एजुकेशन लोन कैसे ले ! | Education loan kaise le !

एजुकेशन लोन|शिक्षा ऋण कैसे मिलेगा|शिक्षा ऋण योजना| education loan kaise le |एजुकेशन लोन कैसे मिलता है| एजुकेशन लोन कैसे प्राप्त करें |

दोस्तों आज हम  इस आर्टिकल के द्वारा एजुकेशन लोन क्या है, एजुकेशन लोन कैसे ले , इसके बारे में पूरी विस्तार से जानेंगे।  इसके लिए किन किन चीज़ों की आवश्यकता है, लोन कैसे मिलेगा, योग्यता क्या है, इत्यादि इन सभी चीजों के बारे में आर्टिकल पर पूरी जानकारी होगी। इसे अच्छे से समझने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

education loan kaise le

👉आज के युग में उच्च शिक्षा का खर्च उठा पाना आसान नहीं होता है। ऐसे में आपके पास स्कॉलरशिप या स्टूडेंट लोन लेने का ऑप्शन आता है। अगर आप कोई भी पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इससे संबंधित सभी जानकारी हासिल करना जरूरी है।

एजुकेशन लोन क्या है? | Education loan kya hai?

उच्च शिक्षा के लिए किसी बैंक या निजी संस्थान से जो लोन लिया जाता है, उसे स्टूडेंट लोन (Student Loan) या एजुकेशन लोन (Education Loan) कहा जाता है। इस लोन को प्राप्त कर कोई भी छात्र अपनी उच्च शिक्षा हासिल कर सकता है। अगर आप विदेश मे पढ़ाई करना चाहते हैं तो भी किसी भी बैंक के टर्म्स और कंडिशंस का पालन कर इसके लिए आसानी से लोन ले सकते हैं और अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। सभी बैंकों के दर और ब्याज भिन्न भिन्न प्रकार के होते हैं। उन सभी टर्म्स एंड कंडीशन को फॉलो करते हुए आप एजुकेशन लोन आसानी से ले सकते हैं।

इस समय तमाम कॉलेजों में भिन्न – भिन्न प्रकार की कोर्स में दाखिला चल रहा है। लोग तमाम प्रोफेशनल्स कोर्स में एडमिशन ले रहे हैं। परंतु सभी प्रकार के वर्ग के लोगों के लिए यह संभव नहीं हो पा रहा है। क्योंकि आज जो फीस पढ़ाई के लिए लगती है उस फीस को चुका पाना सभी के बस की बात नहीं होती है।

उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए बहुत सारी मुश्किलें छात्रों के सामने आ जाते हैं। और उसमे से पैसे की समस्या कॉमन है। कई बार लोगों को अपने जमीन जायदाद तक बेचने पड़ जाते हैं। परंतु दोस्तों अब आप उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन का सहारा ले सकते हैं और अपनिनपधाई आसानी से पूरी कर सकते हैं। और जॉब लगने के बाद आप इसे आसानी से चुका सकते हैं।

यह लोन आप बाहरवीं, ग्रेडुएशन, पोस्ट ग्रेडुएशन, डिप्लोमा, डॉक्टर, इंजिनियर, सीए, मेडिकल, पीएचडी आदि की पढाई के लिए ले सकते है व आपको विदेश में पढाई करनी है तो इसके लिए भी आपको बैंक से लोन मिल सकता है।

एजुकेशन लोन कौन प्राप्त कर सकता है? | Education loan kon prapt kar sakta hai?

कोई भी बैंक या प्राइवेट संस्था किसी भी व्यक्ति को लोन देने से पहले लोन वापसी के बारे में सोचती हैं। वह चाहती है की उसका दिया हुआ लोन उसे सूद और ब्याज समेत वापस मिल जाए। साधारण भाषा में कहें तो आमतौर पर उन व्यक्तियों को बैंकों और संस्थानो द्वारा लोन प्रदान किया जाता है, जो व्यक्ति लोन वापसी की क्षमता रखते हैं।

