loan data
how to pay jio loan data
  • MyJio ऐप खोलें और पेज के ऊपर बाईं ओर स्थित मेनू पर जाएं। (Open MyJio App and go to the menu on the top left of the page.)
  • मोबाइल सेवाओं के तहत ‘आपातकालीन डेटा वाउचर’ चुनें.(Select ‘Emergency Data Voucher’ under mobile services )
jio data loan kaise chukaye
jio data loan kaise chukaye
  • आपातकालीन डेटा वाउचर बैनर पर ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।(Click ‘Proceed’ on the Emergency Data Voucher banner.)
  • आपातकालीन डेटा वाउचर विकल्प के लिए ‘पे’ चुनें।(Select ‘Pay’ for the Emergency Data Voucher option.)
  • .आप उपयोग किए गए पैक (पैक) के खिलाफ बकाया राशि देखेंगे।(You will see the outstanding amount against utilized packs)
  • संसाधित करने के लिए किसी भी ऑनलाइन भुगतान विकल्प का चयन करें। (Select any online payment option to process.)
  • एक बार भुगतान सफल हो जाने पर, आप अपनी आपातकालीन डेटा वाउचर सुविधा का पुन: उपयोग कर सकते हैं | (Once payment is successful, you can reuse your Emergency Data Voucher facility.)

इस डाटा लोन में आपको वह सब सुविधा मिलती है जो आपको आपके Original पैक में मिलती है | और साथ ही आप इस डाटा लोन का उपयोग आपके रिचार्ज समाप्त होने के दिन तक कर सकते हैं | Jio Data Loan क्लेम करने के साथ ही तुरंत आपके फ़ोन इस लाभ को शुरु कर दिया जाता है | आप अपने रुके हुए काम , मूवीज, ऑफिस के काम, इत्यादि सभी कुछ तुरंत उसी वक़्त पुनः चालू कर सकते हैं |    

ये भी जाने – पेटीएम कैशबैक पॉइंट्स कैसे करे ? ( Updated 2022)

Conclusion(निष्कर्ष)

इस आर्टिकल के द्वारा हमने Jio data loan kaise chukaye/how to pay jio loan data  , कितना डाटा ले सकते हैं  इत्यादि इन सभी चीजों के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है। इसे अच्छे से  समझने के लिए पूरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़े। इस तरह की और भी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट www.hindijaankaari.com पर विजिट करें।

आशा है कि “Jio data loan kaise chukaye/how to pay jio loan data “ के लिए यह आर्टिकल आपको सही चीज़ों की जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगी। यदि आपके पास कोई अतिरिक्त सुझाव है, तो नीचे कमेंट सेक्शन में बेझिझक उल्लेख करें। साथ ही इसे दूसरों के साथ शेयर भी करें।

FAQ’s

Q.मैं जियो इमरजेंसी डेटा वाउचर सुविधा के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

उत्तर- आपातकालीन डेटा वाउचर पैक प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:-
 MyJio ऐप खोलें और पेज के ऊपर बाईं ओर मेनू में जाएं|
 मोबाइल सेवाओं के तहत ‘आपातकालीन डेटा वाउचर’ चुनें|
 आपातकालीन डेटा वाउचर बैनर पर ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें|
 ‘Get Emergency data loan ‘ का  विकल्प चुनें|
आपातकालीन वाउचर का लाभ पाने के लिए ‘‘Activate now’’ पर क्लिक करें|
आपातकालीन डेटा वाउचर लाभ सक्रिय  हो गया है।

Q.Jio Emergency डेटा वाउचर सुविधा का लाभ उठाने के लिए कौन पात्र है?

उत्तर- सभी Jio प्रीपेड स्मार्टफोन उपयोगकर्ता इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं

Q. क्या मेरा Jio Emergency डेटा वाउचर पैक मेरे बेस प्लान की वैधता/समाप्ति के बाद काम करेगा?

उत्तर- नहीं, Jio ‘इमरजेंसी डेटा वाउचर’ पैक आपके मुख्य प्लान की वैधता के भीतर ही  काम करता है।

Q. क्या मैं अपने ओटीटी ऐप्स का उपयोग जियो इमरजेंसी डेटा वाउचर सुविधा के साथ कर सकता हूं?

उत्तर- जी हां, Jio ‘इमरजेंसी डेटा वाउचर’ सुविधा आपको हाई स्पीड इंटरनेट डेटा प्रदान करती है, जिसका उपयोग ओटीटी ऐप्स सहित सभी डिजिटल एप्लिकेशन के लिए किया जा सकता है।

Q. क्या जियो इमरजेंसी डेटा वाउचर सुविधा के लिए आवेदन करते समय कोई अतिरिक्त शुल्क लागू होता है?

उत्तर- आपातकालीन डेटा वाउचर’ सुविधा का लाभ उठाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है।

Q. क्या मैं Jio आपातकालीन डेटा वाउचर सुविधा का उपयोग करने के बाद उसका पुन: उपयोग कर सकता हूँ?

उत्तर- हां, एक बार जब आप अपने वर्तमान ‘आपातकालीन डेटा वाउचर’ के लिए भुगतान कर देते हैं, तो आप दूसरे का   लाभ उठा सकते हैं।

Q. क्या इमरजेंसी डेटा वाउचर पैक अपने आप और तुरंत शुरू हो जाएगा?

उत्तर- हां, एक बार जब आप ‘आपातकालीन डेटा वाउचर’ पैक चुनते हैं, तो डेटा लाभ तुरंत शुरू हो जाएगा।

Q. मुझे आपातकालीन डेटा वाउचर पैक के लिए कब तक भुगतान करना होगा?

उत्तर- आपका समय पर डेटा वाउचर भुगतान सुनिश्चित करेगा कि आप भविष्य की आपात स्थिति के मामले में डेटा वाउचर पैक का लाभ उठा सकते हैं।

Q.क्या Jio Phone उपयोगकर्ता आपातकालीन डेटा वाउचर पैक का लाभ उठा सकते हैं?

उत्तर- यह सेवा फिलहाल केवल Jio स्मार्टफोन प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश की गई है।

Q. यदि मैं एक आपातकालीन डेटा वाउचर पैक के लिए आवेदन करता हूँ और डेटा कोटा का उपयोग नहीं करता हूँ तो क्या होगा?

उत्तर- आपका आपातकालीन डेटा वाउचर बेस प्लान की वैधता के साथ समाप्त हो जाएगा।

Leave a Reply