Who got evicted from bigg boss ott today |Who is safe this week in nominations |Bigg boss OTT 2 live

कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?|क्या अविनाश इस हफ्ते एलिमिनेट हो गए?

घर में टास्क के बारे में क्या हुआ, इसका खुलासा अभी मेकर्स ने नहीं किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जिया शंकर, जद हदीद, अविनाश सचदेव, और मनीषा रानी को नॉमिनेट किया गया है। इसमें उन्होंने फुकरा को बचाया और अभिषेक को नॉमिनेट कर दिया। चारों नॉमिनेटेड में से कौन फिनाले वीक में एंट्री करेगा, यह आने वाला समय बताएगा।

इन चारों को पहुंचने वाले पहले चार दावेदार बेबिका, अभिषेक, पूजा और एल्विश अब फिनाले वीक में एग्जिट कर गए हैं। लाइव फीड में जद हदीद भी भड़के दिखाई दे रहे हैं। उनके इस बर्ताव से ऐसा लग रहा है कि किसी अपने ने उन्हें धोखा दिया है, लेकिन इसकी सच्चाई अभी तक सामने नहीं आई है।लेकिन सोशल मीडिया पर जो अलग-अलग पोर्टल्स हैं, और सूत्रों की माने तो इस हफ्ते जेद जिया अविनाश और मनीषा में जेद घर से बेघर होंगे।

जैद बाहर से आया है और उसका fan following भी इंडिया में नहीं है। जिसके कारण वोटिंग में हमेशा उसको कम वोट मिलते हैं। उसका गेम भी बहुत अच्छा नहीं लग रहा है क्योंकि वह हिंदी समझ नहीं पता है। उसका सारा conversation English में होता है जिससे लोगों उससे relate नहीं कर पाते हैं। उसको समझ ही नहीं आता है कि घर में क्या चल रहा है क्योंकि घर वाले सब आपस में हिंदी में बात करते हैं और jad को ज्यादा हिंदी समझ में नहीं आती।और जब से अविनाश और elvish का लड़ाई हुआ है तब से लोग अविनाश को hate कर रहे हैं। जिसके कारण उसे आए दिन social media पे hate सुनना पड़ता है।ऐसे तो अविनाश अच्छा खेल रहा है। अपने मुद्दों पर बोलता है लड़ता है। लेकिन लोग उसे देखकर ज्यादा irritate हो जाते हैं।

घर में जेद का गेम पहले से ही weak लग रहा था पिछला हफ्ता वो nominate ना होने के कारण बच गए थे,अक्सर घर में जद का कोई मुद्दा नहीं होता है वो बस केवल दूसरे के मुद्दे में ही बोलते हैं उनका कोइ अपना मुद्दा नहीं रहता है | इस हफ्ते nomination में मनीषा और जिया safe है|आज लोग अविनाश को एक विलन की तरह देख रहे हैं।मनीषा, अभिषेक और एल्विस के साथ रहती है। इससे उसको वोटिंग में बहुत मदद मिलती है। एल्विस और अभिषेक के फैन भी उसको वोट करते हैं जिसके कारण हुआ है आज वोटिंग में टॉप पर चल रही है।जिया गेम में आगे बढ़ने के लिए इस हफ्ते अभिषेक और एल्विस का यूज करती हुई नजर आ रही है।जिया ने अब बेबीका पूजा भट्ट और अविनाश का साथ छोड़ दिया। वह भी अंतिम सप्ताह में क्योंकि उसको पता है कि अभिषेक और एल्विस की fan following काफी तगड़ी है। इन लोगों के साथ रहने से उसको वोटिंग में मदद मिलेगी।

मनीषा का गेम भी लोगों को पसंद आ रहा है। लेकिन मेकर्स उसको बार-बार एक ही बात बोलकर डिफेम करते रहते हैं |लोगों को मनीषा की चुलबुली कैरेक्टर पसंद आ रहा है |

Leave a Reply