एजुकेशन लोन कैसे ले

पर छात्रों के कैसे आप जॉब लगने के बाद इसे चुका सकते हैं। परंतु Education Loan को लेने के लिए हमें किसी की गारंटी की जरूरत पड़ती है। इसे गारंटर कहा जाता है। यह कोई भी हो सकता है। आपके माता,पिता, कोई दोस्त, रिश्तेदार या अभिभावक भी हो सकते हैं। उसके बाद ही आगे अप्रूव दिया जाता है।

एजुकेशन लोन लेने के लिए दस्तावेज | Education loan lene ke lie dastawej

  • Age proof(एज प्रूफ)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मार्कशीट
  • बैंक पासबुक
  • ID प्रूफ
  • Address proof(एड्रेस प्रूफ)
  • Course Details(कोर्स डिटेल्स)
  • विद्यार्थी का पैन कार्ड और आधार कार्ड(Pan card &  Aadhar card)
  • अभिभावक का पैन कार्ड और आधार कार्ड (Pan card & Aadhar card)
  • अभिभावक की इनकम का प्रूफ(Income proof)

एजुकेशन लोन लेते समय इन सारी डॉक्यूमेंट्स को अपने पास रखें।  इन दस्तावेजों के अतिरिक्त कुछ और भी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत आपको पड़ सकती हैं। बैंक बदलने के हिसाब से कुछ डॉक्यूमेंट्स ज्यादा काम भी हो सकते हैं।

स्टूडेंट लोन कितनी तरह के होते हैं?  |Student loan kitne tarah ke hote hai?

आमतौर पर भारत में 4 तरह के स्टूडेंट लोन होते हैं:-

  • करियर एजुकेशन लोन (Career Education Loan):– जब कोई स्टूडेंट किसी सरकारी कॉलेज या संस्थान से पढ़ाई करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो वह करियर एजुकेशन लोन ले सकता है।
  • प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन (Professional Graduate Student Loan):– ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर आप आगे की पढ़ाई भी रखना चाहते हैं तो इसके लिए प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन लिया जा सकता है।
  • पेरेंट्स लोन (Parents Loan):– जब गार्जियन अपने बच्चे की पढ़ाई पूरी करने के लिए किसी बैंक या संस्थान से लोन लेते हैं तो उसे पेरेंट्स लोन कहा जाता है।
  • अंडरग्रेजुएट लोन (Undergraduate Loan):– स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई देश-विदेश में करने के लिए अंडरग्रेजुएट लोन लिया जाता है। 

एजुकेशन लोन कैसे लें?| Education loan kaise le?

स्टूडेंट लोन लेने के लिए नीचे दी गई निम्न बातों का पालन करें:-

  • सबसे पहले बैंक या संस्थान का चयन करें।
  • फिर स्टूडेंट लोन के बारे में सारी जानकारी हासिल कर लें।
  • बैंक द्वारा दिए जा रहे इंटरेस्ट रेट्स को अच्छी तरह से समझ लें।
  • बैंक द्वारा बताए जा रहे सभी नियमों का पालन करें।
  • जब बैंक और आप, दोनों निश्चिंत हो जाएं, तब लोन के लिए अप्लाई करें।

एजुकेशन लोन के फायदें | Education loan ke faide

Education loan लेने के निम्नलिखित फायदे हैं :-

  • किसी अन्य लोन की तुलना में स्टूडेंट लोन/ एजुकेशन लोन किसी भी बैंक से आसानी से लिया जा सकता है।
  • इस लोन की मदद से कोई भी छात्र अपने उच्च स्तर की पढ़ाई, अपने डिग्री हासिल कर सकता है। ज्यादातर बच्चो को इसकी जरूरत पड़ती है।
  • समय पर लोन का रीपेमेंट करने पर क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है, जिससे भविष्य में लोन लेना आसान हो जाता है। 
  • लोन की राशि को लौटाने के लिए काफी समय मिल जाता है।
  • बाकि अन्य लोन के मुकाबले इस लोन पर इंटरेस्ट रेट्स कम होते हैं।

एजुकेशन लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस | Education loan ke lie processing fees

एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट

हर व्यक्ति को लोन लेंस पहले प्रोसेसिंग फीस के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। लोन बहुत प्रकार के होते हैं एवं सभी में कुछ न कुछ प्रोसेसिंग फीस लगता है परंतु अगर आप एजुकेशन लोन की बात करते हैं तो ज्यादातर बैंको में किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है। और किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस न होने स्टूडेंट इसे आसानी से ले सकते है और अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

एजुकेशन लोन के लिए गारंटर की कितनी आवश्यकता

आमतौर पर सभी बैंकों द्वारा किसी भी प्रकार की लोन प्रदान करते समय किसी गारंटी या सिक्योरिटी की मांग की जाती है। लेकिन जब बात एजुकेशन लोन की आती है तो इसमें थोड़ी छूट दी जाती है। Education Loan में लगभग 4 लाख रुपए तक किसी गारंटर या सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन यदि आप इससे अधिक का लोन लेना चाहते हैं, तो बैंक के नियमों के अनुसार आपको सिक्योरिटी या गारंटर की आवश्यकता पड़ सकती है। 

एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट | Education loan interest rate

सामान्यत: बैंको, संस्थानों द्वारा प्रदान किए जा रहे एजुकेशन लोन पर अन्य लोन की तुलना में ब्याज दर काफी कम होती है। साथ ही बैंक लड़कियों के लिए ब्याज दर में काफी डिस्काउंट भी प्रदान करती हैं। इसलिए लोन प्राप्त करने से पहले पूरी विस्तार से जानकारी हासिल कर लें। ताकि बाद में इस बात की झिझक न को की पैसा ज्यादा चुकाना पड़ रहा है इत्यादि। लोन लेने से पहले ही ब्याज, लोन वापसी की प्रक्रिया , समय सीमा इत्यादि चीज़ों के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लें। इससे बाद में आपको सहूलियत होगी। बैंक बदलने के साथ साथ इंटरेस्ट रेट में बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। 

Conclusion( निष्कर्ष)

इस आर्टिकल के द्वारा हमने Education loan kaise len,इसके लिए क्या क्या चीजों की जरूरत पड़ती है, क्या प्रोसेस है इत्यादि सभी चीजों के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है। इसे अच्छे से  समझने के लिए पूरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़े। इस तरह की और भी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट www.hindijaankaari.com  पर विजिट करें।

आशा है कि Education loan’ के लिए यह आर्टिकल आपको उच्च शिक्षा की शुरुवात करने में मदद करेगी। यदि आपके पास कोई अतिरिक्त सुझाव है, तो नीचे कमेंट सेक्शन में बेझिझक उल्लेख करें। साथ ही इसे दूसरों के साथ शेयर भी करें।

FAQ

Q. एजुकेशन लोन का प्रोसेस क्या है?

अगर आप 7.50 लाख रुपये तक का लोन ले रहे हैं, तो आपको 7.97% से 10.20% तक की इंटरेस्ट रेट का भुगतान करना होगा। आप बैंक से कुल 35 लाख INR के लोन की उम्मीद कर सकते हैं।

Q. 10वीं की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है?

स्किल लोन की लिमिट की बात करे तो आपको कम से कम 50000 हजार रूपये लेने होंगे वही ज्यादा से ज्यादा लेना चाहे तो 1.50 रूपये तक स्किल लोन ले सकते है यह अलग अलग शर्तो के साथ बैंक आपको लोन देता है।

Q.कौनसी बैंक से educational loan लेना सही है government या private ?

आप government या private दोनों में से किसी भी बैंक से loan ले सकते है, यह निर्भर करता है आपको कितना लोन चाहिए और किस Interest Rate पर चाहिए। जो condition को full fill करती हो आप उस बैंक से loan ले सकते हैं।

Q. Educational loan के लिए interest rate क्या है?

हर बैंक की interest rate अलग-अलग है जैसे PNB की 9.45-11%, SBI की 10.50%(0.50% less for girls), BOI की 10.90%, HDFC की 14%आदि है

और भी पढ़े –

Memechat app क्या है? | मीम चैट क्या है? | What is Memechat?

Jio mart se recharge kaise kare | जिओ मार्ट से रिचार्ज कैसे करे

अपना एप में जॉब कैसे पाएं ? | Apna app me job kaise paye ?

Ekart logistics franchise kaise le? इकार्ट लोजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ?

Leave a Reply